सिर्फ ऐसे आपको मिल सकती है परफेक्ट आइब्रो शेप- How To Get Perfect Eyebrow Shape In Hindi
हम जितनी बार भी पार्लर जाते हैं अपनी आइब्रोज़ को बनवाने उतनी बार हमारी आइब्रो का शेप बदल जाता है। हर
बार आपकी आइब्रो को नया शेप मिल जाता है जिसकी वजह से परफेक्ट आइब्रो शेप पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता
है। फिर हमें 15 से 20 दिन का इंतजार करना पड़ता है परफेक्ट आइब्रो पाने का। अगर आपकी आइब्रो के साथ
भी इसी तरह की दिक्कत रहती है तो आपको हमारा ये आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि हम अपने इस
आर्टिकल में आपको बताएंगे How To Get Perfect Eyebrow Shape in Hindi के बारे में। यकिन मानिये नीचे
बताई गई टिप्स को अगर आप अपनाती हैं तो आप भी कुछ ही दिनों में पा सकेंगी परफेक्ट आइब्रो जिसकी चाहत
आपको न जाने कब से है। तो चलिए फिर बिना देरी किये जानते हैं परफेक्ट आइब्रो पाने के तरीके
आइब्रो की ग्रोथ कैसे बढ़ाएं
परफेक्ट आइब्रो आप तब ही पा सकेंगी जब आपकी आइब्रो की ग्रोथ अच्छी होगी।लेकिन अगर आपकी आइब्रो
की ग्रोथ अच्छी नहीं है या फिर आइब्रो की ग्रोथ कम है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप
नीचे बताए गए नुस्खों से अपनी आइब्रो की ग्रोथ बढ़ा सकती हैं-
ऑलिव ऑयल
आइब्रो की ग्रोथ बढ़ाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस ऑलिव ऑयल (Olive Oil) यानि की जैतून तेल की
कुछ बूंदें चाहिए। इस तेल को लेकर अपनी आइब्रो पर रात में सोने से पहले करीब 3 से 4 मिनट तक हल्की मसाज
करिये और उसे रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब कुछ दिनों बाद आपको अपनी आइब्रो में फर्क साफ नजर
आने लगेगा।आप देख सकेंगी कि आपकी आइब्रो की ग्रोथ बढ़ने लगी है।
परफेक्ट आइब्रो कैसे पाएं
-परफेक्ट आइब्रो (Perfect Eyebrow) पाने के लिए आपको एक पेंसिल की जरूरत पड़ेगी। आपको पेंसिल से
अपनी आंख के सबसे अंदर वाली कोने से लेकर नाक के सबसे बाहर वाले हिस्से तक सीधी लाइन बनानी है। ये
पेंसिल जहां आपकी ब्रो की जगह आएगी वहीं से eyebrow शुरू होगी (लगभग आँख के अंदर वाले कोने से 1
इंच ऊपर), उस जगह eyebrow पेंसिल की मदद से निशान लगा लें। ऐसा दूसरी तरफ की ब्रो के लिए भी करें।
आपको ऐसा ही दोनों तरफ से कर लेना है। अब दोनों तरफ से चेक करना है कि क्यों दोनों तरफ से जो लाइनें
खींची गई हैं वो बराबर है या नहीं।
-स्टार्टिंग प्वाइंट बनाने के बाद अब बारी है आइब्रो की लंबाई चेक करने की। इसके लिए आप पेंसिल को अपनी
नाक के बाहरी कोने से आंख के सबसे बाहरी कोने तक लेकर जाए। इस एंगल में पेंसिल जहां भी ब्रो से मिले या
उसे क्रॉस करे वहीं आपकी ब्रो ख़त्म होनी चाहिए। उस जगह छोटा सा dot लगाएं और उसके बाहर के बाल
निकाल (pluck या थ्रेड) लें। ऐसा दूसरी तरफ की ब्रो के लिए भी करें।
अब बारी है आर्क की जोकि सबसे जरूरी स्टेप है।इसी से आपकी आइब्रो को परफेक्ट शेप मिलता है। तो आपको
बता दें कि आर्क (Arch) ठिक आइब्रो बोने के ऊपर होनी चाहिए। इसे सही से पता करने के लिए आप पेंसिल लें
और उसे नाक के सबसे बाहरी हिस्से से लेकर iris (आँख की पुतली) के बाहरी हिस्से तक टेढ़ा रखें। इस एंगल पर
रखी पेंसिल जहां eyebrows को क्रॉस करेगी वहीं आपका arch होना चाहिए। उस जगह को पेंसिल से मार्क कर
लें और eyebrows का सही शेप draw कर लें। आपको ठीक ऐसा ही दूसरी आइब्रो के लिए भी करना है।
अब जो शेप आपने बनाया है आपको ठिक वैसे अपनी आइब्रो बनानी है। आप इसके लिए प्लैकर का इस्तेमाल
कर सकती हैं । इससे आपको परफेक्ट आइब्रो शेप मिल जाएगा।
Comments
Post a Comment