इन तरीकों को अपनाकर आप भी ला सकती हैं अपने पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान - Ways To Make Your Boyfriend Happy

कहते हैं कि कोई भी रिश्ता तभी चल पाता है जब उसमें प्यार दोनों तरफ से हो। तो फिर हमेशा लड़के ही लड़कियों को खुश करने की जद्दोजहद क्यों करें। आखिर लड़कों का भी तो हक बनता है कि उसकी गर्ल फ्रेंड भी उसे खुश करने के लिए सरप्राइज दें, उसका ख्याल  रखे। तो फिर देर किस बात की क्यों न इस बार आप अपने बायफ्रेंड को खुश करने के लिए नए-नए तरीके अपनाएं। यकिन मानिए आपका थोड़ा सा अफर्ट भी आपके बॉयफ्रेंड के चेहरे पर प्यार भरी मुसकान ले आएगा। तो क्या आप तैयार हैं अपने बॉयफ्रेंड को ये बताने के लिए कि आपको उनसे कितना ज्यादा प्यार है।
How-To-Pamper-Your-Partner


बॉयफ्रेंड को खुश करने के तरीके-

तारीफ करें

जब आपका बॉयफ्रेंड आपकी तारीफ करता है तो आप कितनी खुश हो जाती है न? तो सोचिये जब आप उनकी तारीफ करेंगी तो वो कितने खुश होने वाले हैं। आप उनकी ड्रेसिंग स्टाइल, हेयर स्टाइल किसी भी चीज की तारीफ कर सकती हैं। आपके मुंह से तारीफ सुनकर वो बेहद ही खुश हो जाएंगे।

सरप्राइज दें

सरप्राइज पाना किसे नहीं पसंद होता। हर कोई चाहता है कि उसे भी प्यार भरा सरप्राइज मिलें और पार्टनर से मिलने वाले सरप्राइज की बात ही कुछ और होती है। आप उन्हें सरप्राइज गिफ्ट, सरप्राइज पार्टी दे सकती हैं। आप उनके लिए सरप्राइज डेट भी प्लान कर सकती हैं। ये उनको बेहद ही पसंद आने वाला है।

आपका साथ है जरूरी

रिलेशनशिप में बहुत बार ऐसा होता है कि हम कई बातें सिर्फ इसलिए छुपा लेते हैं क्योंकि हमें लगता है कि हमारा पार्टनर नहीं समझेगा। जबकि ऐसा बिलकुल भी नहीं होना चाहिए। क्योंकि अगर आप अपनी परेशानी और खुशी अपने पार्टनर से साझा नहीं करेंगी तो किससे करेंगी। लेकिन इसके लिए आपको अपने पार्टनर को ये एहसास दिलाना होगा कि आप हर अच्छे-बुरे वक्त में उनके साथ हैं। उन्हें बताएं कि आप उनके हर फैसले का सम्मान करती हैं। आपके द्वारा दिया गया ये हौसला उनको सुकून पहुंचाएगा।


एक दूसरे के साथ वक्त बिताएं

रिलेशनशिप और भी ज्यादा खास तब होती है जब आप एक दूसरे के साथ वक्त बिताते हैं। इससे आप एक दूसरे को और भी ज्यादा करीब से जान पाते हैं। अपने पार्टनर की पसंद, हॉबीज आदि के बारे में भी आप आसानी से जान सकते हैं। तो अपने पार्टनर को खुश करने के लिए आप उनके साथ वक्त बिताना शुरू करें। दिनभर की थकान और काम का प्रेशर से आपको आराम मिल जाएगा। 

ट्रिप प्लान करें

एक दूसरे को समझने के लिए कभी-कभी वक्त कम पड़ जाता है। ऐसे में जरूरत है आपको एक ऐसी ट्रिप की जिसमें आप दोनों एक दूसरे के साथ कुछ क्वालिटी वक्त बिता सकें। तो क्यों न इस बार आप अपने बॉय फ्रेंड के साथ एक ट्रिप प्लान करें। आप उनके साथ उनकी फेवरेट जगह पर जाइये। ये आपके रिलेशनशिप को और भी ज्यादा खास बनाने का काम करेगा। इससे आपका पार्टनर आप से काफी इंप्रेस भी होगा।

कुछ स्पेशल हो जाए

वैसे तो रोज ही आप बाहर से खाना ऑर्डर करके खाते हैं। तो क्यों न इस बार आप अपने पार्टनर को खुश करने के लिए खुद से कुछ बनाने की कोशिश करें। आप उनकी फेवरेट डिश बनाकर उन्हें खिलाइये। इससे वो बेहद खुश हो जाएंगे और आपको अपने गले से लगा लेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

अपनाएं ये हेयर कट्स और पाएं न्यू लुक - Short Haircuts For Women

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi

पीपल के पत्ते के फायदे औषधीय गुण और उपयोग -