पीपल के पत्ते के फायदे औषधीय गुण और उपयोग - Benefits of Peepal Leaves

आजकल लोगो के पास अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए बिलकुल समय नही है। वो अपनी परेशानियों के निवारण करने में इतने बिजी रहते है वो सेहत अच्छी नही बनाए रख पाते और बढ़ते तनाव और प्रदूषण की वजह बीमारियों से बार बार घिर है। बीमारियों को ठीक करने के लिए पहले लोग डॉक्टर्स के पास एलोपेथिक दवाइयां लेने जाते थे, लेकिन आजकल उन्होंने कुदरती चीजो का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इन कुदरती चीजो में से एक है पीपल के पत्ते। पीपल के पत्ते सेहत के लिए बहुत उपयोगी माने जाते है। आइये जानते है पीपल के पत्ते के फायदे औषधीय गुण और उपयोग के बारे में विस्तार से जानते है।
Health-Benefits-of-Peepal

पीपल के पत्तो के औषधीय गुण
  • ग्लूपकोज 
  • मेनोस
  • फेनोलिक
  • विटामिन K 
  • फाइटोस्टे रोलिन
  • टैनन 
  • एंटीऑक्सिडेंट 
  • खनिज पदार्थ 
पीपल के पत्ते के फायदे - Health Benefits of Peepal Leaves
  • कफ और खांसी से राहत 
पीपल के पत्ते खासी और कफ से राहत दिलाने में बहुत फायदेमंद है। आप पत्तो को साफ़ करे और सुखा ले। सूखने के बाद इसको बारीक पीसे और सूखी साफ़ बोतल में रख ले। अब जरा सा पाउडर १ चम्मच शहद में मिलाए और पी जाए। 
  • जहर का तोड़ 
अगर किसी व्यक्ति को कोई जहरीला कीड़ा या जंतु काट लेता है तो उस व्यक्ति को थोड़ी थोड़ी देर बाद पीपल के पत्तो का रस पिलाने से फायदा होता है। इस रस से जहर का असर ख़त्म होने लगता है।
  • स्किन सबंधी समस्या में लाभदायक 
पीपल के पत्तो का स्किन की समास्याओ जैसे खुजली, दाद और खाज जैसी परेशानियों पर  अच्छा असर दिखाता है। ऐसे समस्या होने पर अगर व्यक्ति पीपल के पत्तो का रस पी ले और या इसके नाजुक और कोमल पत्ते खा ले तो उनकी समस्या धीरे धीरे ख़त्म होने लगती है।
  • चोट या घाव पर प्रभावी 
घाव होने पर पीपल के पत्तो को पीसकर उसका गरम लेप लगाया जाए तो घाव जल्दी सूखने लगता है और जल्दी ठीक हो जाता है। 
  • सर्दी जुखाम 
सर्दी जुखाम होने पर पीपल के पत्तो का धोकर सुखा ले और फिर इसे पीसकर इसमें मिश्री मिलाकर काढ़ा बनाए और पी जाए,आराम आएगा।
  • त्वचा का रंग निखारने में मदद 
पीपल के पत्तो को पीसकर चेहरे पर लगाने से त्वचा का रंग निखरता है। इस लेप से चेहरे की झुरियां भी कम हो जाती है।
  • तनाव कम करने में मदद 
पीपल के पत्तो में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है। व्यक्ति अगर इसके कोमल पत्तो को चबाए तो उसको तनाव से राहत मिल सकती है। 
  • नकसीर में लाभदायक 
किसी को नकसीर की परेशानी है तो पीपल के पत्तो को धोकर उसका रस निकाले और नाक में डाले, फायदा होगा। पत्तो को मसलकर सूधे, इससे भी आराम मिलता है।
  • पीलिया से बचाव 
पीपल के पत्तो के रस में मिश्री मिलाकर पीने से पीलिया ठीक होने लगता है।
  • कब्ज दूर करने में लाभदायक 
इसके पत्तो का पाउडर बना ले। अब थोडा सा पाउडर ले और उसमे गुड और सौफ का पाउडर मिलाकर दूध के साथ सोने से पहले खा जाए, आराम आएगा।
  • ह्रदय के लिए फायदेमंद 
रात को पीपल के पत्तो को धोकर एक जग पानी में भिगो दे। अगले दिन इसे छाने और दिन में ३ बार पी ले। इससे दिल मजबूत होता है।
  • पेचिश में फायदेमंद 
पीपल के पत्ते और धनियाँ के पत्ते धो ले और इसमें चीनी मिलकर चबाए, आराम आएगा।

आप भी इसका इस्तेमाल करके देखे, आपको जरुर फायदा होगा।

Comments

Popular posts from this blog

चाट खाने के हैं शौकिन तो जाइये कानपुर की इन फेमस चाट शॉप पर - Best Chat Corners In Hindi

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi