आपके पर्स में जरूर होने चाहिए ये मल्टी टॉस्किंग मेकअप प्रोडक्ट - Multitasking Makeup Products In Hindi

अक्सर सुबह के वक्त हमें जब भी कहीं जाना होता है तो हम जल्दी  बाजी में अपने साथ कई सारी चीजें रखना
भूल जाते हैं। क्योंकि सुबह के वक्त हमारे पास काफी सारे काम होते हैं जिनमें हर एक चीज का ध्यान रखना
मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही कुछ होता है मेकअप प्रोडक्ट के साथ। हम अक्सर चेहरे  के लिए अलग-अलग
मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन हम उसे अपने पर्स में रखना भूल जाते हैं और फिर बाद में हमें
कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन सोचिए की अगर आपकी सभी परेशानियों का
सिर्फ एक ही हल मिल जाए तो? मतलब कि अलग-अलग प्रोडक्ट के बजाए सिर्फ एक ही प्रोडक्ट से आपका
मेकअप हो जाए तो लाइफ कितनी आसान हो जाए न। लेकिन आप सोच रही होंगी कि ऐसा संभव कैसे हो
सकता है। अगर आप ऐसा सोच रही हैं तो आप पूरी तरह से गलत हैं। जी हां, क्योंकि आप अलग-अलग तरह
के मेकअप प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के बजाय सिर्फ एक ही मेकअप प्रोडक्ट से अपना पूरा मेकअप कर
सकती हैं वो भी बेहद ही कम समय में । तो चलिए बिना देरी किए आपको बताते हैं कि वो कौन-कौन से प्रोडक्ट हैं जो मल्टी टास्किंग का काम करते हैं।


Multitasking-Makeup-Products-in-Hindi

वैसलीन


बचपन से ही हम सबने अपने फटे होठ और रूखी त्वचा के लिए वैसलीन (vaseline)  का तो इस्तेमाल
किया ही है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप वैसलीन को अपने मेकअप के लिए भी इस्तेमाल कर
सकते हैं। आप इससे अपने होठों को मुलायम बनाने के और चीक्स को हाईलाइट करने का भी काम कर
सकती हैं।लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होठों पर थोड़ी सी वैसलीन लगाएं और अपने गालों को हाइलाइट (highlighter)करने के लिए उंगलियों की मदद से थोड़ा सा वैसलीन लगाइये। ये आपकी त्वचा को खराब होने से भी बचाता है।


बीबी क्रीम

चेहरे पर अलग से कंसीलर और फाउंडेशन लगाने से बेहतर है कि आप बीबी क्रीम(BB Cream) लगाइये।
इससे आपके चेहरे के दाग भी छिप जाएंगे और चेहरे पर ग्लो भी आएगा। इसे आप अपनी उंगली  की मदद
से अपने पूरे चेहरे पर लगाकर ब्रश से ब्लैंड करें। इसके बाद आपको किसी भी तरह की कोई क्रीम लगाने
की जरूरत नहीं पड़ेगी।


बेबी पाउडर


अगर आपके चेहरा का  निखार गायब हो चुका है तो आप अपने पास बेबी पाउडर जरूर रखें। क्योंकि इसको
लगाने से आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आ जाएगा। साथ ही बेबी पाउडर की मदद से आप बालों से ऑयल भी
हटा सकती हैं। इसके लिए अपने बालों की रूट्स में हल्का सा पाउडर लगाएं और उसे डस्ट कर दें।


लिप लाइनर


आप लिप लाइनर अपने होठों के साथ-साथ अपने आंखों के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप
अलग-अलग कलर के लिपलाइनर (Lip Liner) का इस्तेमाल करें। इसी के साथ आप चाहें तो इसे आई शैडो
की तरह भी अपनी आंखों पर भी अप्लाई कर सकती हैं। ये आपकी आंख और होठ दोनों को सुंदर बनाएगा।


परफ्यूम भी है जरूरी

आधा दिन बीतते ही फ्रेशनेस खत्म होने लगती है। ऐसे में खुद को फ्रेश रखने के लिए आप अपने पर्स में परफ्यूम
रखना बिलकुल भी न भूलें। साथ ही अगर आपके बाल काफी गंदे हो गएं है तो ब्रश पर हल्का सा परफ्यूम लगाकर
अपने बालों पर लगाएं। इससे बालों से अच्छी खूश्बू आएगी और बाल फ्रेश भी दिखेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

अपनाएं ये हेयर कट्स और पाएं न्यू लुक - Short Haircuts For Women

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi

पीपल के पत्ते के फायदे औषधीय गुण और उपयोग -