बालों में चाहिए वॉल्यूम तो तुरंत आजमाइये ये बेहतरीन ट्रिक्स - How To Increase Hair Volume In Hindi

आजकल आप अधिकतर लोगों के बाल स्ट्रेट देखेंगे। लेकिन आज भी ऐसे लोग हैं जिन्हें बालों को स्ट्रेट कराना नहीं
पसंद है। वहीं कुछ लोग अपने बालों को इस वजह से स्ट्रेट नहीं करा पाते क्योंकि उन्हें लगता है कि बालों को स्ट्रेट
कराने के बाद बालों का वॉल्यूम पूरी तरह से गायब हो जाएगा। लेकिन मैं आपको बता दूं कि बालों में वॉल्यूम लाना
भी कोई इतना मुश्किल काम नहीं है जितना की आप सोच रही हैं। जी हां, अगर आप कुछ आसान सी ट्रिक आजमा
लें तो कुछ ही सेकेंड्स में आपके बालों में अच्छा वॉल्यूम आ जाएगा जिससे हर कोई आपकी तारीफ करने से पीछे
नहीं हटेगा।


लेकिन अगर आपको इन ट्रिक्स के बारे में कोई आइडिया नहीं है तो आप हमारा ये आर्टिकल फटा फट से पढ़ डालिए।
क्योंकि इस आर्टिकल को पढ़कर आप भी गुड हेयर डे How To Increase Hair Volume in Hindi जैसा फील कर सकेंगी। अगर आपको हमारी बातों पर यकीन नहीं हो रहा है तो आप हमारा ये आर्टिकल पढ़कर इन ट्रिक्स को खुद आजमां कर देख लीजिए। फिर आपको पता चल जाएगा कि बालों में वॉल्यूम लाने के लिए ये ट्रिक्स कितनी बढ़ियां है।
तो चलिए जानते हैं कौन सी ट्रिक्स आपके बालों में लाएंगी इंस्टेंट वॉल्यूम
How-To-Increase-Hair-Volume-in-Hindi



बैक कॉम्बिंग


अगर आपके बाल काफी पतले हैं जिसकी वजह से आपका चेहरा भी काफी पतला लगता है। तो आप अपने बालों में
बैक कॉम्बिंग ट्राई करके देखिए। अगर आप थोड़े-थोड़े बालों पर बैक कॉम्बिंग करती हैं तो आपके बालों में अच्छा सा
वॉल्यूम आ जाएगा। इसके लिए आपको बस कॉम्ब लेकर अपने थोड़े-थोड़े बालों पर पीछे से हल्के हाथों से कंघी
(Comb) करनी है। इसके बाद आपके पतले बालों की समस्या खत्म हो जाएगी।


मांग बदलिए


अक्सर ऐसा होता है कि हम एक ही जगह से मांग बनाते हैं जिसकी वजह से आपका लुक भी हमेशा एक ही जैसा रहता
है और बाल पतले भी नजर आते हैं। तो इस बार आप अपनी मांग बदल कर देखिए मतलब कि अगर आप लेफ्ट साइड
से मांग निकालती हैं तो इस बार राइट से निकालिए। ऐसा करने पर आपके बाल थोड़े उठे-उठे नजर आएंगे। साथ ही
आपका फेस भी थोड़ा डिफरेंट नजर आएगा।


ड्रायर भी बनेगा हैल्पफूल


आप ड्रायर की मदद से भी बालों में वॉल्यूम(Hair Volume)  ला सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले हॉफ
पोनी करके अपने आधे बालों को ऊपर की तरफ एक हाथ से पकड़ना है। अब दूसरे हाथ में ड्रायर को बालों की
रूट्स की तरफ प्वाइंट करते हुए स्टार्ट कीजिए। ऐसा आप कम से कम 5 से 7 मिनट तक करिए। अब कॉम्ब की
जगह अपने हाथों से ही बालों को सेट करने की कोशिश करिए। आप देख सकती हैं कि कैसे आपके बाल बाउंसी
हो गए हैं।


बन बनाकर सोएं

बालों को बाउंसी बनाने के लिए आप बन भी ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आप अपने सारे बालों को
लेकर अंदर की तरफ घूमाते हुए बन बनाने की कोशिश करिए। अब रबर बैंड की मदद से इसे बांध दीजिए। अब
सुबह रबर बैंड हटाकर अपने उंगलियों से ही बालों को सेट करिए। अब आप देखेंगी कि कैसे आपके बाल बाउंसी
हो गए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

अपनाएं ये हेयर कट्स और पाएं न्यू लुक - Short Haircuts For Women

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi

पीपल के पत्ते के फायदे औषधीय गुण और उपयोग -