यहां मिलेंगी राजस्थानी रॉयल ज्वैलरी - Jaipur Jewellery Designs in Hindi

भले ही दिनपर दिन कपड़े और ज्वैलरी का ट्रेंड बदलता ही जा रहा है लेकिन आज भी दुल्हन की पहली पसंद राजस्थानी ज्वैलरी ही है। क्योंकि ये ज्वैलरी आपको सुंदर दिखाने के साथ-साथ रॉयल लुक भी देती है। जब आप इसे पहनती हैं तो कोई भी आपको बिना देखे रह नहीं पाता है। राजस्थानी ज्वैलरी की झलक आपने फिल्म पद्मावत और जोधा अकबर में तो देख ही लिया होगा कि ये ज्वैलरी कितनी सुंदर नजर आती है। जयपुर एक ऐसा शहर है जहां आपको हर तरह की राजस्थानी रॉयल ज्वैलरी बड़ी ही आसानी से मिल जाएगी वो भी कई तरह की डिजाइन्स में।  तो बस आपको जाना है पिंक सिटी (Pink City) यानि की जयपुर और पसंद करना है Jaipur Jewellery Designs in Hindi जिसको पहनने के बाद आप बेहद ही खूबसूरत नजर आने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं कि आपको कहां से खरीदना चाहिए अपने लिए खूब सूरत रॉयल ज्वैलरी जिसको पहनने के बाद आप किसी रानी से कम नहीं दिखने वाली।

Jaipur-Jewellery-Designs-in-Hindi



पर्ल ज्वैलरी

पर्ल ज्वैलरी न सिर्फ दिखने में बल्कि ये पहनने पर भी काफी खूबसूरत लगती है। अगर आप इस तरह की ज्वैलरी पहनती हैं तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगने वाला है। बता दें कि होटल पर्ल पैलेस के पीकॉक रूफटॉप रेस्टोरेंट में आपको एक जूलरी शॉप मिलेगी। यहां आपको हर तरह के आभूषण मिलेंगे। यहां की सबसे खास बात तो ये है कि यहां आपको सभी आभूषण(Jewellery)  मनी बैक की गारंटी भी मिलती है। ये शॉप आपको अजमेर रोड के पास मिलेगी।

कुंदा और मीनाकारी

रॉयल ज्वैलरी को बनाने के लिए कुंदन और मीनाकारी का काम किया जाता है। तो अगर आप भी ऐसी ज्वैलरी का शौक रखती हैं तो आप जौहरी बाजार का चक्कर लगा सकती हैं। क्योंकि यहां आपको हर तरह की जूती, लैदर बैग(Leather Bag) , गोटा पट्टी, कुंदर और मीनाकारी ज्वैलरी बड़ी ही आसानी से मिल जाएगी। साथ ही यहां आपको आपके पसंद के ब्राइडल लहंगे भी मिल जाएंगे। तो फिर देर किस बात की जाइये जौहरी बाजार और अपने पसंद के लहंगे के साथ खरीदिये बेहतरीन रॉयल ज्वैलरिज।

आइवरी जूलरी


शादी में दुल्हन को हाथी के दांत के चूडे पहनाये जाते हैं जोकि काफी शुभ माना जाता है। साथ ही इसे भगवान गणेश का प्रतीक भी माना जाता है। इसे ही आइवरी जूलरी कहा जाता है। हालांकि सरकार से हाथी दांत से बनने वाले आभूषणों का प्रोडक्शन काफी कम करा दिया है। लेकिन हाथी दांत से बनने वाली ये चूड़ियां बेहद ही सुंदर दिखती हैं और ये आपकी खूबसूरती को और भी ज्यादा निखारने का काम करती है।


लाख की चूड़ियां

जयपुर का त्रिपोलिया बाजार भी मसाले और लाख की चूड़ियों के लिए काफी फेमस है। लेकिन अगर आप सिर्फ जूलरी खरीदना चाहती हैं तो आपको यहां के मनिहारों पर जाना होगा। यहां आपको हर तरह की जूलरी बड़ी ही आसानी से मिल जाएगी। ज्वैलरी के साथ-साथ आपको यहां कई तरह की बंदिनी साड़ियां, कारपेट, पीतल और चांदी के बर्तन भी सही दाम में मिल जाएंगे। बता दें कि ये बाजार हर दिन लगता है। यहां की दुकानें सुबह 10 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक खुली रहती हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मूंगफली खाने के 20 फायदे - Health Benefits of Peanuts

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi