जानिए सुर्ख गुलाबी होंठ पाने का बेहतरीन घरेलू नुस्खा - Home Remedies For Dark Lips In Hindi

हम सभी की चाहत होती है कि हमारी भी लंबे काले बाल, काली आंखें और सुर्ख गुलाबी होंठ हो। लेकिन जैसा हम
सोचते हैं वैसा हमें मिल कहां पाता है। अधिकतर लोग अपने होंठों की सुंदरता बरकरार रखने के लिए लिपस्टिक का
इस्तेमाल करते हैं। लेकिन लिप्सटिक उतारने के बाद आपको फिर से अपना काले रंग के होंठ देखना पसंद नहीं होता
अगर आप भी इन बातों को सुनकर अपने काले होंठ को लेकर टेंशन में आ गईं हैं तो आपको टेंशन लेने की जरा भी
जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपकी इस समस्या का समाधान आपके लिए लेकर आए हैं। जी हां, हमने अपने इस
आर्टिकल में आपको वो सारे घरेलू नुस्खे बताएं हैं जोकि आपके काले होंठों को दोबारा से गुलाबी बनाने में मदद करेंगे।
तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं कि कैसे आप भी पा सकती हैं सुर्ख गुलाबी होंठ Home Remedies for Dark Lips in Hindi
Home-Remedies-for-Dark-Lips-in-Hindi



हफ्ते में एक बार स्क्रबिंग है जरूरी


जिस तरह से हम अपनी त्वचा का ख्याल रखते हुए उसकी स्क्रबिंग करते हैं ठीक वैसे ही हमें हफ्ते में कम से कम
एक बार अपने होंठों पर भी स्क्रब जरूर करना चाहिए। इसके लिए आप शहद और चीनी का इस्तेमाल कर सकती
हैं। बस आपको एक चम्मच शहद में एक चम्मच चीनी मिलाकर अपने होंठों पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ना है
और फिर करीब 5 मिनट बाद इसे पानी से धो लेना है। ऐसा करने पर आपके होंठों पर पड़ी पपडी (Dry Lips) भी
उतर जाएगी और होंठों का गुलाबी पन भी वापस आ जाएगा। आप ऐसा हफ्ते में करीब एक से दो बार जरूर करें।
आप चाहें तो इसकी जगह बाजार का लिप स्क्रबर (Lip Scruber) भी इस्तेमाल कर सकती हैं।


जानिए कुछ घरेलू नुस्खें जो आपके होंठों को बनाएंगे गुलाबी


नींबू का रस


त्वचा पर टेनिंग और या पिंपल्स (Pimples On Face) , नींबू का रस हर दर्द में दवा का काम करता है। ये आपके
होठों को दोबारा से गुलाबी बनाने में आपकी मदद करेगा। इसके लिए आपको चाहिए शहद और नींबू का रस। अब
एक चम्मच शहद में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर अपने होंठों पर लगाइये और करीब 15 मिनट के लिए उसे छोड़
दीजिए। अब किसी कपड़े को गीला करके उससे अपने होंठों को साफ कर लीजिए। आप ऐसा हफ्ते में 2 से 3 बार
कर सकती हैं। ऐसा करने पर आपके होंठों पर पड़े काले-धब्बे भी धीरे-धीरे गायब होने लगेंगे।


गुलाब भी है असरदार

गुलाब आपके होंठों को गुलाबी बनाने में आपकी सबसे ज्यादा मदद कर सकता है। इसके लिए बस आपको गुलाब
की ताजा पत्तियों को पीसकर उसका पेस्ट तैयार कर लेना है। इस पेस्ट में थोड़ा सा शहद मिलाकर किसी कंटेनर में
स्टोर करके फ्रिज में रख दें। अब इस पेस्ट को लेकर अपने होंठों पर लगाकर करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें और
फिर साफ कपड़े से अपने होंठों को साफ कर लें। अगर आप रात में सोने से पहले ऐसा करती हैं तो ये ज्यादा
इफेक्टिव रहेगा जिससे आपको सुबह सुर्ख गुलाब रंग के होंठ मिलेंगे। आप ऐसा रोजाना सोने से पहले और सुबह
उठने के बाद कर सकती हैं। इसको लगाने के बाद आपको किसी भी तरह का इंफेक्शन नहीं होगा।

Comments

Popular posts from this blog

अपनाएं ये हेयर कट्स और पाएं न्यू लुक - Short Haircuts For Women

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi

पीपल के पत्ते के फायदे औषधीय गुण और उपयोग -