ये हैं यूट्यूब की वो शॉर्ट फिल्में जिसमें सस्पेंस, थ्रिलेर और कॉमेडी तीनों है- Youtube Short Films In Hindi
धीरे-धीरे हर चीज का ट्रेंड बदलता है जैसे कि अब फिल्मों का बदलता जा रहा है। जहां पहले लोग सिनेमा घरों में जाकर फिल्में देखने के लिए
बेताब रहते थे तो वहीं अब नेटफीलिक्स और यूट्यूब का जमाना आ गया है। हम सभी के जीवन में इतना काम है कि कोई अपना 3 घंटा निका
लकर फिल्में देखने नहीं जा पाता। इसीलिए लोग अपने मोबाइल में ही यूट्यूब पर शॉर्ट फिल्में या फिर नेटफीलिक्स पर सीरिज देखना ज्यादा
पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी 3 घंटे की लंबी फिल्मों से बोर हो चुके हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं Youtube Short Films in Hindi
के बारे में।जब भी आपके पास टाइम हो या आप बोर हो रहे हो तो आप इन बेहतरीन यूट्यूब फिल्मों को देख सकते हैं। ये आपके रिफ्रेश करने
में मदद करेगी और ये मात्र कुछ ही मिनटों की होगी। तो चलिए जानते हैं बेस्ट यूट्यूब फिल्मों के बारे में जोकि आपको जरूर देखना चाहिए
कृति- Kriti
अगर आपको शॉर्ट फिल्म (Short Film) देखना काफी पसंद है तो आपको संस्पेंस वाली मूवी अच्छी लगती है तो आपको शॉर्ट फिल्म कृति
जरूर देखनी चाहिए। इस शॉर्ट फिल्म में मनोज बाजपाई, राधिका आप्टे और नेहा शर्मा जैसे कलाकार है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि
मनोज बाजपाई कृति नाम की एक लड़की से प्यार करने लगते हैं। लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि उनका ये प्यार असली है या काल्पनिक
है।
देट डे आफ्टर ऐवरी डे -That Day After Everyday
इस शॉर्ट फिल्म को भी लोगों ने काफी सराहा है। इस फिल्म में महिलाओं के साथ हो रही छेड़छाड़ और शोषण दिखाया गया है। इस फिल्म
को अनुराग कश्यप ने बनाया है जिसमें राधिका आप्टे और संध्या मृदुल जैसे बेहतरीन कलाकार हैं। ये एक बेहतरीन फिल्म है जिसे हर किसी
को जरूर देखना चाहिए।
अहल्या - Ahalya
इस फिल्म में भी राधिका आप्टे (Radhika Apte) मुख्य भूमिका में है। इसमें राधिका ने नए जमाने की अहल्या का किरदार निभाया है। हम
यकिन के साथ कह सकते हैं कि ये फिल्म आपको बेहद पसंद आने वाली है। तो अगर कम समय में आपको कुछ अच्छा देखने की सोच रहे
हैं तो आपको अहल्या फिल्म जरूर देखना चाहिए।बता दें कि इस फिल्म को सुजॉय घोष ने निर्देश किया है जोकि एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म
है।
अन अरेन्जड - Un Arranged
ये फिल्म भी बेहद ही खूबसूरत तरीके से बनाई गई है। इस फिल्म दो अजनबी लोगों को शादी के बंधन में बंधते हुए दिखाया गया है। इस फिल्म
द्वारा ये संदेश देने की कोशिश की गई है कि अरेंज मैरिज उतनी भी डरावनी या निराशजनक नहीं होती है जितना की हम सोचते हैं।
छुरी - CHHURI
छुरी एक बेहतरीन फिल्म है जिसमें दिखाया गया है कि एक महिला अगर अपने पर आ जाए तो वो कुछ भी कर सकती है। इस फिल्म में टिस्का चोपड़ा, अनुराग कश्यप और सुरवीन चावला मुख्य भूमिका में है। फिल्म में अनुराग कश्यप शादीशुदा होने के बाद भी दूसरी लड़की (सुरवीन चावला) से रिश्ता रखते हैं। बता दें कि ये फिल्म मानसी जैन के निर्देशन में बनी है।
Comments
Post a Comment