बर्थडे मैसेज Son Daughter Father Mother और दूसरे रिलेशन के लिए
हममें में से हर कोई अपने बर्थडे के दिन का बेसब्री से इंतज़ार करता है क्योकि इस दिन हमे स्पेशल ट्रीटमेंट मिलती है और ढेरो विशेस और गिफ्ट्स मिलते है। जब हमारे घर पर हमारे बेटे या बेटी या माता पिता या हमारे रिश्तेदारों का बर्थडे होता है तब हम उन्हें सबसे बेस्ट बर्थडे मेसेज भेजना चाहते है। अच्छे से अच्छे मेसेज के लिए हम गूगल पर सर्च करते है और ढेरो पढने के बाद एक बेस्ट चुनते है और उसे अपने प्यारे परिवार वालो को भेजते है। इस काम में आपका बहुत सारा वक्त बेकार जाता होगा। आपके समय को बचाने के लिए और सबसे बेस्ट बर्थडे मेसेज आप तक पहुंचाने के लिए हमने ये पोस्ट तैयार की है। चलिए शुरू करते है।
बेटी के लिए बर्थडे मैसेज
बेटियां हमारा गुरुर होती है और हमारी लाडली भी। वैसे तो हर दिन हम उनके लिए कुछ न कुछ करना चाहते है
लेकिन जन्मदिन के लिए हम उनके कदमो में दुनियां की सारी खुशियाँ रखना चाहते है। हम चाहते है बिटिया के
जन्मदिन की शुरुवात हमारे मेसेज से। आपकी इसी तमन्ना को पूरा करने के लिए हम आपकी बिटिया के लिए
कुछ प्यारी और प्यार से भरी बर्थडे मेसेज लाए है।
आप के जनम दिवस पर आप आज, ख़ूब प्यार* पायें,
आप के जनम दिवस पर आप आज, ख़ूब मस्ती* करे,
आप के जनम दिवस पर आप आज, ख़ूब ख़ुश* रहे,
बस आप यूँही हँसते रहे।
.......................................................................................................................................
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…।।
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
.......................................................................................................................................
जनम दिवस की शुभ कामनाएतू खुश रहे खुदा करे मेरा दिल यही दुआ करे;
तेरे होंठ मुस्कुराएं सदा तेरी आँख सदा हँसा करे;
आँगन तेरा सदा खुशियों से भरा रहे;
बहार सदा तेरी ही गली रहे, बस यही दुआ मेरी तेरे लिए रहे।
जन्मदिन मुबारक!
.......................................................................................................................................
सूरज की किरणे तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको…
जन्मदिन मुबारक !
.......................................................................................................................................
तुम अपनी नानी की प्यारी नाती हो
तुम अपनी आंटी की सबसे प्यारी भतीजी हो
तुम अपने दोस्तों की सबसे अच्छी दोस्त हो
पर सबसे ज्यादा तुम हमारे दिल का टुकड़ा हो
हैप्पी बर्थडे बिटिया
बेटे के लिए बर्थडे मेसेज
बेटे माँ के दिल के राजकुमार होते है जो दुनियां से सबसे सुन्दर और अच्छे होते है। माँ उनके लिए कुछ भी करने के
लिए तैयार हो जाती है और दुनियां में कोई भी अपने बेटे के लिए सबसे लड़ जाती है। अपने बेटे के जन्मदिन के वो
उसे अपना प्यार भरा मेसेज देना चाहती है। उनकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए बेटे के लिए कुछ खास बर्थडे
मेसेज।
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको, आपका जन्मदिन,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
हैप्पी बर्थडे बेटा
.......................................................................................................................................
तमन्नाओं से भरी हो ज़िंदगी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल,
जन्मदिन की शुभकामनाएं । हैप्पी बर्थडे ।।
.......................................................................................................................................
तुम्हारा जन्मदिन हर बार कुछ खूबसूरत,
यादों को भी साथ लेकर आता है,
जिंदगी में हमेशा यूं ही मुस्कुराते रहना,
सफलता हर पल तुम्हारे कदमों में हो,
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है मेरी।
हैप्पी बर्थ डे बेटा
.......................................................................................................................................
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर, ख़ुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी दे।।
खुदा आपकी तकदीर बना दे ।।
.......................................................................................................................................
