अपनी दोस्ती को बनाइये और भी खास, भेजिये उन्हें ये प्यार भरा फ्रेंडशिप कोट्स - Friendship Quotes
कहते हैं इस दुनिया अगर कुछ सबसे ज्यादा खास है तो वो है दोस्ती। दोस्ती सबसे प्यारी चीज है जिसमें छुपा हुआ
प्यार होता है। हम जब सबसे ज्यादा खुश होते हैं या उदास होते हैं तो हम सबसे पहले अपने दोस्त को ही बताते हैं।
एक दोस्त ही ऐसा होता है जो हमारे हर बदमाशी में साथ देता है। हम चाह कर भी अपने दोस्त को सामने से नहीं
बता पाते कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं क्योंकि हमारा रिश्ता काफी अलग होता है। लेकिन एक तरीका है
जिससे आप अपने दोस्त को दिल खोलकर बता सकते हैं कि आपको उनसे कितना प्यार है और आपके लाइफ
में उनकी कितनी ज्यादा अहमियत है। ये तरीका है फ्रेंडशिप कोट्स। जी हां, आप फ्रेंडशिप कोट्स भेजकर
अपने दोस्त को खास फील करा सकते हैं। यकीन मानिये आपकी तरफ से भेजा हुआ ये कोट्स उनका दिन
बना देंगे।
बेस्ट फ्रेंडशिप कोट्स -
1- वादा करते हैं आपसे हमेशा दोस्ती निभाएंगे, कोशिश यही रहेगी आपको नहीं सताएंगे, जरूरत कभी
पड़े तो दिल से पुकार लेना, किसी और के दिल में होंगे तो भी चले आएंगे!!
2- कितने कमाल की होती है ना दोस्ती , वजन होता है… लेकिन बोझ नहीं होता..
3- तू दूर है मुझसे और पास भी है, मुझे तेरी कमी का एहसास भी है, दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहां में,
पर तू प्यारा भी है और तो खास भी है…
4- दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता है, ये तो एहसास है जिसमें बस यार होता है!!
5- क्या खूब था वह बचपन भी जब 2 उँगलियाँ जोड़ने से, दोस्ती हो जाती थी..
6- एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है…एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया.
7- सभी के साथ विनम्र रहिये, पर कुछ के साथ ही घनिष्ठता बनाइये, और इन कुछ को भी पूर्ण विश्वास
करने से पहले अच्छी तरह से जांच लीजिये.
8- कभी-कभी हम अपने Bestie को देखकर, सोचते हैं जिससे इसकी शादी होगी, उसका क्या होगा।
9- दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे जहाँ दौलत नहीं ले जा पायेगी।
10 - एक दोस्त के साथ अंधेरे में चलना, अकेले रोशनी में चलने से कहीं बेहतर है!!
Comments
Post a Comment