शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

शादी की डेट कंफर्म होते ही होने वाली दुल्हन अपने लंहगे और मेकअप को लेकर परेशान रहती है। कैसा लहंगा लेना है, किस तरह का मेकअप कराना है, ज्वैलरी कैसी होगी जैसे सवाल उनके मन में चल  रहे होते हैं। लेकिन जिस लहंगे को खरीदने के लिए आप अपना 25 से 40 हजार तक के रुपयों को खर्च कर देते हैं। उस लहंगे का आप शादी के बाद क्या करती हैं। कहीं आप भी उसे सूटकेस में बंद करके तो नहीं रख देती ? अगर आप भी ऐसा ही करती हैं तो इसका मतलब है कि आपने अपने सारे रुपये बर्बाद कर दिये हैं।


जी हां, क्योंकि आपको पता होना चाहिए कि आप अपने पसंदीदा लहंगा को कई तरह से रीयूज़ में ला सकती हैं। यकिन मानिये लहंगे को रियूज करके पहनने पर भी आप उतनी ही खूबसूरत नजर आएंगी जितनी कि आप अपनी शादी के दिन नजर आईं थीं। लेकिन अगर आप पूरी तरह से कंफ्यूज हैं कि आपको अपने लहंगे को दोबारा से किस तरह से रियूज में लाना चाहिए। तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपकी इस परेशानी का समाधान भी हमारे पास है जोकि आपके काफी काम आने वाला है। तो चलिए जानते हैं How To Reuse Bridal Lehenga in Hindi के बारे में जिसको अपनाने के बाद आपके लहंगे पर खर्च किये गए रुपये बर्बाद नहीं जाएंगे।

How-To-Reuse-Bridal-Lehenga-In-Hindi


शर्ट के साथ ट्राई करें लहंगा


आजकल शर्ट और स्कर्ट (Skirt) काफी ट्रेंड में है। ये दिखने में और पहनने पर बेहद ही खूबसूरत लगते हैं। ऐसे में आप अपने शादी वाले लहंगे को भी शर्ट के साथ पहन सकती हैं। यकिन मानिये इसे ऐसे पहनने के बाद आप बेहद ही खूबसूरत नजर आने वाली हैं। क्यों हैं न ये एक दम बढ़ियां आइडिया।


इंडो -वेस्टर्न अपनाएं

ब्राइडल हैवी लहंगे को आप इंडो-वेस्टर्न लुक में भी रियूज कर सकती हैं। इससे आप पूरी तरह से नया लुक पा सकती हैं। इसके लिए आपको बस लहंगे के रंग का शॉर्ट ब्लाउज (Blouse) सिलवाना होगा और ऊपर से एक जैकेट तैयार करवानी होगी। आप अपनी जैकेट को लहंगे के रंग का या फिर उससे कुछ हटकर बनवा सकती हैं। ये दोनों ही तरह से आपके लहंगे को नया लुक देने का काम करेगा। तो अब से आप अपनी शादी के लहंगे को सूटकेस में बंद करने के बजाय उसको दोबारा से यूज में लाएं और दिखें बेहद ही खूबसूरत।  

साड़ी की तरह पहनें


अगर आप किसी फंक्शन के लिए हैवी साड़ी पहनना चाह रही हैं तो आप अपने लहंगे का दोबारा से इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप लहंगा और उसके ढुपट्टे को एक साथ सिलवा लें। अब आपकी लहंगे वाली साड़ी पूरी तरह से तैयार है। आप इस साड़ी को पहन कर किसी भी फंक्शन की रौनक बन सकती है।


हैवी कुर्ती के साथ लहंगा पहनें

आप लॉन्ग कुर्ती के साथ अपना लहंगा पहन कर बेहद ही खूबसूरत दिख सकती हैं। इसके लिए आप लहंगे से मिलता-जुलता हैवी कुर्ता सिलवा लें। अब ऊपर से एक ढुपट्टा ले लें। बस आप किसी भी पार्टी में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मूंगफली खाने के 20 फायदे - Health Benefits of Peanuts

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi