चेहरे पर लगाइये ये होममेड पैक और पाइये बेदाग-निखरी त्वचा - Ubtan For Glowing Skin In Hindi

शादी की तैयारियां काफी समय पहले से ही शुरू कर दी जाती हैं। इस दौरान दुल्हा-दुल्हन की खूबसूरती को निखारने
के लिए हर घर में उबटन का इस्तेमाल किया जाता है। गेहूं के आटा से बना ये उबटन त्वचा में निखार और चमक लाने
का काम करता है। इसको न सिर्फ चेहरे पर बल्कि हाथ, पैर और पीठ की खूबसूरती निखारने के लिए भी इस्तेमाल
किया जाता है। सबसे खास बात तो इस उबटन की ये है कि इसको लगाने पर त्वचा पर किसी भी तरह का नुकसान
नहीं होता है और त्वचा काफी ग्लोइंग बन जाती है। लेकिन जरूरी नहीं कि उबटन का इस्तेमाल सिर्फ शादी के मौके
पर ही किया जाए आप इसे कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो फिर सुंदर त्वचा पाने के लिए शादी का ही इंतजार
क्यों करना। तो चलिए जानते हैं Ubtan For Glowing Skin in Hindi से जुड़ी सभी जानकारियां। जानिए उबटन
बनाने और लगाने का तरीका। साथ ही जानिए इसके फायदों के बारे में

Ubtan-For-Glowing-Skin-In-Hindi



उबटन कैसे बनाएं


उबटन बनाने के लिए आपको चाहिए 2 से 3 चम्मच गेहूं का आटा(Flour), 4 से 5 बूंद सरसों का तेल, 2 चुटकी हल्दी
का पाउडर और पानी। अब इन तीनों ही चीजों को अच्छे से मिला लें और अपने चेहरे पर लगाकर करीब 15 मिनट के
लिए छोड़ दें। अब हल्के-हल्के हाथों से इस रगड़े और फिर हल्के गुनगुने पानी से त्वचा को धो लें। मुंह धोने के बाद
टॉवल की मदद से हल्के-हल्के हाथों से चेहरे को पोछ लें।


कब और कितनी बार कर सकते हैं उबटन का इस्तेमाल


आप उबटन का इस्तेमाल(Uses Of Ubtan)  एक दिन में एक बार कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप साबून की
जगह पर कर सकते हैं। क्योंकि इसको लगाने के बाद आपको साबून लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन ध्यान
रहे कि उबटन लगाने के तुरंत बाद बाहर तेज धूप में न निकलें नहीं तो त्वचा सांवली पड़ सकती है।

उबटन से मिलने वाले फायदे


उबटन हर तरह से त्वचा के लिए फायदेमंद माना जाता है। आप इसे लगाकर त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्याओं
से निजात पा सकती हैं। जैसे कि-


चेहरे के बाल
चेहरे पर होने वाले बाल किसी को भी अच्छे नहीं लगते हैं। हर कोई इससे निजात पाना चाहता है। लेकिन क्या आपको
पता है कि आप उबटन की मदद से इनसे निजाप पा सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने चेहरे पर उबटन लगाना
है और उसे करीब तब तक छोड़ देना है जब तक वो अच्छे से सूख न जाए। अब उबटन को हाथों से रगड़ते हुए बाहर
निकालें। फिर चेहरे को हल्के गर्म पानी से धो लें। ऐसा करने पर चेहरे के बाल भी आसानी से निकल जाएंगे।


टेनिंग

अगर आपके चेहरे पर काफी टेनिंग हो गई है तो भी आप उबटन का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप रोजाना इसे
रात में सोने से पहले अपनी त्वचा पर लगाकर सोती हैं तो जल्द ही आपको टेनिंग से हमेशा-हमेशा के लिए छुटकारा
मिल जाएगा।


बेदाग निखरी त्वचा

अगर आपकी चाहत भी बेदाग-निखरी हुई त्वचा पाने की चाहत है तो आप रोज उबटन को लगाना न भूलिए। इसके
लिए आप रोजाना दिन में फेश वॉश की जगह उबटन का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए।

Comments

Popular posts from this blog

अपनाएं ये हेयर कट्स और पाएं न्यू लुक - Short Haircuts For Women

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi

पीपल के पत्ते के फायदे औषधीय गुण और उपयोग -