साड़ी के साथ बनाएं ट्रेंडी हेयर स्टाइल - Simple Hairstyle For Saree
साड़ी को पारंपरिक परिधान माना गया है। वक्त से साथ साड़ी में भी बदलाव आया है। जिसे महिलाओं ने काफी पसंद
भी किया है। साड़ी लड़कियों का हमेशा से पसंदीदा पहनावा रहा है। ये कहा जाता है कि साड़ी में लड़की सबसे ज्यादा
खूबसूरत लगती है। शायद इसलिए लड़कियां पार्टी में, गैट-टू-गैदर में और शादी में साड़ी को बड़े शौक से पहनती हैं।
लेकिन हमने ये भी देखा है कि लड़कियां साड़ी के साथ हेयर स्टाइल को लेकर थोड़ा कंफ्यूज नजर आतीं हैं। क्योंकि
साड़ी एक ऐस परिधान है जिसे भारतीय संस्कृति से जोड़ कर देखा जाता है। ऐसे में लड़कियां ये चाहती हैं कि बालों
का स्टाइल भी साड़ी की तरह ही बेहद खूबसूरत हो जो उनकी सुंदरता को दोगुना कर दे। आज हम आपको बताएंगे
साड़ी के साथ कौन सा हेयर स्टाइल सूट करेगा। हेयर स्टाइल का चुनाव आप हमेशा अपने कपड़े, मेकअप और फेस
-कट के अनुसार ही करें। आज-कल ट्रेंडी हेयर स्टाइल का चलन है जो साड़ी के साथ खूब फबता है। आइये जानते हैं
साड़ी के साथ ट्रेंडी हेयर स्टाइल के बारे में।
छोटे बाल
ये बिलकुल भी जरूरी नहीं है कि साड़ी पर हमेशा लंबे बाल ही सूट करते हैं। हेयर स्टाइल का ट्रेंड बदल चुका है छोटे
बालों वाली लड़की भी बेहद खूबसूरत नजर आ सकती है। बस जरूरत है थोड़े से स्टाइल की। छोटे बालों की स्टाइलिंग
के लिए आपको अपने बालों के छोटे-छोटे सेक्शन लेकर हेयर क्लिप से पिन करना है। फिर हर सेक्शन के बालों को नीचे
से कर्ल कर हेयर स्प्रे छिड़क लेना है। फिर देखिए अपने बालों की खूबसूरती को जिस पर सबकी नजर टिक जायेगी
और सब ये ही कहेंगे ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल साड़ी पर खूब फब रही है।
स्ट्रेट हेयर
स्ट्रेट हेयर का चलन तो साड़ी के साथ हमेशा से चला आ रहा है। लड़कियों में स्ट्रेट हयेर स्टाइल का ट्रेंड कभी खत्म
नहीं होता। स्ट्रेट हेयर लड़कियों का फेवरेट स्टाइल होता है। अगर आपके बाल कर्ली और छोटे हैं तो आपको टेंशन
लेने की जरूरत नहीं है। आप अपने बालों को स्कैल्प से टिप तक धीरे-धीरे हेयर स्ट्रेटनर के इस्तेमाल से सीधा करें
उसके बाद फिनीशिंग टच के लिए हेयर स्प्रे या सीरम का इस्तेमाल करें। आपको मिल जायेगा साड़ी के साथ ट्रेंडी
हेयर स्टाइल।
ओपन हेयर विद पफ
खुले बालों के साथ पफ बनाना भी साड़ी के साथ ट्रेंडी हेयर स्टाइल है। ऐसे हेयर स्टाइल के लिए आपको बालों के ऊपरी हिस्से का एक सेक्शन सीधे नीचे की तरफ कंघी करना है। उसके बाद बालों को सिर के ऊपरी हिस्से पर पिन करें और गुंबद जैसा आकार बना लें और बाकी बालों को खुला छोड़ दें। साड़ी के साथ ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल आपको ट्रेंडी, मार्डन और बोल्ड लुक देगा, जिसे देखने और एप्रिशिएट करने के लिए सभी की निगाहें आप पर होंगी।
स्ट्रेट हाई पोनीटेल
साड़ी के साथ स्ट्रेट हाई पोनी टेल स्टाइल भी पसंद किया जाता है। इस ट्रेंडी हेयर स्टाइल को बनाना बहुत आसान है।
आप अपने बालों को सबसे पहले स्ट्रेट करें फिर ऊंची चोटी बना लें। और आगे की तरफ दोनों साइड लटें निकाल लें
जिन्हे थोड़ा कर्ल करें। आपका ये लुक साड़ी के साथ बेहद ट्रेंडी और खूबसूरत नजर आयेगा।
Comments
Post a Comment