जानिए आपके फेस शेप के हिसाब से आप पर कौन सा हेयर कट लगेगा बेस्ट - Haircut For Different Face Shape In Hindi
चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए सिर्फ मेकअप करना ही जरूरी नहीं है। आप इसकी खूबसूरती को बढ़ाने के
लिए तरह-तरह के हेयर कट भी करा सकती हैं। दरअसल हेयर कट कराने से आपके फेस की रौनक और भी
ज्यादा बढ़ जाती है और आपको अपने बोरिंग लुक से आजादी भी मिल जाती है। लेकिन अधिकतर लड़कियां
अपने बालों को सिर्फ इसलिए नहीं कटाती क्योंकि उन्हें पता नहीं होता है कि उनके फेस के हिसाब से उनपर
कौन सा हेयर कट ज्यादा अच्छा लगेगा। अगर आप भी उन्हीं लड़कियों में से एक हैं तो आपको हमारा ये
आर्टिकल काफी पसंद आने वाला है। क्योंकि हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं कि
Haircut For Different Face Shape के बारे में जिनको पढ़कर आपको आसानी से समझ में आ
जाएगा कि आपके फेस के हिसाब से आप पर कौन सा हेयर कट ज्यादा अच्छे लगेगा। तो चलिए फिर
बिना देरी किए जानते हैं बेस्ट हेयर कट के बारे में जिनको अपनाकर आप भी लगने वाली हैं बेहद ही
खूबसूरत।
ओवल फेस शेप
सबसे पहले बात करेंगे ओवल फेस शेप की क्योंकि ये एक कॉमन फेस शेप है जोकि अधिकतर लोगों का
होता है। अगर आपका फेस शेप भी ओवल है तो आप काफी खुशकिस्तम हैं। जी हां, क्योंकि ओवल फेस
शेप (Face Shape) वाली लड़कियों पर हर तरह का हेयर कट अच्छा लगता है फिर चाहे बात छोटे बालों
की हो या फिर लंबे बालों की। आप अपने बालों पर अलग-अलग तरह का एक्सपेरिमेंट बिना किसी टेंशन
के करा सकती हैं। अगर आप चाहें तो आप ब्लंट बैंग्स लुक भी ले सकती हैं। ये लुक आपकी खूबसूरती
में चार चांद लगाने का काम करेगा। साथ ही इस कट को कराने के बाद आपका चेहरा लंबा भी नहीं
दिखेगा।
राउंड फेस शेप
अगर आपका फेस शेप राउंड (Round Face Shape) है तो आपके लिए सबसे बेहतर लेयर्स कट है। ये
आपके चेहरे पर काफी सूट करेगा। या फिर आप चाहें तो मल्टी कट भी ट्राई कर सकती हैं ये दोनों ही हेयर
कट आपके फेस शेप पर अच्छा लगेगा। लेकिन आप ज्यादा छोटे हेयर कट कराने से बचें। क्योंकि आपके
फेस शेप के हिसाब से आप पर लॉन्ग हेयर कट ज्यादा अच्छा लगेगा।
स्क्वेयर फेस शेप
स्क्वेयर फेस शेप वालों पर न ज्यादा लंबे बाल अच्छे लगते हैं और न ही ज्यादा छोटे। इन पर शोल्डर लेंथ तक
के बाल या फिर उससे थोड़े लंबे बाल अच्छे लगते हैं। आप साइड स्वेप्ट बैंग्स भी ट्राई कर सकती हैं। ये आपके
फेस पर काफी अच्छा लगेगा। साथ ही आप चाहें तो फैदरी लेयर्स कट भी ट्राई कर सकती हैं। इससे आपके
फेस के फीचर और भी ज्यादा निखर कर आएंगे।
हार्ट फेस शेप
हार्ट फेस शेप वालों पर वेवस काफी अच्छे लगते हैं। साथ ही इस फेस शेप वाली लड़कियों पर लंबे बाल भी
काफी ज्यादा अच्छे लगते हैं। इसके लिए आप हैवी बैंग्स और चौपी लेयर्स (Choppy layers) जैसे हेयर
कट ट्राई कर सकती हैं। साथ ही आप चाहें तो आप शोल्डर लेंथ तक के हेयर कट भी ट्राई कर सकती हैं।
ये आपको एक नया लुक देगा जिससे आप काफी सुंदर दिखेंगी।

Comments
Post a Comment