जानिए इस बार का करवा चौथ आप कैसे बना सकती हैं स्पेशल - How To Make Karwa chauth Special

17 अक्टूबर 2019 को करवा चौथ बनाया जाएगा। ये हिन्दुओं का काफी महत्वपूर्ण त्यौहार है जिसे अधिकतर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं। करवा चौथ हर जगह अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है। इस व्रत को पति-पत्नी के प्यार का प्रतीक माना जाता है। इस दिन पति-पत्नी एक दूसरे की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखते हैं। हालांकि अधिकतर इस व्रत को सिर्फ महिलाएं ही करती हैं। इस व्रत को करना काफी मुश्किल भी होता है क्योंकि पूरे दिन महिलाएं पानी की एक बूंद भी नहीं लेती। रात को चांद देखने के बाद इस व्रत को खोला जाता है। हम आज आपको बता रहे हैं कि आप करवा चौथ को और भी ज्यादा स्पेशल कैसे बना सकती हैं अपने पति के लिए और खुद के लिए भी। नीचे बताए गए तरीकों को अपनाने के बाद करवा चौथ का त्यौहार स्पेशल हो जाएगा

Karwa-Chauth-Outfit-Ideas



करवा चौथ ड्रेस आइडिया


करवा चौथ आने से पहले ही आप अपने लिए ड्रेस देखना शुरू कर दें। करवा चौथ को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए आप एक बेहतरीन सी ड्रेस चुनें जो आप पर अच्छी लगे। इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदारी कर सकती हैं। 


मेकअप हो अच्छा

पूरे एक साल के बाद करवा चौथ का त्यौहार आता है। ऐसे में आपका और भी ज्यादा खूबसूरत बनना तो बनता है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने मेकअप पर भी अच्छे से ध्यान दें। इसके लिए आप पार्लर से भी रैडी हो सकती हैं। आप और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आने वाली हैं। 


त्वचा का निखार


करवा चौथ में अगर सबसे ज्यादा खूबसूरत नजर आना है तो उसके लिए आपको पहले से ही तैयारी करनी शुरू कर देनी चाहिए। क्योंकि जितना ज्यादा आपके चेहरे का ग्लो बढ़ेगा उतनी ज्यादा ही सुंदर आप नजर आएंगी। इसके लिए आप कुछ दिन पहले से ही फेशियल वगैराह कराना शुरू कर दीजिये। आप चाहें तो होममेड फेस पैक आदि भी ट्राई कर सकती हैं। जानिए घर बैठे ही आप मिनटों में कैसे चमका सकती हैं अपनी त्वचा-


क्लींजर


त्वचा को साफ करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरत क्लींजर की ही पड़ती है। इसलिए आप सबसे पहले क्लींजर से अपने चेहरे को अच्छी तरह से क्लीन कर लीजिए। 


स्क्रब

त्वचा पर जमीं गंदगी तब तक अच्छे से साफ नहीं होती है जब तक आप स्क्रब का सहारा नहीं लेती। इससे आपकी त्वचा अच्छे से साफ हो जाती है। ये आपके चेहरे से ब्लैकहेड्स को हटाने का काम भी करता है। इसके लिए आप करीब 4 से 5 मिनट तक अपने चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब कीजिये और फिर चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लीजिये। 


फेस मास्क

स्क्रब करने के बाद आप अपने चेहरे पर मास्क लगाइये। आप ऐसे मास्क का चुनाव कीजिये जो आपकी स्किन टाइप के अनुसार ही बनाया गया हो। अब उस मास्क को करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दीजिये। फिर चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लीजिये। बस अब आप करवा चौथ के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

अपनाएं ये हेयर कट्स और पाएं न्यू लुक - Short Haircuts For Women

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi

पीपल के पत्ते के फायदे औषधीय गुण और उपयोग -