क्या आपको पता हैं धनिया के इन बेहतरीन फायदों के बारे में - Corianders Benefits In Hindi
खाने का स्वाद दोगुना बढ़ाने में धनिया की पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी हरी-हरी ताजा पत्तियां
शरीर के लिए बेहद ही फायदेमंद होती है। न सिर्फ शरीर बल्कि ये आपकी त्वचा और बालों के लिए भी किसी
वरदान से कम नहीं है। अगर आप रोजाना इन पत्तियों से बने फेस पैक या हेयर पैक का इस्तेमाल करती हैं
तो जल्द ही आपके बालों से और त्वचा से जुड़ी हर तरह की परेशानी गायब हो जाएगी। लेकिन अगर अभी
तक आपने धनिया की पत्तियों को सिर्फ खाने के लिए ही इस्तेमाल किया है तो कोई बात नहीं। आप हमारा
ये आर्टिकल पढ़ कर जान सकती हैं कि हेयर और स्किन के लिए आप किस तरह से धनियां की पत्तियों का
इस्तेमाल कर सकती हैं। धनिया की पत्तियों की सबसे खास बात तो ये है कि इसको इस्तेमाल करने से
आपको किसी भी तरह का कोई स्किन इंफेक्शन (Skin Infection) नहीं होगा। तो चलिए फिर बिना देरी
किए जानते हैं धनिया की पत्तियों के फायदे के बारे में Corianders Benefits In Hindi
पिंपल मिटाने के लिए लगाएं धनिया का फेस पैक
अगर आप चेहरे के जिद्दी पिंपल (pimples) को हटाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर
चुकी हैं और फिर भी आपके पिंपल गायब नहीं हुए हैं। तो आप इस बार धनिया से बना फेस पैक ट्राई कीजिए।
इस पैक का इस्तेमाल करने से जल्द ही आपकी त्वचा के सारे पिंपल गायब हो जाएंगे। इसका पेस्ट बनाने से
पहले धनिया की पत्तियों को अच्छे से साफ कर लें और फिर उसे पीस लें। अब इसमें थोड़ा सा हल्दी पाउडर
डालकर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर करीब 25 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर चेहरे को नॉर्मल
पानी से धो लें। आप ऐसा हफ्ते में एक से दो बार कर सकती हैं। ये आपके मुहांसों (acne) को गायब करने
में मदद करेगा।
बालों पर लगाएं धनिया का जूस
अगर आपके बाल काफी ज्यादा झड़ रहे हैं तो आपको धनिया से बना हेयर मास्क (coriander hair mask)
जरूर ट्राई करना चाहिए। इसको इस्तेमाल करने से जल्द ही आपके बाल झड़ने बंद हो जाएंगे। इसके लिए
आपको चाहिए ताजा धनिया की पत्तियां। इसको मिक्सी में डालकर अच्छे से पीस लें, लेकिन ध्यान रहे कि
पेस्ट थोड़ा गाढ़ा बनाएं। अब इस पेस्ट को अपने बालों में लगाकर करीब 25 मिनट तक छोड़ दें।अब नॉर्मल
पानी से अपने बालों को अच्छी तरह से वॉश कर लें। इस पेस्ट का लगातार इस्तेमाल करने से आपके बाल
स्ट्रेट भी हो जाएंगे।
रंग निखारने के लिए
अगर तेज धूप के कारण आपकी स्किन पर काफी टेनिंग हो गई है तो आप धनिया से बने फेस पैक को ट्राई
कीजिए। ये आपकी टेनिंग को दूर करने के साथ-साथ आपकी त्वचा पर निखार लाने का भी काम करता है।
इसके लिए आपको चाहिए धनिया की पत्तियां, टमाटर का रस और नींबू का रस। अब तीनों ही चीजों को
अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को लगाकर करीब 25 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर
चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। आप ऐसा हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकती हैं। एक से दो बार करने पर ही
आपको फर्क नजर आने लगेगा। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप इस पेस्ट में थोड़ा सा शहद भी मिला
सकती हैं।

Comments
Post a Comment