अपनाइये ये होममेड नुस्खा और दांत दर्द को कहिये हमेशा के लिए बाय-बाय - Home Remedies For Toothache In Hindi
दांत का दर्द जब भी शुरू होता है तो वो अपने साथ कई और तरह की दिक्कतें भी साथ लेकर आता है जैसे कि
सिर दर्द, गाल दर्द आदि। जी हां, अधिकतर लोगों को जब भी दांत दर्द की समस्या होती है तो उन्हें दांत दर्द के
कारण सिर और कान में भी तेज दर्द होने लगता है। ऐसे दर्द को बर्दाश्त करना काफी मुश्किल हो जाता है।
बता दें कि दांत में दर्द की समस्या तब उत्पन्न होती है जब दांत की जड़ के आसपास की नसों में किसी प्रकार
की दिक्कत होने लगती है। इसी कारण मसूड़ें और गाल सूजने लगते हैं। लेकिन दांत दर्द इतनी बड़ी भी समस्या
नहीं है जिसका हल न ढूंढा जा सके। बल्कि आप डॉक्टर के पास बिना जाए भी इस दर्द से निजात पा सकते हैं।
बस इसके लिए आपको अपनाना होगा हमारी बताईं गईं Home Remedies For Toothache को। यकीन
मानिये इन नुस्खों को अपनाने के बाद आपका दांत दर्द पूरी तरह से छूमंतर हो जाएगा। लेकिन हां, अगर
आपके दांत दर्द की समस्या ज्यादा बड़ जाए या असहनीय दर्द हो तो आप इन नुस्खों को अपनाने से पहले
एक बार डॉक्टर से अपने दांतों का चेकअप जरूर करा लें। क्योंकि कभी-कभी समस्या ज्यादा बड़ी भी हो
सकती है जिसका शायद हमें अंदाजा भी नहीं होता है। खैर चलिए जानते हैं कि आप दांत के दर्द Home
Remedies for Toothache Pain in Hindi से कैसे निजात पा सकते हैं वो भी बड़ी ही आसानी से
लौंग है असरदार
अगर लगातार आपके दांत में दर्द (Toothache) हो रहा है जिसके कारण आप बोल भी नहीं पा रही हैं तो
आप अपने दांतों के नीचे एक से दो लौंग रखकर थोड़ी देर के लिए दबाएं। ऐसा आप दो से तीन बार करें।
ऐसा करने से आपके दांत दर्द से आपको आराम मिल सकता है। थोड़ी देर दांतों के बीच में लौंग रखने के
बाद उस लौंग को मुंह से बाहर निकाल दें।
फिटकरी पाउडर
दांत के दर्द से निजात पाने के लिए आप फिटकरी पाउडर (Alum Powder) का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
ये भी आपके दांत दर्द से आपको राहत दिलाने का काम कर सकता है। इसके लिए आप फिटकरी को पीसकर
उसका पाउडर बना लीजिए। अब इस पाउडर को उन दांतों के बीच लगाइये जहां दर्द हो रहा है। थोड़ी देर तक
पाउडर को ऐसे ही रहने दें और फिर नॉर्मल पानी से कुल्ला कर लें। ऐसा करने पर आपको दांत दर्द से आराम
मिल जाएगा।
बर्फ का कमाल
गाल की सूजन (Swelling) और दांत दर्द से निजात पाने के लिए आप बर्फ के टुकड़ों का भी सहारा ले सकते हैं।
इसके लिए बस आपको बर्फ लेकर उससे अपने गालों पर सिकाई करनी है। थोड़ी देर तक ऐसे करने पर ही
आपके चेहरे की सूजन भी गायब हो जाएगी और दांत का दर्द भी धीरे-धीरे कम होने लगेगा।
अदरक ट्राई करना न भूलें
अदरक न सिर्फ गले दर्द में बल्कि दांत दर्द में भी काम आता है। इसके लिए बस आपको अदरक के छोटे-छोटे
टुकड़ें करके उसको अपने दांत के नीचे रखना है जहां दर्द हो रहा हो। लेकिन अदरक के रस को अंदर निगलने
के बजाय बाहर थूकते रहे। ऐसा आप बस 10 मिनट के लिए करिये और फिर देखिए कि कैसे आपका दांत का
दर्द पूरी तरह से गायब हो जाता है।
Comments
Post a Comment