चेहरे पर होने वाले ब्लैकहेड्स होंगे गायब अगर आप अपनाएंगी ये घरेलू नुस्खे - Home Remedies For Blackheads In Hindi
आपके सुंदर से चेहरे पर होने वाले ब्लैकहेड्स आपकी सारी सुंदरता पर फानी फेर देते हैं। ये दिखने में तो बेहद ही
छोटे-छोटे होते हैं लेकिन ये आपके चेहरे की चमक को खराब करने का काम करते हैं। ब्लैकहेड्स से निजात पाने
के लिए हमें बार-बार पार्लर का सहारा लेना पड़ता है लेकिन कुछ ही दिनों बाद ये फिर से दस्तक दे देते हैं। ऐसे
में सवाल ये उठता है कि इनसे छुटकारा कैसे पाया जाए। इसके साथ-साथ सभी के मन में ये सवाल जरूर आता
है कि ये ब्लैकहेड्स आखिर होते क्यों हैं। अगर आप भी अपने इन्हीं सवालों का जवाब ढूंढ रहे हैं तो इसका जवाब
आज हम आपको देने वाले हैं। हम आपको बताएंगे कि क्यों आपके चेहरे पर बार-बार ब्लैकहेड्स हो रहे हैं। इस
के साथ ही हम आपको बताएंगे Home Remedies For Blackheads In Hindi। अगर आप नीचे बताएं गए
नुस्खे अपनाते हैं तो जल्द ही आपको ब्लैकहेड्स से छुटकारा मिल जाएगा।
क्यों होते हैं ब्लैकहेड्स
ब्लैकहेड्स की समस्या उन्हें सबसे ज्यादा होती है जिनकी स्किन ऑयली होती है। या फिर जिनके नाक पर ज्यादा
पसीना आता है। दरअसल त्वचा में नमी बरकरार रखने के लिए हमारी स्किन पर सीबम (तेल) बनता है जिससे
हमारी त्वचा के पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं। ब्लॉक्ड पोर्स में गन्दगी और बैक्टीरिया जमा हो जाते हैं और जब ये पोर्स
के ज़रिये त्वचा के ऊपर आ जाते हैं तो ये ब्लैकहेड्स कहलाते हैं। वहीं जब ये अंदर की तरफ ही रह जाते हैं तो
इसे व्हाइटहेड्स कहा जाता है। तो अगर आप ब्लैकहेड्स से बचना चाहते हैं तो रात में सोने से पहले अपनी
स्किन को साफ करना न भूलें और बाहर की गंदगी (धूल-मिट्टी) से अपने चेहरे को जरूर बचाएं।
ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय
बेसन और दूध
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए आप बेसन और दूध का इस्तेमाल कीजिये। इसके लिए आप 2 चम्मच बेसन में 2 चम्मच
कच्चा दूध मिलाकर अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर छोड़ दें फिर करीब 20 मिनट
बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। ऐसा करने पर जल्द ही आपको ब्लैकहेड्स से छुटकारा मिल जाएगा।
टमाटर और चीनी
टमाटर त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। ये न सिर्फ आपके ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए नहीं बल्कि
ये आपके पिंपल और टैन को हटाने का काम भी करेगा। इसके लिए आप आधा टमाटर काटकर उसमें चीनी लगाकर
अपने चेहरे पर करीब 5 से 7 मिनट के लिए स्क्रब करें और फिर उसे ऐसे ही छोड़ दें। अब करीब 10 मिनट बाद चेहरे
को नॉर्मल पानी से धो लें।
भांप
अगर आप हफ्ते में दो बार भांप लेती हैं तो आपको ब्लैकहेड्स की समस्या से दो चार नहीं होना पड़ेगा। दरअसल
भांप त्वचा में समाई गंदगी को बाहर निकालने का काम करता है। इसलिए आप हफ्ते में कम से कम 2 बार भांप
जरूर लें और स्क्रब करें। इससे चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जाएगी और स्किन पर पड़े ब्लैकहेड्स भी गायब हो
जाएंगे।
टोनर का इस्तेमाल करें
पोर्स में जमीं गंदगी को साफ करने के लिए टोनर भी काफी काम आता है। इसके लिए आप रोज सुबह मुंह धुलने के
बाद और रात में सोने से पहले अपनी स्किन पर टोनर जरूर लगाएं। आप कॉटन में टोनर लेकर अपने स्किन को
अच्छी तरफ से साफ करें और फिर स्किन पर मॉइस्चराइजर लगाएं।
ReplyDeleteAryan Boy(how to remove blackheads and whiteheads permanently)