अपकी हर स्किन प्रॉब्लम के लिए मौजूद है होम रेमेडिज - Home Remedies For Common Skin Problems

हम सभी कि स्किन पर अलग-अलग तरह की प्राब्लम्स होती हैं जैसे कि पिगमेंटेशन, पिंपल, डार्क सर्कल आदि। हम अक्सर इन समस्याओं से निजात पाने के लिए या तो डॉक्टर का सहारा लेते हैं। या फिर हम उन्हें छिपाने के लिए मेक अप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इन प्राब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू चीजें भी अपना सकती हैं। हम आपको बता रहे हैं कुछ बेहतरीन होम रेमेडिज जो आपकी स्किन से जुड़ी हर प्राब्लम को खत्म कर देंगी।

Home-Remedies-For-Pigmentation



पिगमेंटेशन


सबसे पहले बात करेंगे पिगमेंटेशन की। चेहरे पर पड़ने वाले छोटे-छोटे दाग-धब्बों को ही पिगमेंटेशन कहा जाता है। ये हल्के भूरे रंग के होते हैं। अगर आपके चेहरे पर भी काफी पिगमेंटेशन हैं तो  इनसे छुटकारा पाने के लिए आपको बस एक आलू की जरूरत है। आलू का रस निकालकर उसे अपने चेहरे पर लगाएं और उसे करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिये। अब अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लीजिये। आप ऐसा रोज कर सकती हैं। जल्द ही आपके पिगमेंटेशन गायब होने लगेंगे।


पिंपल


अधिकतर लोग चेहरे पर होने वाले पिंपल से परेशान रहते हैं। तो अगर आप भी इससे परेशान हैं तो आप बेसन का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिये। बस बेसन में थोड़ा सा पानी मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के-हल्के हाथों से रगड़िये। आप इसका इस्तेमाल रोजाना क्लींजर की जगह कर सकते हैं।


डार्क सर्कल

रात में अच्छी नींद न आना, खराब लाइफस्टाइल आदि के वजह से डार्क सर्कल की समस्या होने लगती है। लेकिन अगर समय रहते आप इसका इलाज नहीं करते हैं तो इनसे छुटकारा पाना मुश्किल हो जाता है। अगर आपके चेहरे पर भी डार्क सर्कल रहते हैं तो आपको चाहिए बादाम का तेल।  रोज रात में सोने से पहले आपको अपनी आंखों के नीचे बादाम का तेल लगाना है और हल्के हाथों से मालिश करनी है। या आप टी बैग का इस्तेमाल करके भी डार्क सर्कल से निजात पा सकती हैं। इसके लिए आपको रात में सोने से पहले अपनी आंखों पर पानी में भिगी हुई टी बैग रखना है और इसे करीब 10 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। आप देख सकेंगी कि कुछ ही दिनों में आपका डार्क सर्कल गायब होने लगेगा। 


ड्राई स्किन


चेहरे पर नमी बरकरार रखना जरूरी होता है क्योंकि इससे ही चेहरे पर ग्लो आता है। लेकिन अगर आप चेहरे के रूखे पन से परेशान हैं तो आपको दूध की मलाई की जरूरत है। बस आपको रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर हल्की सी मलाई लगानी है और उसे रातभर के लिए छोड़ देना है। आप चाहें तो रूखेपन से निजात पाने के लिए शहद का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए आप अपने चेहरे पर शहद लगाएं और उसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। 


ऑयली स्किन 

ऑयली स्किन भी एक ऐसी स्किन प्रॉब्लम है जिससे अधिकतर लोग परेशान रहते हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपके चेहरे पर ऑयल आना बंद हो जाए। तो इसके लिए आप खीरा और टमाटर के रस का इस्तेमाल कीजिये। दोनों के रस को मिलाकर अपने चेहरे पर लगाइये और करीब 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें। 

Comments

Popular posts from this blog

चाट खाने के हैं शौकिन तो जाइये कानपुर की इन फेमस चाट शॉप पर - Best Chat Corners In Hindi

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi