जानिए घर पर लिप बाम बनाने का तरीका - How To Make Lip Balm At Home In Hindi

हम सभी की चाहत होती है कि हमारे होंठ भी बिलकुल गुलाब की पत्तियों की तरह ही सुर्ख गुलाबी रंग के हो। लेकिन हकीकत में ऐसा बिलकुल   भी नहीं होता है बल्कि बाजार के लिप बाम लगा-लगाकर हमारे होंठ और काले हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी कि आप अपने होठों का सही तरीके से ख्याल रखें। इसके लिए जरूरी नहीं कि आप बाजार के महंगे-महंगे लिप बाम खरीदें। आप घर पर खुद से ही अपना लिप बाम बना सकती हैं जिससे कि आपके होंठ गुलाबी भी होंगे और होंठ फटेंगे भी नहीं। जानिए घर पर लिप बाम बनाने का तरीका How To Make Lip Balm At Home In Hindi जोकि आपके काफी काम आ सकता है।


आप घर पर सिर्फ एक तरह से ही नहीं बल्कि कई तरह से लिप बाम बना सकती हैं जोकि आपके होठों के लिए फायदेमंद साबित होगा। नीचे जानिए लिप बाम बनाने का तरीका
How-To-Make-Lip-Balm-At-Home-In-Hindi



चॉकलेट लिप बाम


चॉकलेट लिप बाम बनाने के लिए आपको चाहिए-


2 चम्मच बीसवैक्स पिलेट्स
पिपरमेंट ऑयल की कुछ बूंदें
1 चम्मच कोको पाउडर
1 चम्मच बादाम का तेल

चॉकलेट लिप बाम बनाने की विधि


चॉकलेट लिप बाम (Chocolate Lip Balm)  बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में पानी भरकर गैस पर रख दें। अब एक कांच का बाउल लेकर उसे पानी के ऊपर रखें। ध्यान रहे कि इस दौरान गैस धीमी आंच पर हो। अब कांच के बाउल में  बीसवैक्स पिलेट्स डाल दें और उसे पिघलने दें। अब इसमें कोको पाउडर, बादाम का तेल और पिपरमेंट ऑयल की कुछ बुंदें डालकर अच्छे से मिला लें और गैस बंद कर दें। अब इसे किसी कंटेनर में बंद करके फ्रिज में रख दें। बस एक घंटे बाद आप इसे फ्रिज से निकाल दें। लीजिये आपका चॉकलेट लिप बाम पूरी तरह से तैयार है।


नैचुरल लिप बाम


नैचुरल लिप बाम (Natural Lip Balm) आपके होठों को फटने से बचाता है। साथ ही इसे लगाने से होंठ मुलायम बने रहते हैं। आप इसे रात में सोने से पहले और लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होठों पर लगा सकती हैं।
नैचुरल लिप बाम बनाने के लिए आपको चाहिए-


1 चम्मच नारियल का तेल
1 चम्मच बादाम का तेल
2 चम्मच वैक्स


नैचुरल लिप बाम बनाने की विधि

इसको बनाने के लिए आप एक पैन में पानी भरकर गैस पर रख दें और फिर ऊपर से कांच का बाउल रखें। अब कांच के बाउल में वैक्स डालें और उसके पिघलने पर दोनों तेल डालकर अच्छे से मिला लें। अब इसे किसी कांच की डिब्बी में स्टोर कर लें। बस इसको फ्रिज में रखें और एक घंटे बाद निकाल लें। आपका लिप बाम पूरी तरह से तैयार है।

चुकंदर लिप बाम
अगर आप चाहती हैं कि आपके होठों का रंग भी लाल हो और आपको लिपस्टिक लगाने की जरूरत तक न पड़े तो आपको चुकंदर लिप बाम बनान चाहिए। इसको लगाने के बाद आपको लिपस्टिक लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और होंठ भी बिलकुल मुलायम बने रहेंगे।


चुकंदर लिप बाम बनाने का तरीका-
1 चम्मच चुकंदर का रस essential oil की कुछ बूंदें ½ चम्मच कोको बटर बीसवैक्स
चुकंदर लिप बाम बनाने की विधि-

इसको बनाने के लिए भी आपको एक कांच के बाउल को गर्म पानी के पैन में रखना है। अब इस बाउल में आपको बीसवैक्स, कोको बटर, essential oil और चुकंदर का रस मिलाकर अच्छी तरह से मिलाना है। अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें और फिर इसे किसी कंटेनर में बंद कर लें। आपका लिप बाम तैयार है।

Comments

Popular posts from this blog

अपनाएं ये हेयर कट्स और पाएं न्यू लुक - Short Haircuts For Women

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi

पीपल के पत्ते के फायदे औषधीय गुण और उपयोग -