घर पर खुद से कीजिये अंडरआर्म वैक्सिंग - Under Arm Hair Removal In Hindi

शरीर के अनचाहे बाल किसी को भी पसंद नहीं होते हैं। हर महिला इससे छुटकारा पाना चाहती है खासकर के अंडरआर्म्स के बालों से। क्योंकि अगर एक बार इनकी ग्रोथ बढ़ जाए तो आप फिर अपने पसंद का सील्वसेल टॉप या डेस नहीं पहन  पाती हैं। साथ ही यहां होने वाला पसीने से भी काफी इरिटेशन हो जाती है। इसलिए जरूरी है कि आप इस जगह को हमेशा साफ और स्वच्छ बनाए रखें। अंडरआर्म को क्लीन करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन है जैसे कि वैक्स, लेजर, शेव आदि। आप इन सभी तरीकों को अपनाकर अंडरआर्म के बालों से निजात पा सकती हैं। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसको अपनाने के बाद आपको अंडरआर्म के बाल क्लीन कराने के लिए बार-बार पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप घर बैठे ही बड़ी ही आसानी से इससे निजात पा सकेंगी वो भी सिर्फ कुछ ही मिनटों में। जानिए Under ArmsHair Removal in Hindi के बारे में जोकि आपके काफी काम आने वाला है।

Under-Arm-Hair-Removal-in-Hindi



वैक्सिंग


अंडरआर्म के बाल निकलवाने के लिए हमें हमेशा वैक्सिंग का ही सहारा लेना चाहिए। क्योंकि इससे एक बार में ही सारे बाल बाहर आ जाते हैं। साथ ही वैक्सिंग कराने से अंडरआर्म काले भी नहीं पड़ते हैं जोकि अक्सर शेविंग कराने के बाद हो जाते हैं। तो बेहतर यहीं होगा कि आप इसके लिए वैक्सिंग का ही सहारा लें। घर पर वैक्सिंग करने से पहले जान लीजिये कि बाजार में वैक्सिंग(Waxing)  करने के लिए कौन-कौन से तरीके उपलब्ध हैं और कौन सा तरीका आपके काम आने वाला है।


नॉर्मल वैक्स

जब भी आप पार्लर जाते हैं तो आपको वैक्सिंग के लिए तीन ऑप्शन दिये जाते हैं जिसमें से सबसे पहला ऑप्शन होता है हनी वैक्स(Honey Wax)  यानि की रैग्युलर वैक्स। ये वैक्स हनी से बना होता है और ये बाकि वैक्स के हिसाब से सस्ता भी होता है। हालांकि अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको ये वैक्स कराने से बचना चाहिए। क्योंकि इसको कराने के बाद आपकी स्किन पर दाने, रैशेज जैसी समस्याएं हो सकती हैं। तो अगर आप वैक्सिंग के तुरंत बाद ही पार्टी में जाने का सोच रही हैं तो बेहतर होगा कि आप नॉर्मल वैक्स न ही कराएं। हालांकि एक दो दिन में ही ये समस्या खत्म भी हो जाती है।


रीका वैक्स


अगर आप चाहती हैं कि आपके इन ग्रोन हेयर (Ingrown Hair)  भी निकल जाए तो उसके लिए आप रीका वैक्स ही कराएं। इससे आपके बाल जड़ सहित बाहर निकल जाएंगे और आपको ज्यादा दर्द का भी नहीं सहना पड़ेगा। इसको कराने के बाद आपके शरीर पर दाने या रैशेज जैसी समस्या भी नहीं होगी।


चॉकलेट वैक्स


वैक्सिंग के बाद खूबसूरत त्वचा पाना है तो चॉकलेट वैक्स से बेहतर और कोई आप्शन नहीं है। इसको कराने के बाद आपको खुद को फील होगा कि आपकी स्किन पहले से और भी कहीं ज्यादा सॉफ्ट और ग्लोइंग हो गई है। साथ ही स्किन की टैनिंग भी दूर हो जाएगी। हालांकि ये वैक्स काफी महंगी होती है।


घर पर वैक्स बनाने का तरीका


अब बात करते हैं घर पर खुद  से वैक्स करने की। अगर आप बाजार की वैक्स पर भरोसा नहीं करती हैं तो आप घर पर खुद से ही अपना वैक्स तैयार कर सकती हैं। इससे आपकी त्वचा को किसी भी तरह की एलर्जी नहीं होगी। साथ ही आपके काफी रुपये भी बच जाएंगे। जानिए घर में वैक्स बनाने के तरीके के बारे में-


घर पर वैक्स बनाने के लिए आपको चाहिए -


2 कप चीनी
1/4 कप पानी
1/4 कप शहद
1/4 कप नींबू का रस


बनाने की विधि- वैक्स बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में ऊपर बताई गई मात्रा के अनुसार चीनी, शहद और नींबू का रस डालें। अब पैन को धीमी आंच पर रख दें और उबलने दें। ऐसा आपको करीब आधा घंटे तक करना है। जब आपका मिश्रण गहरा भूरे रंग का हो जाए तो आप गैस को बंद कर दें। अब पैन को कमरे के तापमान पर ठंडा होने के लिए रख दें। लीजिये अब आपका वैक्स पूरी तरह से तैयार है।


कैसे करें वैक्स-


जितना आसान वैक्स बनाना है ठीक उतना ही आसान इसे लगाना भी है। इसको लगाने से पहले आप अपनी त्वचा को साबुन से साफ कर लीजिये जिससे की त्वचा पर किसी भी तरह की गंदगी न लगी हो। अगर आप अंडरआर्म में वैक्स करने जा रही हैं तो अपने अंडरआर्म को अच्छे से धो लें और फिर टॉवल की मदद से उसे सूखा लें।


-अब त्वचा पर पाउडर (बेबी पाउडर) लगाकर उस पर चाकू से (ध्यान रहे चाकू धारदार न हो) वैक्स लगाएं। ध्यान रहे कि वैक्स को बालों की ग्रोथ की तरफ ही लगाएं। अब इस पर वैक्स स्ट्रीप लगाकर अच्छे से छिपका लें और उसे एक झटके में खिचें। लेकिन ध्यान रहे कि इस दौरान आप स्किन को अच्छी तरह से पकड़ें जिससे त्वचा पर झुर्रियां न रहे।


-अब अंडरआर्म को टोनर से या गीले कपड़े से पोछ लें। फिर मॉइस्चराइजर लगाकर छोड़ दें।

-ध्यान रहे कि अंडरआर्म क्लीन करने के बाद आप उस पर लगभग 8 घंटों के लिए परफ्यूम या डियोडरेंट का इस्तेमाल न करें। इससे त्वचा पर नुकसान पहुंच सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

मूंगफली खाने के 20 फायदे - Health Benefits of Peanuts

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi