बदलते मौसम के साथ आप भी बदलें अपना हेयर केयर रूटीन - Hair Care Tips For Every Season

कहते हैं आपकी खूबसूरती का सबसे अहम हिस्सा आपके बाल होते हैं। बाल अगर लंबे और घने हैं तो वो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। हर मौसम के हिसाब से बालों की देखरेख भी अलग तरीके से करनी चाहिए। जहां सर्दियों में आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है , वहीं मॉनसून में बाल फ्रिजी होने लगते हैं। इसलिए आपको बदलते मौसम के हिसाब से अपने बालों का ख्याल रखना चाहिए। हम आपको दे रहे हैं कुछ खास टिप्स जिनसे आपके बाल सुंदर और खूबसूरत नजर आएंगे। साथ ही आपको बताएंगे कि हर मौसम के हिसाब मॉनसून में स्पेशल हेयर केयर टिप्स से कैसे आपको अपने बालों की देखरेख करनी चाहिए जिससे कि आपके बाल डैमेज और बेजान न हो।

Monsoon-Hair-Care-Tips



गर्मी के मौसम में ऐसे रखें अपने बालों का ख्याल - Summer Hair Care Routine

गर्मी के मौसम में बालों में पसीने आने लगते हैं जिससे बाल चिपचिपे हो जाते हैं। बाहर की धूल मिट्टी आपके बालों को बेजान और रूखे बना देती है। इसलिए गर्मी के मौसम में आपको अपने बालों का अच्छे से ध्यान रखना चाहिए। 

गर्मी के मौसम में आप एक हफ्ते में 3 बार अपने बालों को शैम्पू से धूलें। हफ्ते में एक बार या दो हफ्ते में एक बार हेयर पैक लगाएं। इससे डैमेज बाल सही हो जाएंगे और बालों में नमी बनी रहेगी।

मौसम चाहे जैसा भी हो बालों में मालिश करना जरूरी है। बालों में मालिश करने से बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याएं खत्म होती हैं जैसे कि बालों का झड़ना, दो मुंहे बाल, ड्राईनैस आदि। इसके लिए आप नारियल का तेल और कैस्टर ऑयल मिलाकर अपने बालों में लगाएं। इससे आपके बाल जल्दी ही लंबे भी हो जाएंगे।

कंडीशनर और सीरम लगाना बिलकुल भी न भूलें। ये आपके बालों को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। शैम्पू करने के बाद कंडीशनर और फिर सीरम लगाएं। 


मॉनसून में ऐसे रखें अपने बालों का ख्याल - Monsoon Hair Care Routine

बारिश का मौसम जितना सुहाना होता है उतना ही त्वचा और बालों के लिए नुकसानदायक भी। इस मौसम में बालों का झड़ना, फ्रिजिनैस, ऑयली होना आम बात है। लेकिन ये सभी चीजें आपके लुक को खराब करते हैं। इनसे बचने के लिए आप ऐसे शैम्पू का इस्तेमाल करें जोकि पैराबिन मुक्त हो। ये आपके बालों को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। 

बालों की फ्रिजिनैस से बचने के लिए आप हफ्ते में एक बार दही, नींबू और शहद से बना हेयर पैक जरूर ट्राई करें। इसके लिए आप एक कटोरी दही में 2 चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच शहद मिला लें। अब इस पैक को अपने बालों में लगाएं और इसे करीब 25 मिनट के लिए छोड़ दें। अब बालों को नॉर्मल पानी से धो लें। इससे आपके बाल अच्छी तरह से साफ भी हो जाएंगे और बालों की फ्रिजिनैस भी खत्म हो जाएगा।

अगर आपके बाल काफी ज्यादा ड्राई और फ्रिजी  हैं तो आप केले और शहद से बना हेयर पैक लगाएं। इसको लगाने के बाद ही आपके अपने बालों में फर्क नजर आने लगेगा। इसके लिए आप अपने बालों के हिसाब से केला लें।अब इस केले को अच्छे से मैश कर लें और इसमें 2 से 3 चम्मच शहद डालें। अब इस हेयर पैक को अपने बालों पर लगाएं और करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें। अब आप अपने बालों को नॉर्मल पानी से धो लें। ये आपके बालों को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाएगा। आप इस हेयर पैक का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार या 15 दिन में एक बार कर सकते हैं। 

विंटर में कैसे रखें अपने  बालों का ख्याल - Winter Hair Care Routine

सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोग डैंड्रफ की समस्या से परेशान रहते हैं। विंटर्स में आपके बाल बेजान और रूखे से नजर आते हैं। ऐसे में आपको अपने बालों की एक्स्ट्रा केयर करने की जरूरत है। विंटर में आप अपने बालों में कंडीशनर लगाना बिलकुल भी न भूलें क्योंकि ये आपके बालों को मुलायम बनाने का काम करते हैं। आप कुछ हेयर पैक लगाकर भी अपने बालों का ख्याल रख सकते हैं।

विंटर में आप अपने बालों में अंडे और शहद का हेयर पैक लगाएं। ये आपके बालों को ड्राई होने से बचाएगा। इसके लिए आप एक अंडे का सफेद भाग लें और उसमें 2 से 3 चम्मच शहद मिलाएं और अपने बालों पर लगाएं। अब करीब 25 मिनट बाद आप अपने बालों को नॉर्मल शैम्पू से धो लें। ऐसा आप हफ्ते में एक बार कर सकते हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

अपनाएं ये हेयर कट्स और पाएं न्यू लुक - Short Haircuts For Women

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi

पीपल के पत्ते के फायदे औषधीय गुण और उपयोग -