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे;
देता है दिल यह दुआ आपको;
जिंदगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन मुबारक़
माँ के लिए बर्थडे मेसेज
माँ के चरणों में स्वर्ग होता है और ये सत्य है। वैसे तो उन्हें रोज मान सम्मान देना चाहिए लेकिन उनके जन्मदिन के
लिए उनको सबसे खास महसूस कराना चाहिए ताकि उसको सुकून मिले कि उनकी औलाद के लिए उनका आज
भी अस्तित्व है। सर्वोपरी माँ के लिए कुछ बेहतरीन बर्थडे मेसेज।
इस जगत में एक ही न्यायालय ऐसा है जहाँ सारे गुनाह माफ है।
और वो है “माँ”
दुनिया में सबसे अच्छी माँ को जन्मदिन मुबारक हो…
हैप्पी बर्थडे मम्मा
.......................................................................................................................................
एक हस्ती है जान मेरी,
जो जान से भी बढ़कर है शान मेरी,
रब्ब हुकम दे तो करदूँ सजदा उसे,
क्योंकि वो कोई और नहीं माँ है मेरी।
हैप्पी बर्थडे मम्मी
.......................................................................................................................................
फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है
मुझको उस तरह मेरी माँ अच्छी लगती है…
भगवान सलामत और खुश रखे मेरी माँ को
सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती है…
हैप्पी बर्थडे मम्मी
.......................................................................................................................................
मेरी नन्ही आंखों में तुमने ख्वाब रोपे थे!!
मेरे हर ख्वाब को पूरा करने को!!
तुमने न जाने कितना दर्द झेला है!!
भगवान तुम्हारा दामन खुशियों से भर दे!!
जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं माँ!!
हैप्पी बर्थडे मोम
.......................................................................................................................................
फना करदो अपनी सारी जीन्दगी,
अपने माँ के कदमो मे,
दुनीया मे यही एक हस्ती है,
जिसमे बेवफाई नही होती।
हैप्पी बर्थडे मम्मी
पिता के लिए बर्थडे मेसेज
माँ अगर दिल है तो पिता वो पिलर है जिस पर बच्चो का भविष्य निर्भर होता है। पिता का साया जिन बच्चो पर बना
रहता है वो हमेशा फलते फूलते है। इस मजबूत सहारे के लिए कुछ बेहतरीन बर्थडे मेसेज।
पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं!
कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम कर दूं!!
आपनें ही तो मेरी इन सासो को जिन्दगी दी है!
आपने ही तो मुझको मेरी पहचान दी हैं!!
.......................................................................................................................................
पिता वो है जो आपको गिरने से पहले थाम लेता है,
लेकिन आपको ऊपर उठाने की बजाय आपके कपडे झाड़ता है,
और आपको फिर से कोशिश करने के लिए कहता है।।!
हैप्पी बर्थडे पापा
.......................................................................................................................................
मेरी इज्जत, मेरी शोहरत, मेरा रुतबा,
और मेरे मान है मेरे पिता,
मुझको हिम्मत देने वाले मेरे
अभिमान है मेरे पिता| पापा
आपको जन्म दिन मुबारक हो|
.......................................................................................................................................
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूँ!
तोहफे दूँ या फूलों के गुलाब का हार दूँ!!
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा!
उन पर तो मैं अपनी सारी जिंदगी ही वार दूं!!
.......................................................................................................................................
मैं खुद को दुनिया का सबसे #भाग्यशाली इंसान मानता हूं,
क्योंकि मेरे पास इतनी #फ़िक्र करने वाले, मुश्किलों से बचाने वाले और
प्यार बरसाने वाले पापा के रूप में आप मौजूद हैं, आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं।
हैप्पी बर्थडे पापा
दादा जी के लिए बर्थडे मेसेज
बड़े बुजुर्ग वो है जिसकी छत्रछाया में घर घर लगता है। बड़े बुजुर्ग छोटे छोटे बच्चो को वो सीख देते है जो आजकल
के माँ बाप समय की कमी के वजह से अपने बच्चो को नही दे पाते। जीवन के इतने महत्वपूर्ण हिस्से दादाजी के लिए
बेहतरीन बर्थडे मेसेज।
फूलों की सुगंध से सुगन्धित हो जीवन तुम्हारा,
तारों की चमक से सम्मिलित हो जीवन तुम्हारा,
उम्र आपकी हो सूरज जैसी,
याद रखे जिसे हमेशा दुनिया,
हैप्पी बर्थडे दादा जी
.......................................................................................................................................
जन्मदिन में आप महफ़िल सजाएं आप ऐसी,
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार,
और हम आपको “जन्मदिन मुबारक ” कहते रहे हर बार …
हैप्पी बर्थडे दादा जी
.......................................................................................................................................
उगता सूरज हर दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल महक दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नही
देने वाला हर खुशियाँ दे आपको!
हैप्पी बर्थडे दादा जी
.......................................................................................................................................
फूलो ने बोला खुशबु से, खुशबु ने बोला बादल से
बादल ने बोला लहरों से, लहरों ने बोला साहिल से
वोही हम कहते है हैं दिल से
हैप्पी बर्थडे दादा जी
.......................................................................................................................................
खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए ,
जिस दिन तुम्हे ज़मीन पर भेजा हमारे लिए ,
न जाने क्यों मैं इंतज़ार कर रहा था ,
शायद जन्मदिन है तुम्हारा इस लिए ,
मेरी हर एक दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिए ,
दिल खुद जानता है तू न हो तो, धड़केगा किस के लिए ।
हैप्पी बर्थडे दादा जी
.......................................................................................................................................
हो पूरी दिल की हर ख्वाइश आपकी
और मले खुशियों का जहाँ आपको
जब अगर आप मांगे आसमा से एक तारा
तो भगवान देदे सारा आसमा आपको
हैप्पी बर्थडे दादाजी
दादी जी के लिए बर्थडे मेसेज
दादी वो ढाल है जो पोते पोती को माँ बाप की डांट से बचाती है। दादी हमेशा अपने पोतो और पोतियों का साथ देती
है। उनके इस असीम प्यार के लिए बेस्ट बर्थडे मेसेज।
जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे,
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई तुम्हे, हैप्पी बर्थडे दादी जी
.......................................................................................................................................
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे ,
हर ग़म से आप अनजान रहें ,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िंदगी ,
हमेशा आपके पास वह इंसान रहे ।
हैप्पी बर्थडे दादी जी
.......................................................................................................................................
दर्द शरबत समझ के पी जाएं
चांद-तारों की उम्र जी जाएं,
कोई बाधा कहीं न बाधक हो
जन्मदिन आपको मुबारक हो।
हैप्पी बर्थडे दादी
.......................................................................................................................................
दादी, आपके पास दुनिया की सबसे खूबसूरत आंखें हैं।
आपका व्यक्तित्व आपके जीवन पथ के बारे में सब कुछ कहता है।
आपका बड़ा दिल सबसे कीमती चीज है जिसे मैंने अपने जीवन में पाया है।
मैं तुम्हारे जैसा बनना पसंद करूंगा।
जन्मदिन की शुभकामनाए दादी!
.......................................................................................................................................
आपने मुझे दिखाया और दया, धैर्य और प्रेम सिखाया।
मैं वह व्यक्ति बन गया जिसकी बदौलत आज मैं आपका आभारी हूं।
जन्मदिन की शुभकामनाए दादी! आप शानदार हैं!
भाई के लिए बर्थडे मेसेज
भाई और बहन का रिश्ता बहुत प्यारा है। भाई के लिए बहन और बहन के लिए भाई बहुत प्यारा होता है। दोनों को
एक दूसरे का साथ बहुत अच्छा लगता है। बहन की रक्षा का वचन देने वाले भाइयो के लिए बर्थडे मेसेज।
रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा,
कभी रुठना कभी मनाना,
आज है जनम दिन मेरे भाई की,
तो ले आना बड़ा केक,
ओर मनाएँगे खुशियों का दिन ये हमारा।
.......................................................................................................................................
आपके आँखों में सजे हो जो भी सपने
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं
दुआ है ये हमारी की आज के दिन वो सब सच हो जाये
हैप्पी बर्थडे ब्रदर
.......................................................................................................................................
मेरे दोस्त भी हो तुम,
मेरा सहारा भी हो तुम,
जीवन के इस सफर के हमसफर भी हो तुम ।
मेरे लिये हर पल रहते हो फिक्रमंद,
खुशनसीबी है मेरी कि,तुम-सा भाई मिला मुझे
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये
.......................................................................................................................................
मेरी दुआ है की हर कदम पर आपकी कामयाबी हो,
हर सफलता पे आपका नाम हो,
किसी भी मुश्किल में आप हार न माने,
हमारी दुआ हर दम आपके साथ हो।
हैप्पी बर्थडे ब्रो
.......................................................................................................................................
आप वो फूल हो जो गुलशन में नही खिलते,
पर जिस पे आसमान के फरिश्ते भी फकर है करते,
आप की ज़िंदगी हद से ज़्यादा कीमती हैं,
जनम दिन आप हमेशा मनाये यूँ ही हंसते हंसते!!
हैप्पी बर्थडे भाई
बहन के लिए बर्थडे मेसेज
जिन भाइयो की बहन नही होती है उन्हें उनकी कमी बहुत खलती है ख़ासकर रक्षाबंधन के दिन। जिनकी बहने है
वो उनके लिए भाई हमेशा ढाल बने रहते है। उनके साथ लड़ाई भी करते है लेकिन अगर उनकी बहन को कोई
और कुछ कह दे तो वो उससे लड जाते है। प्यारी बहनों के लिए कुछ खास बर्थडे मेसेज।
चाँद से भी प्यारी चांदनी;
चांदनी से ज़्यादा प्यारी रात;
रात से भी प्यारी जिंदगी;
और जिंदगी से ज़्यादा प्यारी है मेरी बहना…
जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना।
.......................................................................................................................................
चाँद से प्यारी चांदनी;
चांदनी से भी प्यारी रात;
रात से प्यारी जिंदगी;
और जिंदगी से भी प्यारी मेरी बहना…
हैप्पी बर्थडे बहना!!!
.......................................................................................................................................
सब से अलग हैं बहन मेरी,
सब से प्यारी है बहन मेरी,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी।
हैप्पी बर्थडे सिस्टर
.......................................................................................................................................
जन्मदिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं,
और आज तेरा जन्मदिन हैं इसीलिए सबसे पहले पार्टी बाकि सब बाद में।
.......................................................................................................................................
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पे बस खुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को
क्योंकि दुनिया की
सबसे प्यारी मेरी बहना हैं…।!
हैप्पी बर्थडे बहना।।।।
पति के लिए बर्थडे मेसेज
पत्नी के लिए सबसे ऊपर उसके पति का साथ होता है। उसको पूरा जीवन सौप देती है और उनका ख्याल रखने के
लिए दिन रात काम करती है। बर्थडे पर उनके प्यारे पति के लिए कुछ प्यार भरे बर्थडे मेसेज।
चाहे रहो दूर चाहे रहो आप पास,
मेरी दुआयें रहेंगी हमेशा आपके साथ,
हो खुशियों का बसेरा आपके लिए,
मेरे दिल की बस यही दुआ है आपके लिए।
हैप्पी बर्थडे पतिदेव
.......................................................................................................................................
दुआ करते हैं खुदा से सर झुका के
हर ख़ुशी और मंजिल को आप पायें
आपकी राह में अगर कभी अँधेरा आए,
तो रौशनी के लिए खुदा हमको भी जलाये।
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान
.......................................................................................................................................
खुदा कैसे करूँ शुक्रिया इस दिन के लिए ,
जिस दिन तुम्हे ज़मीन पर भेजा हमारे लिए ,
न जाने क्यों मैं इंतज़ार कर रहा था ,
शायद जन्मदिन है तुम्हारा इस लिए ,
हैप्पी बर्थडे डियर
.......................................................................................................................................
मेरी हर एक दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिए ,
दिल खुद जानता है तू न हो तो, धड़केगा किस के लिए ।
हैप्पी बर्थडे माय डियर हस्बैंड
.......................................................................................................................................
हालाँकि जब तक हम एक साथ हैं,
मुझे पता है कि आप मेरे लिए एक हैं।
तुम मुझे आनन्द और हँसी दो।
हम एक शानदार जोड़ी हैं।
मेरे पसंदीदा आदमी को जन्मदिन मुबारक हो! लव यू हबी!
.......................................................................................................................................
जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार आता है
मगर तुम्हारे जैसा इंसान रोज सैकड़ों
लोगों के लिए जिंदगी ख़ुशगवार बनाता है
मुझे ख़ुशी है कि ऊपरवाले ने इस जहाँ में
मेरे लिए तुम्हें भेजा
हैप्पी बर्थडे डियर
पत्नी के लिए बर्थडे मेसेज
जो पति अपनी पति की कदर करता है और उनको प्यार करता है वो उसे उसके जन्मदिन पर प्यार भरे बर्थडे
गिफ्ट्स और प्यार भरे बर्थडे मेसेज देना नही भूलता। उनके इसी प्यार से भरे कुछ खास बर्थडे मेसेज।
खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचायेंगे……।।
बड़ी धुम धाम से
तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे ……।
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो
आपकी कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें……।
हैप्पी बर्थ डे माय डियर
.......................................................................................................................................
मेरी दोस्त, मेरी मोहब्बत, मेरी रूह हो तुम।
तुम अर्धांगिनी हो मेरी, मेरी दुनिया हो तुम।
मेरे हर सुख-दुख की भागीदार हो तुम।
चलो मिलकर जश्न मनाएं इस रिश्ते का,
हैप्पी बर्थ डे माय डियर
.......................................................................................................................................
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की बधाई!
.......................................................................................................................................
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको, जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी,सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक!
उम्मीद है आपको बर्थडे मेसेज बहुत पसंद आएँगे और आपके हर रिश्ते आपके हर प्यारे के लिए इस पोस्ट में
खास बर्थडे मेसेज लिखे गए है। अगर आपको पोस्ट पसंद आए तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करे।
Comments
Post a Comment