चेहरे पर आता है ऑयल तो ट्राई कीजिये ये बेहतरीन फेसवॉश- Best Face Wash For Oily Wash In Hindi
गर्मी का मौसम आते ही त्वचा काफी ऑयली लगने लगती है। बाहर की तेज धूप और धूल-मिट्टी आपकी त्वचा को और भी ज्यादा खराब कर
देती है। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी त्वचा का सही तरीके से देखभाल करें। ऑयली त्वचा से निपटने के लिए आपको जरूरी नहीं कि
ज्यादा मेहनत करने की जरूरत पड़े या फिर उसके लिए आपको ज्यादा रुपये खर्च करने की जरूरत पड़े। इससे छुटकारा पाने के लिए
आप फेसवॉश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हां, फेसवॉश आपकी त्वचा पर आने वाले ऑयल को हटाने का काम करेगा जिससे
आपकी त्वचा खिली-खिली नजर आएगी। तो चलिए जानते हैं Best Face Wash For Oily Wash In Hindi के बारे में
Himalaya
अगर आप ऐसे फेसवॉश को ढूंढ रही हैं जो आपकी त्वचा से ऑयल हटाने का भी काम करें और आपको दें गोरी चमकती त्वचा तो आप
हिमालया पर भरोसा कर सकती हैं। हिमालया में आपको अलग-अलग तरह के कई फेसवॉश आसानी से मिल जाएंगे जैसे कि स्ट्रॉबेरी,
पीच, नीम आदि। बस आपको अपनी त्वचा के हिसाब से अपना फेसवॉश खरीदना है जो आपकी त्वचा पर सूट करें। अगर आपके
पिंपल्स हैं तो उसके लिए आप नीम वाला फेसवॉश भी खरीद सकती हैं। इससे आपकी त्वचा से ऑयल के साथ-साथ पिंपल भी गायब
हो जाएंगे और आपकी स्किन में ग्लो भी आएगा।
Lakme
अगर आपको लेक्में ब्रांड ज्यादा पसंद है तो आप इसका फेसवॉश भी ट्राई कर सकती हैं। इसको लगाने पर भी आपकी त्वचा पर ज्यादा
ऑयल नहीं आएगा और स्किन कुछ ही दिनों में ग्लो करने लगेगी। खास बात तो ये है कि ये आपको बेहद ही कम दाम में मिल जाएगा।
आप इसे बड़ी ही आसानी से बाजार या फिर ऑनलाइन जाकर खरीद सकती हैं। ये हर तरह से बाजार में उपलब्ध है।
Clean And Clear
आपने टीवी पर कई बार क्लीन एंड क्लीयर का एड तो देखा ही होगा। तो आपको बता दें कि क्लीन एंड क्लीयर आपकी स्किन के लिए
काफी अच्छा फेसवॉश साबित हो सकता है। अगर आप रोजाना इस फेसवॉश का इस्तेमाल करती हैं तो आपके चेहरे से ऑयल गायब
होने लगेगा और आपकी स्किन काफी ग्लो करने लगेगी।
Oriflame
अगर आपके चेहरे पर ऑयल (Oily Face) के साथ-साथ काफी पिंपल्स (Pimples) भी हो रहे हैं तो आपको एक ऐसे फेसवॉश
की जरूरत है जो आपकी इन दोनों परेशानियों को गायब कर सके। तो इसके लिए आप आज से ही ऑरिफ्लेम का ग्रीन टी क्लींजर
का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए। कुछ दिनों में ही आपको फर्क नजर आने लगेगा। हालांकि ओरिफ्लेम के प्रोडक्ट बाजार में
आसानी से नहीं मिल पाते हैं इसलिए आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकती हैं। आप चाहें तो डबल इफेक्ट पाने के लिए इसके
साथ इसका फेसपैक और स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
Biotique
अगर आप कुछ ऐसा फेसवॉश (Facewash) ढूंढ रही हैं जो हर्बल हो और आपकी त्वचा को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचा
सके तो आप बायोटिक पर आंख बंद करके भरोसा कर सकती हैं। इसका फेसवॉश आपकी त्वचा से जुड़ी सभी तरह की परेशानियों
को दूर करने में आपकी मदद करेगा। ये आपको बाजार में बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा। आप चाहें तो आप से ऑनलाइन
आसानी से ऑर्डर कर सकती हैं।

Comments
Post a Comment