जानिए घर पर हेयर स्पा करने के तरीका - How To Do Hair Spa At Home In Hindi

स्किन की तरह ही बालों को भी काफी देखभाल की जरूरत होती है। जिससे बाल सॉफ्ट और सिल्की बने रहे।
हमें बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए भी और उन्हें चमकदार बनाने के लिए हर महीने कम से कम दो बार हेयर
स्पा (Hair Spa)  जरूर कराना चाहिए। इससे आपके बाल काफी बेहतर हो जाएंगे। लेकिन अगर आप पार्लर
जाकर रुपये नहीं खर्च करना चाहती हैं तो आप घर पर ही खुद से अपना हेयर स्पा कर सकती हैं वो भी बड़े ही
आराम से। लेकिन अगर आपको हेयर स्पा करना नहीं आता तो घबराने की कोई बात नहीं है।क्योंकि हम
आपको बताने जा रहे हैं घर पर हेयर स्पा करने के बेहतरीन तरीकों के बारे में। तो चलिए जानते हैं हेयर स्पा
करने के टिप्स Benefits of Hair Spa In Hindi
How-To-Do-Hair-Spa-At-Home-In-Hindi

ऑयल से मालिश करें

सबसे पहले आप कोई अच्छा सा हेयर ऑयल(Hair Oil)  लें जो आपके बालों के लिए सही हो। अब हेयर
ऑयल को हल्का सा गर्म करके अपने बालों में लगाएं और अच्छे से मालिश करें। उंगलियों से प्रेशर देते
हुए रूट्स पर अच्छे से मसाज करें। ऐसा करीब 15 से 20 मिनट तक करें।

स्टीम दें
मालिश करने के बाद बालों को भांप (steam) दें। इसके लिए आप टॉवल को गर्म पानी में डिप करके अपने
बालों में रैप कर सकती हैं। ऐसा कम से कम 2 से 3 बार करें। इस दौरान ध्यान दें कि आपके बाल पूरी तरह
से कवर हों। ऐसा करने पर ऑयल आपके रूट्स तक पहुंचेगा जिससे तेजी से हेयर ग्रोथ भी होगा और बाल
मुलायम भी बनेंगे।

शैम्पू और कंडीशनर

स्टीम देने के बाद बालों पर अच्छा शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करिए। बालों में कंडीशनर कम से कम
5 से 7 मिनट तक लगाएं जिससे बाल लंबे समय तक मुलायम बने रहे। साथ ही बालों में डाइरेक्ट शैम्पू न
लगाएं बल्कि शैम्पू को थोड़े से पानी में घोलकर फिर अपने बालों में लगाएं जिससे बाल रूखे न होने पाए।

हेयर मास्क

शैम्पू और कंडीशनर लगाने के बाद बारी है हेयर मास्क की। आप बाजार से खरीद कर भी अपने बालों में
हेयर मास्क लगा सकती हैं। हम आपको बता रहे हैं कुछ बेहतरीन होममेड हेयर मास्क के बारे में-

पपीता और दही

पपीता जितना स्किन के लिए फायदेमंद होता है उतना ही बालों के लिए भी अच्छा होता है। इसके लिए आप
पपीता को अच्छे से मैश करके उसमें थोड़ा सा दही डालकर मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने बालों में
लगाकर शॉवर कैप से बालों को कवर कर लें। करीब 30 मिनट बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो दें। ऐसा
करने पर आपके बाल काफी मुलायम और सिल्की हो जाएंगे। आप ऐसा हफ्ते में एक बार कर सकती हैं।

दही और नींबू

अगर आपके बालों में काफी डैंड्रफ है तो आप अपने अपने बालों में दही और नींबू लगाइये। इसके लिए
आप थोड़ा सा दही लेकर उसमें नींबू का रस मिलाएं। अब इसे अपने बालों में लगाकर करीब 30 मिनट
के लिए छोड़ दें और फिर बालों को नॉर्मल पानी से धो दें। ऐसा आप हर हफ्ते कर सकती हैं। इससे बालों
से रूसी गायब हो जाएगी।

Comments

  1. हेयर स्पा करने का तरीका बहुत आसान होता हैं इसमें सबसे पहले मसाज होती हैं उसके बाद स्टीमिंग, शैम्पू, कंडीशनिंग और हेयर स्पा। पूरी जानकारी जानने के लिए क्लिक करें - हेयर स्पा करने का तरीका

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

अपनाएं ये हेयर कट्स और पाएं न्यू लुक - Short Haircuts For Women

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi

पीपल के पत्ते के फायदे औषधीय गुण और उपयोग -