कहीं आप भी अनजाने में इन हार्मफुल हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल तो नहीं कर रही - Harmful Hair Products In Hindi
बदलते दौर के साथ बदलना अच्छा होता है। लेकिन बदलते फैशन ट्रेंड को आजमाना कभी-कभी आपके लिए हानिकारक भी साबित हो सकता है। हम यहां बात कर रहे हैं आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगाने वाले आपके
काले घने बालों की। हम अक्सर बाजार से कुछ ऐसी हेयर प्रोडक्ट्स खरीद लाते हैं जोकि हमारे बालों को खूब
सूरत बनाने के बजाए और भी ज्यादा खराब कर देते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप अपने बालों से जुड़े प्रोडक्ट
खरीदते समय थोड़ा ध्यान दें। उन प्रोडक्ट्स को खरीदने से बचे जिससे आपके बालों को नुकसान पहुंच रहा है।
हमें पता है कि अब आप सोच रही होंगी कि हम आखिर ये पता कैसे करें कि कौन सा हेयर प्रोडक्ट हमारे बालों
के लिए सही नहीं है? तो आपके इस सवाल का भी जवाब है हमारे पास जोकि आपको हमारा ये पूरा आर्टिकल
पढ़ने पर मिलेगा। इस आर्टिकल को पढ़िए और जानिए कि किस हेयर प्रोडक्ट Harmful Hair Products In
पैराबिन पर ध्यान देना है जरूरी
अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल यूं ही हमेशा खूबसूरत और घने बने रहे तो आपको पैराबिन (Paraben) पर
खास ध्यान देना होगा। आपको उन प्रोडक्ट्स का चुनाव बिलकुल भी नहीं करना है जिसमें पैराबिन की मात्रा हो।
क्योंकि ये न तो आपकी त्वचा के लिए और न ही ये आपके बालों के लिए अच्छा है। इसलिए किसी भी तरह का
हेयर प्रोडक्ट (Hair Products) खरीदते समय ये जरूर पढ़ ले कि कहीं उसमें पैराबिन तो नहीं और अगर है तो
आप उसे बिलकुल भी न खरीदें।
सिलिकॉन भी है डेंजरस
जी हां, सिलिकॉन भी आपके बालों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि सिलिकॉन (Silicon) बालों को
चमक देने का काम करता है। दरअसल ये बालों पर एक परत चढ़ाता है जिससे बाल शाइनी लगते हैं लेकिन इसको लगाने के बाद बालों में कंडीशनर का तत्व नहीं पहुंच पाता है। जिससे बाल कुछ समय बाद डैमेज होने लगते हैं।
शैम्पू खरीदते समय बरतें सावधानी
हम अक्सर मार्केट में जाकर उस शैम्पू को खरीद लेते हैं जिसकी तारीफ या तो हमने किसी के मुंह से सुनी होती है
या फिर उसके बॉक्स को देखकर। लेकिन मैडम आपको बता दें कि एक ही प्रोडक्ट हर किसी को सूट नहीं करता
है। इसलिए अपना शैम्पू भी अपने बालों की कंडीशन को देखते हुए ही खरीदें जिसे आपके बालों को किसी भी तरह
का कोई नुकसान न पहुंच सके। साथ ही कैमिकल युक्त शैम्पू का ही चुनाव करें।
स्ट्रेटनर से भी रहें दूर
माना कि बालों को स्ट्रेट करने के बाद आप बेहद ही खूबसूरत नजर आती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर
आप लगातार स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करती हैं तो कुछ ही दिनों में आपकी ये खूबसूरती गायब होने वाली है। क्योंकि
इससे आपके बाल काफी डैमेज हो रहे हैं जिससे आपके बाल कुछ समय बाद झड़ना शुरू हो जाएंगे। लगातार
बालों को हीट देने से बाल डैमेज(Damage Hair) होते हैं।
एल्कोहल बेस्ड प्रोडक्ट को भी रखें खुद से दूर
एल्कोहल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से भी आपके बाल खराब हो सकते हैं। इसलिए जितना हो सके आप
इससे दूर ही रहें जिससे आपके बाल के खराब होने के चांसेज काफी कम हो जाएं।

Comments
Post a Comment