चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए जरूरी है फेशियल करना - How To Do Facial At Home In Hindi

चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए हमें उसका ख्याल रखना पड़ता है। क्योंकि बाहर की धूप और धूल-मिट्टी आपकी त्वचा का निखार छीन रही है जिससे कि चेहरे पर पिंपल, झुर्रियां, दाग जैसी समस्याएं होने लगती है। लेकिन इसके लिए जरूरी नहीं कि आपको पार्लर में जाकर महंगा फेशियल कराने की जरूरत है। आप घर पर रह कर भी खुद का खुद से फेशियल कर सकती हैं। यकिन मानिये आपके द्वारा किए गए फेशियल से भी आपकी त्वचा में काफी निखार आने वाला है। तो चलिए जानते हैं घर पर फेशियल कैसे करें। आपको बस नीचे बताई गए टिप्स को अपनाना है और ठीक उसी तरह अपना फेशियल करना है। तो क्या आप तैयार हैं अपना फेशियल Home Remedies for Perfect Facial in Hindi करने के लिए
Home-Remedies-for-Perfect-Facial-in-Hindi


त्वचा को साफ करें


चेहरे पर कुछ भी करने से पहले आप अपनी त्वचा को अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके लिए आप किसी भी तरह का फेशवॉश(Face Wash) या क्लींजर (Cleanser) का इस्तेमाल कर सकती हैं। अब चेहरे को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें और फिर अपने चेहरे को किसी कपड़े से सूखा लें।


स्क्रब


क्लींजर आपकी त्वचा को सिर्फ ऊपर से साफ करता है। वहीं स्क्रब आपकी स्किन में जमीं गंदगी को पूरी तरह से बाहर निकालता है जिससे त्वचा में निखार आता है। तो आप स्क्रब लेकर अपने चेहरे पर हल्के-हल्के हाथों से रगड़िये। आप ऐसा करीब 5 से 7 मिनट तक करिये जिससे कि आपकी स्किन अच्छी तरह से साफ हो सके। अगर आप बाहर का स्क्रब ट्राई नहीं करना चाहती हैं तो आप इसके लिए घर पर भी स्क्रब बना सकती हैं। इसके लिए आपको चाहिए टमाटर, चीनी और शहद। अब आधे टमाटर को काटकर चीनी और शहद में डिप करके अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करिये। फिर अपने चेहरे को किसी गीले कपड़े से पोछ लीजिये।


अब बारी भाप की

चेहरे का ग्लो बरकरार रखने के लिए भाप लेना भी बहुत जरूरी है। इससे त्वचा का निखार (Face Glow)  भी बढ़ता है और ब्लैकहेड्स जैसी समस्याएं भी खत्म होती है। साथ ही ब्लैकहेड्स आसानी से बाहर भी निकल जाते हैं। इसके लिए आप एक पैन में गर्म पानी भर लें और उसके ऊपर अपना चेहरा रखकर टॉवल से कवर कर लें। टॉवल ऐसे कवर करें कि भाप सिर्फ आपके चेहरे पर ही जाए और बाहर न जा सके। ऐसा आप करीब 5 मिनट तक करें। बीच-बीच में आप अपना चेहरा हटा भी सकते हैं।


मसाज


भाप लेने के बाद जरूरत है मसाज की। मसाज से स्किन का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे त्वचा में निखार आता है और पिंपल जैसी समस्याएं गायब होने लगती है। तो इसके लिए आप अपनी फेवरेट मसाज क्रीम या फिर दही और केला से बना पेस्ट ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आपको चाहिए केला और दही। अब केले को मैश करके उसमें दही मिला लें। अब इससे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। आप ऐसा 15 मिनट तक करें। फिर अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से साफ कर लें।मसाज के बाद आपको खुद अपनी त्वचा में निखार नजर आएगा।

तो लीजिये आपका फेशियल पूरी तरह से कंप्लीट हो गया है। अब आप आइने में खुद को देख सकती हैं कि आप कितनी खूबसूरत नजर आ रही हैं।

Comments

Popular posts from this blog

अपनाएं ये हेयर कट्स और पाएं न्यू लुक - Short Haircuts For Women

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi

पीपल के पत्ते के फायदे औषधीय गुण और उपयोग -