इस मदर्स डे खुलकर बताइये कि आपको अपनी मां से है कितना प्यार - Mothers Day Special For Your Mom In Hindi

बचपन से लेकर बड़े होने तक जो हर वक्त साएं की तरह हमारे साथ रहते हैं वो हैं हमारे मां-बाप। उंगली पकड़कर चलना सीखाने से लेकर बड़ी-बड़ी चुनौतियां का सामना करना हमें हमारा मां-बाप ही तो सिखाते हैं। वैसे तो मां-बाप के लिए प्यार जताने के लिए आपको सिर्फ एक दिन का मोहताज होने की जरूरत नहीं है। आपका जब दिल चाहे आप अपने मां-बाप से बता सकते हैं कि वो आपके लिए कितने ज्यादा स्पेशल हैं। हमारी जिंदगी में मां-बाप का रोल बराबर होता है। आज हम जो कुछ भी है वो शायद वो अपने मां-बाप के वजह से ही है। तो इस बार बारी है आपकी अपनी मां को और भी ज्यादा खुश करने की। क्योंकि 12 मई को आने वाला है मदर्स डे (Mother's Day Activity Ideas In Hindi) । क्यों न आप इस बार कुछ ऐसा करें जिससे आपकी मां आपसे बेहद ही खुश हो जाएं और आपको अपने गले से लगा लें। आपकी मां को खुश करने के लिए हमारे पास ऐसे बहुत सारे टिप्स हैं जोकि आपके बेहद काम आ सकते हैं। तो चलिए फिर देर किस बात की जानते हैं कि आप अपनी मां के चेहरे पर किस तरह से ला सकती हैं प्यार भरी मुस्कान

Mother's-Day-Activity-Ideas-In-Hindi



कुक बन जाइये

भले ही आप रोज-रोज अपनी मां को उनकी पसंद का खाना न खिला सके। लेकिन एक दिन के लिए तो आप अपनी मां के लिए कुक बन ही सकती हैं। तो बस अपनी मां को दीजिये रेस्ट और बना डालिए उनकी पसंद की कोई फेवरेट डिश। यकीन मानिये आपकी ये छोटी सी कोशिश आपके मां के दिल को छू लेगी और वो आपको खुशी से गले लगा लेंगी। अगर आपको खाना बनाना नहीं आता तो आप ऑनलाइन विडियोज (Online Videos)  देकर बनाने की कोशिश कर सकती हैं। आपका छोटा सा एफर्ट भी आपकी मां को बेहद खुश कर देगा।

कीजिए दुनिया की सैर

दुनिया की सैर न सही लेकिन आप उनको उनकी फेवरेट जगह पर तो घूमाने के लिए ले ही जा सकती हैं। बस आपको जानना ये है कि वो कहां जाना चाहती हैं। बस तो फिर उठाइये अपना बैग को अपनी मां को ले जाइये उनकी फेवरेट जगह पर घूमाने जहां वो जाना चाह रही हों।

मां को उनकी मां से मिलाइये

जितना हम अपनी मां से मिलने के लिए बेकरार रहते हैं उतना ही हमारी मां भी अपनी मां से मिलने के लिए रहती होंगी (मतलब की आपकी नानी) । तो इस बार आप अपनी मां और नानी को साथ में सरप्राइज (Surprise Plan)  देने का प्लान कर सकते हैं। लेकिन अगर आपकी नानी इस दुनिया में नहीं है तो आप अपनी मां को उनकी मां के साथ जुड़ी कुछ यादें दे सकती हैं जैसे कि फोटोफ्रेम आदि।

शॉपिंग भी है बेस्ट आइडिया

अगर आपकी मम्मी को शॉपिंग करना बेहद पसंद है तो ये आइडिया उनको बेहद खुश कर सकता है। आप अपनी मम्मी को उनकी पसंदीदा जगह पर ले जाकर शॉपिंग करा सकती हैं। इस दौरान वो बेहद ही खुश नजर आएंगी।

सरप्राइज विजिट
अगर आप घर से बाहर रहती हैं तो जाहिर सी बात है कि आपकी मां हर वक्त आपसे मिलने की बात करती रहती होंगी। तो इस बार उनको बिना बताए ही आप उन्हें घर जाकर खुद से सरप्राइज दीजिए। यकीन मानिए आपका चेहरा देखकर वो अपनी खुशी छूपा नहीं पाएंगी।

Comments

Popular posts from this blog

मूंगफली खाने के 20 फायदे - Health Benefits of Peanuts

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi