क्या आपको पता हैं अंडा के ये बेहतरीन फायदे - Benefits Of Egg For Skin In Hindi

अंडा खाना तो बहुत से लोगों को पसंद होता है लेकिन क्या कभी आपने अंडा खाने के साथ-साथ उसे अपनी त्वचा
और बालों पर लगाया है। अगर आपका जवाब है नहीं तो शायद आपको पता नहीं कि अंडा आपकी स्किन और
बालों के लिए कितना ज्यादा फायदेमंद है। त्वचा और बाल से जुड़ी हर समस्या का हल अंडा के पास है। आप
इसे लगाकर अपनी हेयर और स्किन से जुड़ी सभी समस्याओं से बड़ी ही आसानी से निजात पा सकती है। आप
हमारा आर्टिकल पढ़कर बड़े ही आसानी से जान सकते हैं कि आप अंडे का इस्तेमाल किस तरह से अपने बाल
और स्किन पर कर सकते हैं। जानिए अंडे Benefits Of Egg For Skin In Hindi
के अन्य फायदों के बारे में
Benefits-Of-Egg-For-Skin-In-Hindi



बालों के लिए कैसे करें अंडा का इस्तेमाल


फ्रिजी बालों के लिए


आप बालों की अलग-अलग परेशानियों के लिए अलग-अलग तरह से अंडे का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर
आपके फ्रिजी बाल हैं तो आप दही और अंडे का इस्तेमाल करिए। इसके लिए आप आधा कटोरी दही में एक
अंडा डालकर अच्छे से मिला लें। अब इसे अपने बालों पर हाथों की मदद से लगाएं और करीब 45 मिनट के
लिए छोड़ दीजिए। 45 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से अच्छे से वॉश कर लें और फिर कंडीशनर (Hair
Conditioner)  लगाएं। आप ऐसा हफ्ते में एक बार कर सकती हैं। ये हेयर पैक आपके बालों को फ्रिजी
(Frizzy Hair) होने से बचाएगा जिससे आपके बाल मुलायम बनेंगे।


बालों को झड़ने से बचाएं


अगर आपके बाल काफी ज्यादा मात्रा में झड़ रहे हैं तो आप अपने बालों में अंडा लगाना शुरू कर दीजिए। क्योंकि
अगर आप कुछ हफ्तों के लिए बालों में अंडा लगाना शुरू कर देती हैं तो जल्द ही आपको झड़ते बालों से आजादी
मिल जाएगी। इसके लिए आपको चाहिए एक अंडा और जैतून का तेल। अब इन दोनों को मिला लें और अपने
बालों में लगाकर करीब 45 मिनट के लिए छोड़ दें। अब आप अपने बालों को नॉर्मल पानी से धो लीजिए। ऐसा
करने पर आपके बाल झड़ना बंद हो जाएगा। आप ऐसा हफ्ते में एक बार कर सकती हैं।


स्किन पर कैसे करें अंडा का इस्तेमाल


मॉइस्चराइजर


अंडा का इस्तेमाल आप चेहरे की नमी को बरकरार रखने के लिए भी कर सकती हैं। इसके लिए आप अंडे में
कच्चा दूध और शहद मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। इसको बनाने के लिए आपको चाहिए एक अंडा,
4 चम्मच कच्चा दूध और एक चम्मच शहद। अब इन तीनों को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाकर करीब  10
मिनट के लिए छोड़ दीजिए फिर साफ पानी से चेहरे को धो लीजिए। ऐसा करने से आपकी त्वचा पर नमी बनी
रहेगी और स्किन ग्लो करेगी।


ब्लैकहेड्स एंड व्हाइटहैड्स


चेहरे पर होने वाले ब्कैहेड्स  (Blackheads On Face) से हर कोई निजात पाना चाहता है। इससे छुटकारा पाने
के लिए आप अंडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बस एक अंडा और आपके सारे ब्लैकहैड्स गायब। इसके लिए
आप बस एक अंडा को अच्छे से फेट कर उसे अपने चेहरे पर लगाकर करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दीजिए। अब
चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लीजिए। आप ऐसा हफ्ते में एक बार कर सकती हैं।

.

Comments

Popular posts from this blog

अपनाएं ये हेयर कट्स और पाएं न्यू लुक - Short Haircuts For Women

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi

पीपल के पत्ते के फायदे औषधीय गुण और उपयोग -