बालो के झड़ने के कारण और उसे रोकने के लिए नेचुरल हेयर मास्क
बालो को झाड़ना बहुत बढ़ी समय है, जिससे महिलाएं और पुरुष दोनों जूझ रहे है। दोनों ही अपनी अपनी तरह से इस समस्या का हल ढूढ रहे है। कुछ प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल भी किया होगा लेकिन उसमे मिले केमिकल की वजह से फायदे की जगह नुक्सान हो जाता है। बाल झड़ने के रोकने के लिए आप नीचे बताए हेयर मास्क ट्राई करे। हेयर फॉल रोकने के घरेलु तरीके नेचुरल है, इसलिए नुक्सान बिलकुल नही होगा और इसके नियमित रूप से इस्तेमाल से आपको फायदा जरुर होगा। बालो के झड़ने के कारण हार्मोन के बदलाव के कारण अनुवांशिकता गर्भावस्था के समय और बाद में बालो का झड़ना गर्भावस्था रोकने वाली गोलियों का सेवन बालो की स्किन में इंफेक्शन ज्यादा शारीरिक श्रम बीमारी बीमारियों के इलाज में ली जाने वाली हैवी डोज़ दवाइयों की वजह से बालो पर कर्ल, स्ट्रैटनिंग आदि स्टाइलिंग के कारण जरुरी पोषण की कमी के कारण थायरॉइड के कारण सख्त डाइटिंग खून की कमी तनाव बाल झड़ने के कारणों से जुड़ कुछ भ्रम – ज्यादा ब्रश करेंगे तो ग...