आपकी दोस्ती को और भी गहरा बनाएंगे बॉलीवुड के ये मशहूर डायलॉग्स - Friendship Dialogues In Hindi
हम सभी के जीवन में एक ऐसा दोस्त जरूर होता है जिसे हम अपनी जान से भी ज्यादा चाहते हैं। क्योंकि एक वहीं तो होता है
जो आपके सुख, दुख, मौज-मस्ती हर वक्त आपके साथ रहता है। ये दोस्ती सभी के लिए बेहद ही खास होती है। इसीलिए तो
बॉलीवुड में बहुत सारी फिल्में दोस्ती के ऊपर भी बनाई गईं हैं जिन्हें देखना हम आज भी पसदं करते हैं जैसे कि धरम-वीर, ये
जवानी है दीवानी, 3 इडियट्स, जिंदगी न मिलेगी दोबारा आदि। ये सभी फिल्में काफी मशहूर हैं जिन्हें लोग आज भी देखना
काफी पसंद करते हैं। दोस्ती हर रिश्ते से बढ़कर होती है क्योंकि इसमें कोई कॉम्पीटिशन नहीं होता। यहां खूशियां मिल बाट
के सेलिब्रेट किया जाता और गम को एक साथ मात दी जाती है। दोस्ती में प्यार है, तकरार है, मिठास है, फन है। इन्हीं सब
चीजों को तो मिलाकर बनती है दोस्ती। आपकी दोस्ती को और भी ज्यादा गेहरा करने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं
बॉलीवुड के कुछ Friendship Dialogue In Hindi। इन डायलॉग्स को सिर्फ पढ़ना ही नहीं है बल्कि इन डायलॉग्स को आप
को अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ शेयर भी करना है। यकिन मानिये आपकी तरफ से भेजा गया ये डायलॉग्स उनके चेहरे पर एक
लंबी सी प्यार भरी मुस्कान लाने वाला है जोकि शायद आप भी देखने के लिए बेकरार हो। तो चलिए जानते हैं बॉलीवुड के
फेमस फ्रेंडशिप डायलॉग्स
फिल्म - मैनें प्यार किया ( Maine Pyar Kiya)
दोस्ती की बात हो और सलमान खान और भाग्यश्री की फिल्म मैनें प्यार किया की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है। आखिर
इस फिल्म का डायलॉग काफी फेमस ( Famous Dialogues) हुआ था जोकि हर इंसान के जुबान पर चढ़ गया था। ये डाय
लॉग है-
डायलॉग- 1- दोस्ती की है नीभानी तो पड़ेगी ही
2- दोस्ती में नो सॉरी, नो थैंक्यू
क्यों याद आया मैनें प्यार किया का ये फेमस डायलॉग। तो बस देर किस बात की जल्दी से अपना फोन उठाइये और अपने फ्रेंड
को भेज दीजिये ये प्यार भरा डायलॉग।
फिल्म - शूटआउट एट वडाला (Shootout At Wadala)
जॉन इब्राहिम की फिल्म शूट आउट एट वडाला तो आपने देखी ही होगी। लेकिन क्या आपको उस फिल्म का ये दोस्ती वाला
डायलॉग याद है-
डायलॉग- दोस्ती का कोई महजब नहीं होता है
फिल्म- देश परदेश ( Desh Pardesh)
सन 1978 में रीलिज हुई फिल्म देश परदेश की फिल्म का एक डायलॉग (Best Dialogue) आज भी लोगों को बखूबी याद
है। आखिर होता भी क्यों न आखिर इस फिल्म में सभी के फेवरेट देवानंद लीड रोल में जो थे। जानिए देश परदेश की फिल्म
का डायलॉग-
डायलॉग- पुरानी शराब की तरह, पुरानी दोस्ती का भी अजीब नशा है
फिल्म- अंदाज अपना- अपना ( Andaz Apna-Apna)
आमिर खान और सलमान खान की फिल्म अंदाज अपना-अपना ने लोगों के दिलों पर काफी राज किया। इस फिल्म दोनों की
दोस्ती और प्यार को दिखाया गया है। बता दें कि इस फिल्म में रवीना टंडन और करिश्मा कपूर भी मुख्य भुमिका में थी। इस
फिल्म का ये डायलॉग काफी फेमस हुआ था।
डायलॉग- दो दोस्त एक कप में चाय पीयेंगे, इससे दोस्ती बढ़ती है।
तो अगर आपके दोस्त को आपका झुठा खाना पसंद नहीं है तो आप उनपर ये डायलॉग मार सकते हैं। क्यों है न एक दम बढ़ियां
आइडिया।
फिल्म- ए दिल है मुश्किल ( Ae Dil Hai Mushkil)
करण जौहर के निर्देशन में बनी ये फिल्म भले ही बड़े पर्दे पर कुछ ज्यादा कमाल न कर पाई हो। पर इस फिल्म के डायलॉग्स ने
सभी का दिल जीत लिया। बता दें कि इस फिल्म में एश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा, रणबीर कपूर मुख्य भुमिका में थे। इस
फिल्म से दोस्ती का ये डायलॉग आपका दिल छू लेगा।
डायलॉग- प्यार में जुनून है पर दोस्ती में सुकून है
Comments
Post a Comment