Monsoon Skin Care Tips - बारिश के मौसम में न भूलें अपनी त्वचा का ख्याल रखना
बारिश का मौसम काफी सुहाना होता है। ये एक ऐसा मौसम है जो शायद अधिकतर लोगों का फेवरेट होता है। रिमझिम-रिमझिम
बारिश और कुल्हड़ वाली चाय आपका दिन खुशहाल बनाने के लिए काफी होता है। लेकिन यहीं बारिश का मौसम आपकी त्वचा
के लिए काफी सारी परेशानियां लेकर आता है जैसे कि मुहांसे, चेहरे पर ऑयल, खुजली, जलन आदि। इसलिए बारिश के मौसम
में हमें अपनी त्वचा का खास ख्याल रखना चाहिए। हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे बारिश के मौसम में आप अपनी स्किन
का ख्याल रख सकती हैं।
मॉनसून में ऐसे रखें अपनी स्किन का ख्याल
मॉनसून का असर आपकी त्वचा monsoon skin care tips पर न पड़ पाए इसलिए हम आपको बता रहे हैं कुछ खास टिप्स। इन टिप्स
को अपनाने के बाद आपकी स्किन पर ऑयल आना बंद हो जाएगा और त्वचा ग्लो करने लगेगी।
ऑयली स्किन
बारिश के मौसम में नमी होती है जिसके कारण आपकी त्वचा भी ऑयली होने लगती है। वहीं बारिश में इंफेक्शन होने का खतरा भी
बढ़ जाता है। चेहरे पर आने वाले ऑयल को रोकने के लिए आप रोजाना अपने चेहरे को बेसन से साफ करें। इसके लिए आप 2
चम्मच बेसन को 2 चम्मच कच्चे दूध में मिलाकर अपने चेहरे पर लगा लें। अब हल्के-हल्के हाथों से उसे रगड़ें और फिर चेहरे को
नॉर्मल पानी से धो लें। ऐसा करने पर चेहरे का निखार भी बढ़ेगा और स्किन पर ऑयल भी नहीं आएगा।
मुंहासें
अगर आपके चेहरे पर भी काफी सारे मुहांसे हो गए हैं तो अपने चेहरे को नीम के पानी से धुलना शुरू कर दीजिये। दरअसल
इंफेक्शन के कारण आपके चेहरे पर पिंपल जैसी समस्या हो रही है। इसके साथ-साथ आप अपने चेहरे पर बर्फ भी लगा सकते
हैं इससे मुहांसे भी कम होंगे और चेहरे पर ऑयल आना भी कम हो जाएगा।
बेस्ट फेस पैक
मॉनसून में त्वचा का ख्याल रखने के लिए आप फेस पैक भी अपना सकती हैं। ये आपकी त्वचा में होने वाली परेशानियों को रोकेगा।
आप घर पर ही इन फेस पैक्स को आसानी से बना सकेंगी।
मुलतानी मिट्टी और गुलाबजल
चेहरे पर आने वाले ऑयल को हटाने के लिए मुलतानी मिट्टी से बेहतर और कोई ऑप्शन नहीं है। इसके लिए आप मुलतानी मिट्टी
और गुलाबजल मिलाकर अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें और
फिर चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे का ऑयल हट जाएगा।
हल्दी और शहद
चेहरे की नमी को बरकरार रखने के लिए और त्वचा का निखार बढ़ाने के लिए हल्दी और शहद काफी अच्छा ऑप्शन है। इसके
लिए आप शहद में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो
लें। इससे आपके चेहरे पर ऑयल आना भी कम हो जाएगा।
मॉनसून हेल्थ टिप्स
मॉनसून में न सिर्फ चेहरे का बल्कि अपनी हेल्थ का भी खास ख्याल रखें। बारिश के मौसम में तरह-तरह की बीमारियां आपको
घेर सकती हैं। इसलिए आप रोजाना हेल्दी डाइट लेना शुरू कर दें। साथ ही आप ऐसे खाना न खाएं जोकि बासी हो गया हो।
ताजा खाना ही खाएं और फ्रूट्स को खाने से पहले उसे गर्म पानी में अच्छे से भिगो दें और फिर ही उसका सेवन करें।
Comments
Post a Comment