चेहरे पर चाहिये इंस्टेंट ग्लो तो तुरंत लगाइये ये होम मेड फ्रूट फेस पैक- Homemade Fruit Face Pack In Hindi

चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए सिर्फ फ्रुट्स खाना ही काफी नहीं है। जी हां, अगर आप चाहती हैं कि आपका भी चेहरा बेदाग- निखरा हुआ नजर आए तो आपको फ्रुट्स खाने के साथ-साथ उनका मास्क भी अपने फेस पर लगाना होगा। दरअसल फ्रूट मास्क आपकी त्वचा को नेचुरल ग्लो देने में मदद करता है और इससे स्किन के सारे दाग-धब्बे भी गायब होने लगते हैं। लेकिन अगर आपको नहीं पता फ्रूट फेस पैक बनाने का तरीका तो आप हमारा ये आर्टिकल पढ़िये। क्योंकि हम आपको बताएंगे Homemade Fruit Face Pack in Hindi के बारे में जिनको लगाने के बाद आप बेहद ही खूबसूरत नजर आने वाली हैं। इन फेस पैक को इस्तेमाल करने के बाद आपको अपनी त्वचा पर फेशियल कराने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। तो चलिए जानते हैं इन फेस पैक को बनाने का तरीका

Fruit-Face-Pack-In-Hindi


पपीते का फेस पैक - Papaya Face Pack

पपीता त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। तो अगर आप त्वचा पर निखार पाना चाहती हैं तो आप इसे खाने के साथ-साथ इसका पैक भी अपनी त्वचा पर जरूर लगाएं। इसके लिए आप पपीता की स्लाइस लेकर उसे मैश कर लें। अब इसमें एक चम्मच कच्चा दूध और एक चम्मच शहद डालकर अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर चेहरे को नॉर्मल पानी से साफ कर लें। चेहरे से पैक (Face Pack) हटाने के बाद आपको फर्क खुद-ब-खुद नजर आने लगेगा। आप देख सकेंगी कि आपकी स्किन कितनी ज्यादा ग्लो करने लगेगी।


संतरा- Orange Face Pack

संतरा शरीर में विटामिन सी (Vitamin C) की कमी को पूरी करता है। ये आपकी त्वचा से भी दाग-धब्बे हटाने का काम करता है और आपकी स्किन को देता है बेदाग-निखरा हुआ ग्लो। इसका पैक बनाने के लिए आपको सबसे पहले संतरे के छिलकों को पीसकर धूप में सूखाना है। जब ये अच्छे से सूख जाए तो इसका पाउडर बनाकर किसी कंटेनर में रख लें। अब 2 चम्मच संतरे का पाउडर में, एक चम्मच कच्चा दूध, एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू बनाकर अच्छा से पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और उसे करीब 25 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें। अब अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। अगर आप रोजाना ऐसा करती हैं तो जल्द ही आपके चेहरे पर पड़े सारे दाग-धब्बे पूरी तरह से गायब हो जाएंगे।

केला - Banana Face Pack

केला का शेक आपकी बॉडी को फिट बनाने का काम करता है। वहीं इसके साथ-साथ केला(Banana)  आपकी त्वचा पर चमक लाने का भी काम करता है। जी हां, अगर एक बार आपने केले से अपना फेशियल कर लिया तो आपको पार्लर का चक्कर कभी भी नहीं काटना पड़ेगा। इसके लिए आपको चाहिए थोड़ा  सा केला और 2 से 3 चम्मच ताजा दही। अब केले को मैश करके इसमें दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। ध्यान रहे कि पेस्ट ज्यादा पतला न होने पाए। अब इस पेस्ट को लेकर अपने पूरे चेहरे पर करीब 7 से 10 मिनट तक हल्की मसाज करें। अब चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। अब आप देख सकेंगी कि आपका चेहरा कैसे शीशे की तरह चमकने लग जाएगा

Comments

Popular posts from this blog

मूंगफली खाने के 20 फायदे - Health Benefits of Peanuts

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi