दिनभर की थकावट दूर करने के लिए खाद्य पदार्थ - Food to Beat Fatigue in Hindi

आजकल की व्यस्त दिनचर्या की वजह से व्यक्ति इतना थक जाता है कि वो खुद पर कभी भी ध्यान नही दे पाता। उस वक्त वो सोचता है काश मुझमें इतनी ताकत होती कि इतना सारा काम बिना थके कर पाता। उनकी ये थकान सिर्फ शारीरिक नही होती है बल्कि मानसिक भी होती है। चलिए आज हम Food to beat fatigue in Hindi - दिनभर की थकावट दूर करने के लिए खाद्य पदार्थ के बारे में जानते है।
Food to beat fatigue in hindi - दिनभर की थकावट दूर करने के लिए खाद्य पदार्थ
Mood-Boosting-Foods

केला 
केला बहुत लोगो का फेवरेट फल है। इसमें पोटैशियम बहुत होता है। पोटैशियम का काम होता है शुगर को एनर्जी में बदलना। पोटैशियम के अलावा इसमें कई और पोषक तत्व भी होते है, इसलिए थकान दूर करनी हो तो केले खा ले।

ग्रीन टी 


जब आप स्ट्रेस फील कर रहे हो और बहुत थकान लग रही हो तो आप ग्रीन टी पी ले। इसे पीने के बाद आप आराम महसूस करेंगे और आपको अपने शरीर में ताकत महसूस होंगी।


ओटमील 
ओटमील भी थकान दूर करने के लिए बेहतरीन खाद्य पदार्थ है। इसमें ग्लाइकोजन और काबोहाइड्रेट्स होता है जो मांसपेशियों और मस्तिस्क को ताकत देता है। इसमें कई पोषक तत्व होते है जो आपके शरीर में ताकत का संचार करते है। 
दही 


रोज में दही खाकर भी आप थकान दूर कर सकते है। अगर आपको थकान बहुत होती है तो आप रोज में दही खाना शुरू करे, बस एक बाद का ख्याल रखे दही में मिलाई नही होनी चाहिए।


अखरोट 


अखरोट आपके अन्दर ताकत भर देगा। इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है जिससे थकान छुमन्तर हो जाती है। इसे खाने से थकान तो दूर होगी ही साथ ही डिप्रेशन भी दूर हो जाएगा।  अगर आप एक्सरसाइज करते है तो आप अखरोट जरुर खाए।


पालक 


हरी सब्जियां खाना सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इसमें आयरन भरपूर होता है। इसे खाने से मेटाबॉलि ज्म सही हो जाता है और शरीर ताकत से भर जाता है। अनेमिक लोगो को भी पालक खाना चाहिए। इसे आप सब्जी के रूप में या सैंडविच के रूप में खा सकते है। 


कद्दू का बीज
कद्दू के बीज से भी आप ताकत पा सकते है। इसमें आयरन, जिंक और ओमेगा ३ फैटी एसिड, मिनरल्स और विटामिन्स होता है जो आपको ताकत से भर देगा। इसे खाने से आपको नींद अच्छी आएगी। इसमें ट्रिप्टोफैन होता है जो थकान दूर कर देता है। 
बीन्स 
बीन्स में फास्फोरस, मैग्नीशियम, पोटेशियम, तांबा, फाइबर, प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट और आयरन होता है। इसे अपने मेनू में शामिल करके आप अपने शरीर में ऊर्जा पा सकते है। इसे आप दिन में किसी भी समय खा सकते है। 
लाल शिमला मिर्च 
ताकत के लिए विटामिन सी भी जरुरी होता है। विटामिन से कई स्त्रोतों में से एक है लाल शिमला मिर्च। इसे खाने से शरीर का इम्युनिटी सिस्टम स्ट्रोंग होता है और आप कई बीमारियों से बचे रहते है। इसमें फोलिक एसिड, विटामिन ए, विटामिन बी ६ भी होता है जिससे मानसिक तनाव दूर होता है। 
तरबूज 

गर्मी के मौसम में थकान दूर करने के लिए तरबूज का सेवन करे। इसे खाने से आपकी डिहाइड्रेशन की शिकायत दूर हो जाएगी। इसे खाने से आपकी सुस्ती दूर हो जाएगी। कई बार थकान की शिकायत पाने की कमी की वजह से होती है। तरबूज आपकी पानी की कमी को दूर करने में सक्षम है। इसमें मौजूद बीटा कैरोटिन, पोटेशियम, आयरन और विटामिन सी होता है जो आपकी थकान दूर कर देगा। 

Comments

Popular posts from this blog

मूंगफली खाने के 20 फायदे - Health Benefits of Peanuts

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi