जानिए मैग्नेटिक आइलैशेज को लगाने का सही तरीका - How To Apply Magnetic Eyelashes In Hindi

आंखों की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए सिर्फ काजल और आइलाइनर ही काफी नहीं होता है। आजकल लोग अपनी आंखों को सुंदर बनाने के लिए फॉल्स आइलैशेज का इस्तेमाल करते हैं। इन फॉल्स आइलैशेज को लगाकार आंखें बेहद ही खूबसूरत नजर आती हैं। लेकिन फॉल्स आइलैशेज लगाना काफी मुश्किल हो जाता है। क्योंकि इसके लिए ग्लू का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन कभी-कभी ग्लू सही तरीके से लग नहीं पाता है जिससे आइलैशेज सही तरीके से आंखों पर नहीं लग पाती है और लाइन से बाहर निकल जाती है। वहीं फॉल्स आइलैशेज के बाद जब से मार्केट में मैग्नेटिक आइलैशेज ने आया है तब से लड़कियां इसकी दिवानी हो गईं हैं। क्योंकि इसको इस्तेमाल करने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है। बाजार में कई तरह के मैग्नेटिक आइलैशेज मिलते हैं। आपको देखना ये होगा कि आपके लिए कौन सा आइलैशेज सही रहता है। तो चलिए जानते हैं How To Apply Magnetic Eyelashes in Hindi के बारे में। इसको पढ़ने के बाद आपको आइलैशेज लगाने में जरा सी भी दिक्कत नहीं होगी।
How-to-apply-magnetic-eyelashes-in-hindi


मैग्नेटिक आइलैशेज कैसे लगाएं

इसको लगाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं  है। आपको बस इसकी एक स्ट्रीप लेकर अपनी आंखों की ऊपर और नीचे पलकों पर रखना है। बस ये अपने आप ही सेट हो जाएगा। क्यों है न ये एकदम आसान। बस अब आपकी आंखें नजर आएंगी बेहद ही खूबसूरत।बस इनको अपनी आंखों पर लगाने से पहले अपने हाथ को अच्छे से साफ कर लें और सूखा लें। गीले हाथों से इन्हें लगाने की कोशिश न करें। इन्हें पूरा मेकअप कर लेने के बाद ही अपने आंखों पर लगाएं।

मैग्नेटिक लैशेज लगाने से पहले क्या करें

-मैग्नेटिक आइलैशेज लगाने से पहले आप अपनी पलकों को कर्लर की मदद से कर्ल कर लें। इससे आपकी पलकें (Eyelashes) और भी घनी और खूबसूरत नजर आएगी । पलकों को कर्ल करने के बाद आप उस पर मैग्नेटिक आइलैशेज लगाइये।

-फॉल्स आइलैशेज लगाने से पहले आप अपनी पलकों पर मस्कारा का एक कोट लगा लें। इससे मैग्नेटिक लैशेज (Magnetic Lashes)   ज्यादा समय तक आपके पलकों पर चिपकी रहेगी और आपकी आंखें और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आएगी।

-मैग्नेटिक आइलैशेज का इस्तेमाल करते वक्त हो सकता है आपको दिक्कतों का सामना करना पड़े। लेकिन आप इसे अपनी उंगलियों की मदद से भी सेट कर सकती हैं।

मैग्नेटिक और फॉल्स आइलैशेज के बीच का अंतर

-जहां फॉल्स आइलैशेज को लगाने के लिए ग्लू का इस्तेमाल करना पड़ता है वहीं मैग्नेटिक आइलैशेज में आपको ग्लू लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। आप इसे आसानी से लगा और निकाल सकते हैं। जबकि फॉल्स आइलैशेज को उतारने के बाद आंखों से ग्लू को साफ करना पड़ता है। साथ ही ये पलकों पर लंबे समय तक टिका रहता है।

कौन सी ब्रांड की फॉल्स आइलैशेज हैं बेहतरीन-

आर्डेल मैग्नेटिक लैश एक्सेंट


अगर आप बढ़ियां और टिकाऊ आइलैशेज ढूंढ रही हैं तो ये ब्रांड आपके लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है। इसके स्ट्रिप पर आपको छोटे मैग्नेट्स लगे हुए मिलेंगे जिससे आपकी आइलैशेज गिरेंगे नहीं और ज्यादा समय तक वो आपके पलकों पर टिके रहेंगे। तो अगर आप बेहतर आइलै शेज ढूंढ रही हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

आईल्योर ल्यूक्स मैग्नेटिक ऑप्यूलेंट एक्सेंट लैशेज - Eyelure Lukes Magnetic Opulent Accent Lashes



ये भी एक बेहतरीन आइलैशेज में से एक है। लेकिन इसको लगाने से पहले आपको अपनी आंखों पर मस्कारा की एक कोट लगाना पड़ेगा। इसके साथ आपको एक एप्लीकेटर भी मिलेगा जिससे आप इसको आसानी से लगा सकेंगी।

Comments

Popular posts from this blog

मूंगफली खाने के 20 फायदे - Health Benefits of Peanuts

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi