अगर आपका भी है छोटा भाई तो आपकी भी लाइफ होगी कुछ ऐसी - What Happen When You Have A Younger Brother In Hindi

अगर आप घर की सबसे छोटी बेटी हैं तो आप से ज्यादा लकी और कोई नहीं है। लेकिन अगर आपसे भी छोटा एक भाई  है तो भी आप लकी ही है। क्योंकि भाई चाहे छोटा हो या बड़ा वो हर वक्त आपकी रक्षा करने के लिए तैयार रहता है। भाई-बहन का रिश्ता काफी प्यार भरा होता है। जहां तकरार और प्यार दोनों ही बराबर मात्रा में होती है। लेकिन अगर आप बड़ी बहन हैं तो आपको अपना छोटा भाई बहुत प्यारा होगा क्योंकि एक वहीं तो है जिसपर आप अपनी मनमानी चला सकती हैं। क्यों हैं न बिलकुल ऐसा ही। आज हम आपको बताएंगे What Happen When You Have A Younger Brother in Hindi। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको फील होगा कि इसमें लिखी सारी बातें हूबहू आपके भाई से मिलती है। तो क्या आप तैयार हैं अपनी भाई की हरकतों के बारे में पढ़ने के लिए
When-You-Have-A-Younger-Brother-in-Hindi



आपकी पसंद होती है उनकी पसंद


छोटा भाई (Younger Brother) हो या बहन वो वहीं करना चाहता है जो आप करती हैं। साथ ही उन्हें भी वहीं चीजें पसंद आती है जोकि आपको पसंद आती होंगी। क्यों होता है न बिलकुल ऐसा ही। जब भी घर में कोई चीज आती है तो उसे भी वहीं चीज लेनी होती है जोकि आपकी होती है। आपको भी न चाहते हुए अपनी वो चीज उसके साथ शेयर करनी पड़ती है। क्योंकि वो आपसे छोटा जो है तो आपको बड़े होने का फर्ज तो निभाना ही पड़ेगा।


आपकी परवाह रखना उसका काम


भाई छोटा हो या बड़ा उसके लिए बहन हमेशा ही खास होती है। क्योंकि एक बहन ही होती है जिससे वो अपने दिल की सारी बातें बता सकता है। और हां, पापा की डाट से बचने के लिए भी तो बहन ही काम आती है। आप घर के बाहर हो तो सबसे ज्यादा टेंशन आपके भाई को ही होती है कि आप कहां हैं,जहां हैं वहां सेफ हैं या नहीं आदि।


मजाक उड़ाने में आपका पार्टनर


जिनके छोटे भाई होते हैं उनकी लाइफ कभी बोरिंग (Boring Life)  नहीं होती है क्योंकि आपको खुश रखने के लिए उनके पास एक नहीं बल्कि कई तरीके होते हैं। किसी का भी मजाक उड़ाने में आपका भाई आपका पार्टनर होता है जैसे कि आपके घर आए मेहमानों का , पड़ोस वाली आंटी का आदि।


भाई की गर्लफ्रेंड


भाई की लवस्टोरी (LoveStory) बनाने में कहीं न कहीं आपका भी हाथ होता है। वो हमेशा आपको उसके बारे में बताता है और जानने की कोशिश करता है कि आपको उसकी पसंद अच्छी लगी या नहीं। और जैसे ही वो आपको अच्छी लगी वैसे ही वो आपसे मिन्नत करता है कि आप उससे बात करें। और जाने कि क्या वो भी आपके भाई से प्यार करती है या नहीं।


स्कूल और कॉलेज का सारा काम आपके सिर

भले ही आपका भाई स्कूल में हो या कॉलेज में उसके सारे होमवर्क और असाइंगमेंट आपको ही करने पड़ते हैं। क्योंकि जब वो थककर अपना उदास चेहरा आपके पास लाता है तो आपसे वो देखा नहीं जाता। जिसका फायदा उठाकर आपका छोटा भाई अपना सारा काम आपसे ही करवाता है।

Comments

Popular posts from this blog

मूंगफली खाने के 20 फायदे - Health Benefits of Peanuts

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi