डस्की है आपकी स्किन टोन तो आप पर बेहद खूबसूरत लगेंगे ये रंग - Dresses Colours For Dusky Skin Tone In Hindi
भारत एक ऐसा देश है जहां आपको हर रंग के इंसान मिलेंगे जैसे कि गोरे रंग के, सांवले रंग और डार्क रंग के। हर
रंग अपने आप में खूबसूरत है। खासकर सांवला रंग क्योंकि सांवले रंग पर तो रानी मुखर्जी का गाना भी काफी फेमस
हुआ था। आपको याद तो होगा ही ...सांवली सी एक लड़की…..ये गाना कितना फेमस हुआ था ये हमें शायद आपको
बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके बारे में तो आप खुद ही जानती हैं। हमारे फिल्म इंडस्ट्री में भी ऐसी तमाम
हुआ था। आपको याद तो होगा ही ...सांवली सी एक लड़की…..ये गाना कितना फेमस हुआ था ये हमें शायद आपको
बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके बारे में तो आप खुद ही जानती हैं। हमारे फिल्म इंडस्ट्री में भी ऐसी तमाम
हिरोइनें हैं जोकि सांवले रंग की हैं और आज फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में बड़ा नाम बन चुकी हैं जैसे कि शिल्पा
शेट्टी, दीपिका पादुकोण, सुष्मिता सेन, काजोल जैसी तमाम बड़ी अभिनेत्रियां ।
शेट्टी, दीपिका पादुकोण, सुष्मिता सेन, काजोल जैसी तमाम बड़ी अभिनेत्रियां ।
सांवला रंग खास है इसलिए हमें और भी ज्यादा खूबसूरत दिखने के लिए ऐसे परिधानों को चुनना चाहिए जिससे
हमारी खूबसूरती में चार चांद लग जाए। अगर आप कंफ्यूज हैं कि आप ऐसे कौन से रंग के कपड़े पहने जिससे
आप और भी ज्यादा खूबसूरत लगे तो आप हमारा ये आर्टिकल पढ़िए। हमने अपने इस आर्टिकल में आपको
उन रंगों के बारे में बताने की कोशिश की है जिसको पहनकर आपका सांवला रंग और भी ज्यादा खूबसूरत
नजर आने लगेगा। जानिए Dresses Colours For Dusky Skin in Hindi के बारे में-
गोल्डन कलर
अगर आपकी स्किन टोन डस्की है तो आपको गोल्डन कलर (Golden Colour) की ड्रेस ट्राई करनी चाहिए।
ये आपके ऊपर काफी अच्छी लगेगी और आप बेहद खूबसूरत भी दिखेंगी। हालांकि ये ऐसा कलर है जो हर
रंग वाले पर अच्छा लगता है। आप इस कलर का कुछ भी खरीद सकती हैं जैसे स्कर्ट, टॉप, ड्रेस आदि।
व्हाईट कलर
व्हाईट कलर गोरे रंग से भी ज्यादा अच्छा डस्की रंग पर लगता है। क्योंकि इसे पहनने के बाद आप बेहद
खूबसूरत दिखती हैं। व्हाइट रंग में आप कुछ भी खरीद सकती हैं जैसे कि साड़ी, टॉप, कुर्ती, शर्ट आदि।
ये सभी आप पर काफी सुंदर लगेंगे।
वाइन कलर
डस्की रंग हो या डार्क आप दोनों पर ही वाइन कलर काफी अच्छा लगेगा। क्योंकि ये रंग ही इतना बेहतरीन
होता है कि इसको पहनने के बाद हर कोई खूबसूरत दिखने लगता है। अगर ऐसे में आप भी अपने लिए कुछ
ऐसा ढूंढ रही हैं जोकि आप पर काफी सुंदर लगे तो आप भी वाइन रंग के कपड़ों का चुनाव करिए ये आप
पर काफी अच्छा लगेगा जिससे हर कोई आपको देखता ही रह जाएगा।
हरा भरा
ग्रीन कलर (Green Colour) तो अधिकतर लोगों का फेवरेट कलर होता है। ग्रीन कलर हर स्किन टोन
(Skin Tone) पर अच्छा लगता है। अगर आपकी स्किन डस्की है तो आप भी इस रंग को पहन सकती
हैं। ये आप पर भी काफी अच्छा लगेगा। आप इसमें डार्क और लाइट दोनों ही रंगों को पहन सकते हैं।
ये हर तरह से आप पर अच्छा लगेगा।
पिंक
अगर आपका मानना है कि पिंक कलर सिर्फ गोरे लोगों पर ही अच्छा लगता है तो आप पूरी तरह से गलत है।
जी हां, क्योंकि पिंक एक ऐसा कलर है जो सांवले रंग के लोगों पर भी उतना ही अच्छा लगता है जितना की
गोरे रंग के लोगों पर । तो अगर आपकी स्किन टोन डस्की है तो आप भी पिंक कलर की ड्रेस पहन सकती हैं।
यकीन मानिए आप पिंक कलर में काफी खूबसूरत दिखेंगी।

Comments
Post a Comment