महिलाओं की हर ब्यूटी प्रॉब्लम्स पर सिर्फ बर्फ का एक टुकड़ा ही है भारी - Beauty Benefits Of Ice Cubes In Hindi

गर्मी की चिलचिलाती धूप ने दस्तक दे दी है। अब मार्केट में हर तरफ आपको बर्फ की चुस्की से लेकर सोड़ा का
पानी मिलेगा जिससे आपको तपती गर्मी से राहत मिल सके। गर्मी के मौसम में जिससे सब से आराम मिलता है वो
है बर्फ। लेकिन आपका ये सोचना बिलकुल गलत है कि बर्फ यानी की आइस क्यूब सिर्फ आपको गर्मी से राहत देने
का ही काम करता है। क्योंकि एक छोटा सा आइस क्यूब आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगाने का भी काम करता
है। जब आप सोच रही होंगी कि आखिर आइस क्यूब खूबसूरती कैसे बढ़ा सकता है? अगर आप भी इसी सवाल को
अपने मन में सोच रही हैं और इसका जवाब पाना चाहती हैं तो फटाफट से हमारा ये आर्टिकल पढ़ डालिए। क्योंकि
हमने अपने इस आर्टिकल में आपको Beauty Benefits of Ice Cubes in Hindi के बारे में सारी डिटेल देने की कोशिश कीहै। हम आशा करते हैं कि हमारी दी हुई ये सारी जानकारी आपके काम आएंगी। नीचे जानिए आइस  
क्यूब किस तरह से आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद है



लंबे समय तक चलेगा मेकअप


अगर मेकअप लगाने के कुछ ही देर बाद आपका मेकअप खराब होने लगता है या फिर आप अपने चेहरा काफी
ऑयली फील करती हैं तो आपको आइस क्यूब की ये ट्रिक अपनानी चाहिए। अगर आप मेकअप लगाने से करीब
10 मिनट पहले अपने चेहरे पर आइस क्यूब से हल्की मसाज करती हैं और फिर मेकअप करती हैं तो आपका मेक
अप लंबे समय तक चलेगा। साथ ही इसको लगाने के बाद आपका चेहरा ऑयली भी नहीं होगा।


आंखों की सूजन


अक्सर ऐसा होता है कि जब हम ज्यादा सो लेते हैं या फिर ज्यादा देर तक रोते हैं तो हमारी आंखें काफी ज्यादा सूज
जाती हैं जोकि दिखने में काफी खराब लगता है। अगर आप भी ऐसी प्रॉब्लम से अक्सर परेशान रहती हैं तो आप अपनी
आखों पर आइस क्यूब लगाएं। इसको लगाने के कुछ ही मिनट बाद आपके आंखों की सूजन गायब हो जाएगी। आप
आइस क्यूब को किसी कपड़े में रखकर भी अपने आंखों की सिकाई कर सकती हैं।


वैक्सिंग के बाद की रैडनेस


अधिकतर महिलाओं को वैक्सिंग कराने के बाद रैडनेस और ईचिंग की समस्या हो जाती है। अगर आप भी उनी
महिलाओं में से एक हैं तो आप भी वैक्सिंग कराने के बाद बर्फ के ठंडे पानी या फिर बर्फ का छोटा टुकड़ा लेकर
उन जगहों पर लगाइये जहां की स्किन रैड हो गई हो। ऐसा करने पर जल्द ही आपको आराम मिल जाएगा।


पिंपल्स होंगे गायब


गर्मी के मौसम में अक्सर लोगों को पिंपल और मुंहासे (Pimples And Acne) जैसी समस्या होने लगती है। अगर
आपको भी मुहांसे और पिंपल की समस्या होती है तो आप अपने मुहांसे पर थोड़ी-थोड़ी देर के लिए बर्फ का टुकड़ा
(Ice Cubes) रखिए और हटाइये। ऐसा करने पर जल्द ही आपके पिंपल गायब होने लगेंगे।


डार्क सर्कल


आंखों के नीचे पड़े डार्क सर्कल्स (Dark Circles) किसी को भी अच्छे नहीं लगते। हर कोई इससे छुटकारा पाना
चाहता है। लेकिन आपको पता है कि आप इसको बर्फ से भी गायब कर सकती हैं। जी हां, इसके लिए बस आपको चाहिए
खीरे का रस और गुलाब जल। दोनों को मिक्स करके आइस ट्रे में रख दीजिए। जब ये बर्फ बन जाए तो इसको अपनी
आंखों के नीचे लगाकर सीकाई कीजिए। ऐसा करीब 1 हफ्ते तक करने पर आपको फर्क नजर आने लगेगा।

Comments

Popular posts from this blog

मूंगफली खाने के 20 फायदे - Health Benefits of Peanuts

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi