बालों की हर समस्या के लिए है ये हेयर प्रोडक्ट्स - Hair Care Products In Hindi
हम सभी की चाहत होती है कि हमारे भी लंबे, काले घने और मुलायम बाल हो बिलकुल बॉलीवुड अभिनेत्रियों की तरह। लेकिन ऐसे बालों की
चाहत अक्सर अधूरी रह जाती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं Hair Care Products in Hindi के बारे में
जिनको यूज करने के बाद आपके बाल बेहद ही खूबसूरत हो जाएंगे।तो चलिए जानते हैं उन प्रोडक्ट्स के बारे में जिनको आपको जरूर इस्तेमाल
करना चाहिए।
बेस्ट शैम्पू - Best Shampoo
Loreal Paris Smooth Intense Shampoo
यूं तो लोरियल के सभी प्रोडक्ट काफी बेहतरीन है। लेकिन अगर आप अपने बालों से जुड़ी सभी दिक्कतों के लिए एक सॉल्यूशन ढूंढना चाह
रही हैं तो आप लोरियल का ये शैम्पू ट्राई कीजिये। इसको लगाने के बाद आपके बाल बेहद ही मुलायम और सिल्की हो जाएंगे।
Paul Mitchell Tea Tree Lavender Mint Moisturizing Shampoo
ये शैम्पू थोड़ा महंगा जरूर है लेकिन आपके बालों के लिए बेहद ही अच्छा है। इसको लगाने के बाद आपके बाल काफी अच्छे होने वाले हैं साथ
ही डैंड्रफ और हेयर फॉल जैसी समस्याएं भी दूर हो जाएंगी। दरअसल इस शैम्पू में पुदीना, लैवेंडर मौजूद है जोकि बालों की अच्छी तरह से
सफाई करता है। साथ ही इसकी खूश्बू भी काफी अच्छी होती है।
हेयर सीरम - Hair Serum
हेयर वॉश करने के बाद बालों में हेयर सीरम लगाया जाता है। इससे आपके बाल मुलायम और सिल्की होते हैं। यूं तो बाजार में तरह-तरह के
हेयर सीरम मौजूद हैं। लेकिन आप नीचे बताएं गए हेयर सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपके बालों के लिए काफी लाभदायक साबित
होंगे।
Loreal Proffessional Hair Serum
आप लोरियल का ये हेयर सीरम ट्राई कर सकती हैं। ये आपके बालों के लिए काफी अच्छा होगा। बस आपको अपने बालों को शैम्पू से धोना है
और फिर हेयर सीरम लगाना है। आप खुद फील करेंगी कि आपके बाल पहले के मुकाबले कितने अच्छे हो गए हैं।
Streax Hair Serum
स्ट्रीक्स का ये हेयर सीरम भी आपके लिए बेस्ट साबित होने वाला है। आप अपने बालों की समस्या को देखते हुए इसके अलग-अलग हेयर सीरम
का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि फ्रिजी हेयर, रूखे बाल, डैमेज हेयर आदि।
हेयर मास्क - Hair Mask
बालों में सिर्फ शैम्पू और कंडीशनर लगाना ही काफी नहीं है। बल्कि बालों की मजबूती को बरकरार रखने के लिए और बालों को डैमेज होने से
बचाने के लिए आपको हफ्ते में एक बार या फिर 15 दिन में एक बार हेयर मास्क जरूर लगाना चाहिए।
Wella Elements Renewing Mask
रूखे, बेजान बालों में दोबारा से जान डालने के लिए आप ये हेयर मास्क ट्राई कर सकती हैं। ये आपके बालों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद
रहेगा। आप इसका इस्तेमाल 2 हफ्तों में एक बार कर सकती हैं। हम यकिन के साथ कह सकते हैं कि अगर आपने एक बार इस हेयर मास्क
का इस्तेमाल किया तो आप बार-बार इसका इस्तेमाल करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।
Mama Earth Argan Hair Mask
बालों के लिए ये हेयर मास्क भी किसी वरदान से कम नहीं है। इससे आपके बाल बेहद ही सॉफ्ट और फ्रिज फ्री नजर आएंगे। आप इसे 15 दिन
में एक बार इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा।
Comments
Post a Comment