ग्रीन नहीं अब है वाईट हिना मेहंदी डिजाइन का जमाना- White Henna Designs In Hindi
आज के समय में सभी को नया ट्रेंड फॉलो करना पसंद होता है। लेकिन अभी भी ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जिसको
लोग फॉलो कर रहे हैं जैसे कि मेहंदी। बचपन से लेकर अभी तक हर कोई अपने हाथों में वहीं पुरानी हरी रंग की
मेहंदी लगाते हैं और फिर उसे घंटों सूखने के लिए छोड़ना पड़ता है और फिर जाकर आता है हाथों में लाल रंग
जिसका असर काफी लंबे समय तक रहता है। इसलिए अधिकतर लोगों को मेहंदी लगाना नहीं पसंद होता है
क्योंकि इसके लिए काफी टाइम की जरूरत होती है। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं जिन्हें मेहंदी
लगाना नहीं पसंद तो हम आपके लिए लेकर आए हैं बेस्ट आइडिया। इस आइडिया को अपनाकर आप
अपने हाथों White Mehandi Is Simple Body Art को सजा भी सकेंगी और सबसे खूबसूरत भी नजर
आ सकेंगी।
दरअसल हम यहां बात कर रहे हैं वाइट हिना डिजाइन्स के बारे में। ये मेहंदी सावंले रंग (Dark Skin Tone)
वाले हाथों पर बहुत ही प्यारी लगती है। आप इसको लगाकर सबसे अलग और खूबसूरत नजर आ सकती हैं।
खास बात तो ये है कि इस मेहंदी को आप सिर्फ अपने हाथ और पैर पर ही नहीं बल्कि शरीर के किसी भी हिस्से
पर बनवा सकती हैं। ये हर तरह से आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगी। लेकिन अभी तक
अगर आप इस वाइट मेहंदी के बारे में नहीं जानती थी तो अब जान लीजिए। क्योंकि हम आपको देने जा रहे हैं
वाइट हिना डिजाइन से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब। तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं वाइट हिना
डिजाइन के बारे में-
कैसे बनाएं वाईट हिना डिजाइन
अफसोस की बात है कि ये आपको बाजार में बनी बनाई नहीं मिलती है। लेकिन आपको निराश होने की जरूरत
नहीं है आप इसको खुद से घर पर ही बना सकती हैं। इसके लिए आपको चाहिए वाईट पेंट का डिब्बा( ध्यान रहे
कि इससे आपकी स्किन पर किसी तरह का साइड इफेक्ट न हो) और पतली ब्रश जिससे आप डिजाइन बना सकें।
अब आपको ब्रश को वाईट पेंट में डिब कर करके अपने हाथों में नीचे दी गईं डिजाइन्स बनाना है। आप चाहें तो
इसके लिए अपनी पसंद की डिजाइन्स भी बना सकती हैं।
वहीं अगर आप ये खुद से न बना पा रही हों तो आप इसको बनाने के लिए किसी प्रोफेशनल बॉडी आर्ट (Body
Art) बनाने वाले की मदद भी ले सकती हैं।
कहां बना सकते हैं वाईट हिना डिजाइन
वाईट हिना डिजाइन (White Henna Design) आप अपने शरीर पर कहीं भी बनवा सकती हैं। खास बात तो ये है
कि ये डार्क स्किन वालों पर काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है। क्योंकि इसका रंग डार्क स्किन वालों पर ज्यादा ब्राइट
नजर आता है। आप इसे अपने हथेलियों के पीछे, कमर पर, कंधों पर, पैर और पेट पर टैटू की तरह बनवा सकती हैं। आप इसे अपने चेहरे पर भी यूज कर सकती हैं। बस बढ़ियां-बढ़ियां डिजाइन्स बनाइये और खूबसूरत नजर आइये।
कैसे उतारें वाईट हिना डिजाइन
-इसको हटाना भी उतना ही आसान है जितना की इसे लगाना। इसके लिए आप मेकअप रिमूवर (Makeup Remover) का इस्तेमाल कर सकती हैं। या फिर आप साबून का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बस फेस पर हल्का सा सोप लगाकर हल्के हाथों से सर्कुलर हाथों से मसाज करिए और फिर नॉर्मल पानी से अपने चेहरे को धो लीजिए। ऐसा करने पर आपका पेंट बड़ी ही आसानी से बाहर निकल जाएगा।
-अगर आप चाहें तो इसको रिमूव करने के लिए नारियल और जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकती है। दोनों तेल को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करिए और फिर इसे 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दीजिए और किसी कपड़े से इसे पोछ लीजिए। अब करीब 30 मिनट बाद चेहरे को नॉर्मल पानी या फिर फेशवॉश से धो लीजिए।
बहुत ही अच्छा आर्टिकल हैं. ध्यानवाद हिना के फायदे बताने के लिए..
ReplyDelete