चाट खाने के हैं शौकिन तो जाइये कानपुर की इन फेमस चाट शॉप पर - Best Chat Corners In Hindi

उत्तर प्रदेश में स्थित शहर कानपुर की बात ही निराली है। यहां के लड्डू से लेकर चटपटी चाट काफी फेमस है। यहां आपको मशहूर चटपटी चाट के एक दो बेहतरीन स्टॉल नहीं बल्कि काफी सारे स्टॉल मिलेंगे। जहां जाकर आप अपनी जुबान को स्वादिष्ट चाट का स्वाद दे सकते हैं। यकिन मानिए अगर एक बार आपने इन चाटों का स्वाद चख लिया तो आप बार-बार यहां जाने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। तो चलिए जानते हैं Best Chat Corners In Kanpur In Hindi के बार में
Best-Chat-Corners -in-Kanpur-in-Hindi



कानपुर में कहां मिलेगी चटपटी चाट

हनुमान चाट भंडार


अगर आप चटपटी चाट खाने का शौक रखते हैं तो आप कानपुर (Kanpur) की हनुमान चाट भंडार के यहां की चाट ट्राई कीजिए। यहां आपको कई तरह के हॉस्टल भी मिलेंगे। हॉस्टल के साथ ही खाने-पीने के स्टॉल आपको लगे हुए मिलेंगे जहां से आप टेस्टी-टेस्टी चाट ट्राई कर सकते हैं। यहां आपको गोल गप्पे, आलू की टिक्की, दही भल्ले जैसे आदि टेस्टी फूड्स मिल जाएंगे जिसका लुत्फ आप उठा सकते हैं।


बंसीवाला


अगर आप स्वादिष्ट मिठाइयों के साथ-साथ चाट-पापड़ी (Chaat-Papdi) का स्वादा चखना चाहते हैं और वो भी बेहद ही कम दाम में तो आप बंसीवाला की दुकान पर जा सकते हैं। क्योंकि यहां आपको मिलेगा स्वादिष्ट चाट पापड़ी से लेकर मिठाइयां जिनको खाकर आप बेहद ही खुश होने वाले हैं। इस जगह की खास बात तो ये है कि यहां सबकुछ बेहद ही सफाई से बनाया जाता है।


ईएम चाट कैफे

इस जगह का नाम ही इतना इंटरेस्टिंग है तो सोचिये यहां की डिश कितनी टेस्टी होगी। चाट के दिवानों के लिए ये जगह बेस्ट है। आप यहां जाकर दिल खोल कर चाट खा सकते हैं।ये जगह दोस्तों को पार्टी देने के लिए भी काफी बेस्ट जगह है। क्योंकि यहां जाकर आप बेहद ही कम दाम में दोस्तों को टेस्टी-टेस्टी चाट खिला सकते हैं। इससे आपके पैसे भी कम लगेंगे और यहां की चाट खाकर आपके दोस्त भी आपसे बेहद ही खुश हो जाएंगे। तो फिर जाइये और ट्राई कीजिए ईएम चाट कैफे की टेस्टी गोल-गप्पे, चाट और दही पापड़ी।


शिवाला मार्केट


कानपुर का शिवाला मार्केट (Shivala Market) काफी ज्यादा फेमस है। यहां आपको एक से बढ़कर एक तरह की साड़ियां, लहंगा, गोटा आदि जैसी चीजें मिल  जाएंगी। तो अगर आप शॉपिंग के साथ-साथ बढ़ियां-बढ़ियां खाना खाने का शौक रखती हैं तो आपको आज ही शिवाला मार्केट जरूर जाना चाहिए। क्योकिं यहां जाकर आप अपने दोनों ही काम बड़ी ही आसानी से निपटा सकती हैं। तो अब शॉपिंग के साथ-साथ उठाइये बेहतरीन गोलगप्पे और चाट का लुत्फ। यहां चाट की एक गली है जहां आपको कई तरह के गोल गप्पे और उनके पानी मिलेंगे। हालांकि इस जगह पर भीड़ थोड़ी ज्यादा ही होती है और आखिर हो भी क्यों न आखिर इस जगह पर इतने टेस्टी-टेस्टी स्ट्रीट फूड जो मिलते हैं जोकि हर कोई खाना तो चाहेगा ही।

फेमस चाट कॉर्नर्स

कानपुर के स्वरूप नगर मार्केट के बीचों-बीच आपको मिलेगा दि चाट कॉर्नर। आप यहां की चाट खाकर बेहद ही खुश होने वाले हैं । क्योंकि ये खाने में काफी स्वादिष्ट होते हैं। यहां आपको चाट की कई तरह की वैरायटी मिलेगी जैसे कि  टिक्की, मटर पापड़ी, तिकोनी पापड़ी, गोल पापड़ी, धनिया आलू, मिक्स चाट, दही गुझिया आदि। तो डिसाइड आपको करना है कि आपको क्या खाना है।

Comments

Popular posts from this blog

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi