जानिये सपने में नजर आने वाली चीजें किस ओर संकेत करती हैें?Night Dreams And Their Meaning In Hindi

हम सभी को कभी न कभी ऐसे सपने जरूर आते हैं जिनके बारे में हम दिनभर सोचते रहते हैं कि आखिर हमें ऐसा सपना क्यों आया। इस सपने के पीछे क्या वजह है  आदि। वहीं अधिकतर लोग ऐसे भी होते हैं जिनको लगता है कि सपना देखने के पीछे कोई वजह नहीं होती है। तो अगर ऐसा आप भी सोचते हैं तो आप पूरी तरह से गलत है। जी हां, हमारे हर सपने के पीछे कोई न कोई वजह छुपी होती है। आपने नोटिस किया होगा कि कभी-कभी हमें एक ही तरह के सपने बार-बार आते हैं। तो आज हम आपको बताएंगे Night Dreams And Their Meaning के बारे में। इससे आपके लिए जानने में आसानी होगी कि आपको जो सपने आते हैं उसके पीछे का कारण क्या हो सकता है। तो चलिए जानते हैं कि आपके सपने आप से क्या कहना चाहते हैं।
Dreams-And-Their-Meanings

अच्छे और बुरे सपने के बारे में जानने से पहले हम जानेंगे तुरीयावस्था के बारे में। दरअसल तुरीयावस्था वो होती है जब न तो हम गहरी नींद में होते हैं और न ही जाग्रत अवस्था में होते है। इसी दौरान हमें सपने आते हैं जिसे हम तुरीअवस्था कहा जाता है।

जानिए आपके सपनों का सही मतलब?

सपने में डेड बॉडी देखना

जाहिर सी बात है कि जब भी हमें डेड बॉडी (Dead Body)  या किसी की मृत्यु का सपना आता है तो हमारा मन खराब हो जाता है। भले ही ये सपना आपको आपकी नींद से जगा दे लेकिन ये आपको शुभ संकेत देता है। जी हां, अगर आप किसी को मरते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपने जिसकी मौत देखी है उसकी आयु लंबी होने वाली है। साथ ही आपको कोई शुभ संकेत मिलने वाला है।


सिक्के या रुपये देखना

अगर सपने में आपने सिक्का (Coins)  या रुपया देखा है तो इसका मतलब है कि आपको गुड लक मिला है। इसका अर्थ है कि आपके अंदर जिंदगी को लेकर संतुष्टि और सुरक्षा की भावना है।

ऊंचाइयों से गिरना

ये एक ऐसा सपना है जो हर किसी ने कभी न कभी देखा जरूर होगा। वहीं ऐसे भी बहुत सारे लोग हैं जिन्हें ये सपना लगभग रोज ही आता है। तो अगर आपको भी यहीं सपना आता है तो ये चिंता की बात है। दरअसल इसका मतलब है कि जल्द ही कोई परेशानी आपके सामने आने वाली है।

उल्लू का नजर आना

हकीकत में उल्लू का नजर आना काफी शुभ माना जाता है। जबकि सपने में उल्लू देखना मतलब कि जल्द ही मुसीबतों का आपके पास आना है।


रोना और चिल्लाना

कई बार सपने में आप खुद को रोते या चिल्लाते हुए देखते हैं। अगर हाल- फिलहाल में आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो समझ जाइए कि आप बेचैन व तनाव में हैं और डिप्रेशन से ग्रस्त भी।


सपने में अपमानित होना

सपने में अपमानित होना भी अशुभ संकेत (inauspicious)  देता है। इसका मतलब ये है कि किसी को आपका को राज पता चल गया है जिसको लेकर वो आपको परेशान करना चाहता है।

सांप का नजर आना


सांप का नजर आना भी किसी संकट का संकेत देता है। अगर आपको सपने में सांप नजर आते हैं तो इसका मतलब है कि आपकी पर्सनल लाइफ में कोई समस्या है।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मूंगफली खाने के 20 फायदे - Health Benefits of Peanuts

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi