लखनऊ के इन नवाबी जायकों के आगे 5 स्टार भी है फेल - Lucknow Famous Food In Hindi

नवाबों के शहर लखनऊ की बात ही कुछ और है। यहां की बिरयानी के बारे में तो शायद आपने बहुत सुना और खाया होगा। लेकिन क्या आपने यहां के टुंडे कबाब, प्रकाश कुल्फी  जैसी बेहतरीन चीजों को टेस्ट किया है। अगर आपका जवाब है नहीं, तो आप हमारा ये आर्टि कल फटाफट से पढ़ डालिये। क्योंकि हम आपको बताएंगे Lucknow Famous Food in Hindi के बारे में जिसको पढ़ने के बाद आप लखनऊ जाना भी पसंद करेंगे और वहां के इन बेहतरीन खानों को खाए बिना रह भी नहीं पाएंगे। तो चलिए जानते हैं लखनऊ में कहां मिलेगा आपको टेस्टी-टेस्टी फूड। खास बात तो ये है कि लखनऊ के इन बेहतरीन स्ट्रीट फूड के दाम भी बेहद ही कम है जिससे आप बड़े ही आसानी से अपने दोस्तों को यहां पर ट्रीट दे सकते हैं।

Lucknow-Famous-Food-In -Hindi


प्रकाश कुल्फी

अगर आप मीठे के दिवाने हैं तो आपको लखनऊ की प्रकाश कुल्फी जरूर टेस्ट करना चाहिए। अगर आपने इसे एक बार टेस्ट कर लिया तो आप बाकि की कुल्फी को भूल जाने वाले हैं। इसकी एक प्लेट ही आपका मन भरने के लिए काफी होगा। एक प्लेट खाने के बाद आप रोज-रोज यहां जाना पसंद करेंगे। यहां पर कुल्फी  (Kulfi) खाने के लिए आपको पहले टोकन लेना होगा और फिर आप उन टोकन से फालुदा कुल्फी का लुत्फ उठा सकते हैं।

प्रकाश कुल्फी का पता - 12,13 पहली गली मोहन मार्केट, ख्याली गंज, अमीनाबाद, लखनऊ।


टुंडे कबाबी

लखनऊ आए और यहां के कबाब (Kabab)  ट्राई नहीं किये तो क्या फायदा हुआ आपका यहां आने का। नॉनवेज खाने वालों के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं होगी। लखनऊ के टुंडे कबाबी करीब 110 साल से फेमस है। यहां आम आदमी ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज भी यहां के कबाब खाना बेहद पसंद करते हैं। इसके आगे बड़े-बड़े 5 स्टार होटल भी फेल है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां बनने वाले कबाब में करीब 120 तरह के मसाले डाले जाते हैं तभी को इनके कबाब इतने स्वादिष्ट होते हैं। यहां आपको एक दो नहीं बल्कि कई तरह के कबाब मिलेंगे तो जो पसंद आए ऑर्डर कर लीजिये।

टुंडे कबाबी का पता - 151, फूल वाली गली, चौक, लखनऊ, उत्तर प्रदेश।

श्रीराम वेज कॉर्नर का वेज कबाब पराठा



लखनऊ की हर सड़क पर आपको कुछ मिले न मिले लेकिन कबाब पराठा बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा। ये खाने में बेहद ही स्वादिष्ट होते हैं । खास बात तो ये है कि ये आपको मात्र 15-20 रुपये में ही मिल जाएगा। लेकिन अगर आप काफी टेस्टी कबाब पराटा खाना चाहते हैं तो आपको श्री राम वेज कॉर्नर जाना चाहिए। लखनऊ में कबाब पराटा के लिए ये काफी फेमस है। यहां आपको कबाब पराटा की कई सारी वैराइटी भी मिल जाएगी। बता दें कि इस वेज कबाब को बनाने के लिए सोया, कबाब और मसूर की दाल का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी खूश्बू भी काफी बेहतरीन होती है।

श्रीराम वेज कॉर्नर का पता - नाज सिनेमा रोड, अमीनाबाद, लखनऊ

रत्ती लाल खस्ता

अगर आपकी दिन के नाश्ते की शुरुआत खस्ता और चाय से हो तो आपका दिन बन जाएगा। अगर आप स्वादिष्ट खस्ता खाना चाहते हैं तो आप रत्ती लाल का खस्ता ट्राई कीजिये। अगर एक बार आपने इसे खा लिया तो आप रोज-रोज इसे खाएंगे। टेस्टी खस्ता के साथ चटपटे आलू बेहद ही लाजवाब लगते हैं।

रत्ती लाल खस्ता का पता - B- 12, सानिया मार्केट, रत्तीलाल चौराहा, शिवाजी मार्ग, अमीनाबाद, लखनऊ।


शर्मा जी की चाय

खस्ता की बात हो और चाय का जिक्र न आए ऐसा कैसे हो सकता है। तो अगर आप चाय के शौकिन हैं तो आपको शर्मा चाय का पता रट लेना चाहिए। क्योंकि अगर एक बार आपने इसकी चाय पी ली तो आप खुद की बनाई चाय को भूल जाएंगे। यहां आपको कई तरह की अलग-अलग चाय के ऑप्शन मिलेंगे।

शर्मा जी की चाय का पता - 34, त्रिलोक नाथ रोड, लालबाग, लखनऊ

Comments

  1. Hhhhhhhhhhhhhhhhhhhhh
    💗💗💗💗
    Tempo traveller in Noida
    JBL Tempo traveller rental india
    Call us 9999029051

    Rent Tempo Traveller in Noida
    ❣️❣️❣️❣️❣️
    Bbbbbbbbbbbbbbbbbbbbb

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मूंगफली खाने के 20 फायदे - Health Benefits of Peanuts

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi