चाहिए फेस पर इंस्टेंट ग्लो तो ट्राई कीजिए ये होममेड फेस पैक - Face Pack For Instant Glow In Hindi
अक्सर जब भी हमें किसी फंक्शन या शादी में जाना होता है तो हम खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए पार्लर
से मेकअप करा लेते हैं जिसका असर बस कुछ ही घंटों तक रहता है। ऐसे में जरूरत है कि आप अपने चेहरे
पर कुछ ऐसा लगाएं जिसका असर लंबे समय तक बना रहे और आपकी स्किन ग्लो करें। लेकिन अब आप
सोच रही होंगी कि मेकअप के अलावा ऐसा क्या हो सकता है जिससे लंबे समय तक आप बेहद खूबसूरत
नजर आ सकती हैं। तो आपको इतना सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम है न आपकी इन बातों का
जवाब देने के लिए।
हम आपको बताएंगे कुछ ऐसा नेचुरल तरीका जिससे आप हर वक्त दमकती हुई नजर आएंगी। तो अब
सस्पेंस को हटाते हैं और आपको बताते हैं कि आखिर वो क्या चीज है जिससे आप बेहद ही खूबसूरत नजर
आने वाली है। बता दें कि वो कुछ और नहीं बल्कि फेस पैक है ग्लोइंग स्किन के लिए। हम दावा करते हैं कि
इन फेस पैक को लगाने के बाद आपकी स्किन काफी ग्लोइंग(Homemade Natural Face Packs in Hindi)
नजर आएगी वो भी सिर्फ कुछ ही मिनटों में
बेसन, हल्दी और दूध
सुंदर और दमकती त्वचा की चाहत है तो आज बल्कि अभी तुरंत आप इस फेक पैक का इस्तेमाल करिए।
क्योंकि इसको लगाने के बाद आपको मिलेगा इंस्टेंट ग्लो (Instant Glow) । इसके लिए 2 चम्मच बेसन में
आधा चम्मच हल्दी और 2 चम्मच दूध डालकर अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर
लगाकर करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें फिर चेहरे को हल्का गर्म पानी से धो लें। आप ऐसा हफ्ते में 2
बार कर सकती हैं।
पपीता और शहद
अगर आपको चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो चाहिए तो पपीता और शहद से बना ये फेस पैक आपके लिए बेस्ट
साबित हो सकता है। इसके लिए आप पपीता को मैश करके उसमें थोड़ा सा शहद डाल दें। अब इसे
अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करके करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब चेहरे को
नॉर्मल पानी से धो लें। इस फेस पैक (Face Pack) का एक बार इस्तेमाल करने पर ही आपको फर्क
नजर आने लगेगा।
चंदन का पाउडर, दूध और शहद
अगर आपके चेहरे पर थोड़े बहुत दाग-धब्बे हैं तो आपको ये फेस पैक जरूर लगाना चाहिए। इससे
आपका चेहरा कुछ ही दिनों में पूरी तरह से बेदाग नजर आएगा। इसके लिए आपको चाहिए 2 चम्मच
चंदन का पाउडर, एक चम्मच दूध और एक चम्मच शहद। तीनों ही चीजों को मिलाकर अच्छा सा पेस्ट
तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें फिर चेहरे को
नॉर्मल पानी से धो लें। आप ऐसा हफ्ते में एक बार कर सकती हैं।
केला और दही
चमकती और बेदाग त्वचा पाने का सपना आपका केला और दही पूरा करेगा। जी हां, केला और दही से
बना ये फेस पैक बस कुछ ही मिनट में आपका चेहरा ग्लोइंग बना देगा। इसके लिए आपको चाहिए मैश
केला और दही। दोनों को अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे पर लगाकर हल्के-हल्के हाथों से मसाज करें
और फिर इसे कम से कम 15 मिनट तक ऐसे ही चेहरे पर छोड़ दें और फिर चेहरे को हल्के गर्म पानी
से धो दें।

Comments
Post a Comment