इस बार का स्वतंत्र दिवस बनाएं खास, इन 5 तरीकों से करें सेलिब्रेट - Different Ways To Celebrate Independence Day
स्वतंत्र दिवस यानि की इंडिपेंडेंस डे हर साल 15 अगस्त को मनाया जाता है। सन 1947 से लेकर आज तक हम
अपने देश के आजाद होने का जश्न मनाते हैं। आज हम खुले माहौल में जो कुछ भी कर पा रहे हैं उनके पीछे
हाथ है उन जवानों का जिन्होंने अपने देश के लिए कुर्बानी दे दी। न जाने कितनों ने अपना बेटा खोया तो
कितनों अपना भाई, किसी के सिर का सुहाग उजड़ा तो किसी के घर का इकलौता चिराग बुझ गया।
तब जाकर मिली है हमे हमारी आजादी। तो इस आजादी का जश्न भी कुछ खास तरीके से होना चाहिए।
हम आपको बता रहे हैं 15 अगस्त को सेलिब्रेट करने के कुछ बेहतरीन अलग-अलग तरीके जिनको
अपनाकर आप इस दिन को और भी ज्यादा खास और यादगार बना सकते हैं।
पीएम की स्पीच और झंडा समारोह
15 अगस्त के दिन आप अपने बच्चों को दिल्ली के लाल किला ले जा सकते हैं। यहां आप उन्हें ध्वजरोहण
दिखा सकते हैं। साथ ही पीएम मोदी की स्पीच भी सुन सकते हैं। यकिन मानिये ये दृश्य जितना सुंदर
टीवी में नजर आता है उससे कहीं ज्यादा सुंदर ये लाइव देखने में लगता है।
तिरंगे के रंग में रंगी हो मिठाइयां
जरूरी नहीं कि स्वतंत्र दिवस को सेलिब्रेट करने के लिए आपको घर से बाहर जाने कि जरूरत है। आप
घर बैठ ही भी खास दिवस को अपने तरीके से मना सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस
कुछ ऐसी डिशेज या मिठाइयां बनानी होंगी जिनमें आप झंडे के रंगों का इस्तेमाल कर सके। इसके लिए
आप नारंगी, सफेद और हरे रंग का इस्तेमाल करें। इस मिठाई को खाकर और खिलाकर अपना स्वतंत्र
दिवस और भी ज्यादा अच्छा बना सकती हैं।
अंताक्क्षरी में झल्के देशप्रेम
आप कुछ नए तरीके इस बार का स्वतंत्र दिवस मनाएं। इसके लिए आप दो टीम बनाएं और अंताक्क्षरी
का खेल खेलें। लेकिन इस अंताक्क्षरी का एक रूल भी होगा और वो रूल ये है कि आप इसमें सिर्फ
देशभक्ति गीत ही गा सकती हैं। आपके इस गेम में साफ नजर आएगा कि आप अपने देश से
कितना प्यार करते हैं।
घर को रंगे झंडे के रंग में
आप अपने देश से कितना प्यार करते हैं ये आप अपने घर को सजाकर भी दिखा सकते हैं। इसके
लिए आप ऐसे गुब्बारों का रंग और फूल लगाएं जो तिरंगे के रंगों से मिलता हो। फिर देखिये आपका
घर कितना ज्यादा खूबसूरत नजर आता है।
इतिहास का हो जिक्र
स्वतंत्र दिवस बहुत ही अच्छा मौका है अपने बच्चों को इतिहास के बारे में बताने का। इस दिन आप
उन्हें अपने देश के आजाद होने के किस्से बताएं। उन्हें भगत सिंह, महात्मा गांधी आदि के बलिदान
के किस्से सुनाएं। बताएं उन्हें कि कैसे महात्मा गांधी ने बिना लाठी उठाए इस जंग को जीता और
अंग्रेजों को भारत देश छोड़ने पर मजबूर किया।
Comments
Post a Comment