प्यूबिक हेयर से छूटकार चाहती हैं? आप इन अनचाहे बालों को हटाने के तरीके से अनजान भी हैं? - Ways to Remove Unwanted Hair

हमारे शरीर पर टीन-एज़ में ही प्यूबिक हेयर आ जाते हैं जिसकी साफ-सफाई करना हमारी सेहत के लिए बहुत जरूरी है नहीं तो कई अनचाही दिक्कतें हो सकती हैं, जैसे खुजली होना या पसीने से दाद-खाज़ का पनपना इन समस्याओं से बचने के लिए हमें अपने गुप्तांगों पर आये अनचाहे बालों को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए। पर यहां समस्या ये हैं कि कई लड़कियों को पता ही नहीं होता कि इन प्यूबिक हेयर को हटाने का सही तरीका क्या है, जिसकी वजह से कई समस्या पैदा हो जाती  हैं जैसे बालों की सफाई करते समय कट लग जाना या प्यूबिक हेयर को रिमूव करने के बाद गुप्तांगों में जलन का बनना। या बाल आधे-अधूरे ढंग से साफ होना। आज हम इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए आपको बताएंगे कि कैसे अपने प्यूबिक हेयर की सफाई करनी चाहिए।
Ways-to-Remove-Unwanted-Hair



अच्छी क्वालिटि का रेज़र इस्तेमाल करें
प्यूबिक हेयर की सफाई हम शेविंग रेज़र से भी कर सकते हैं पर बालों की सफाई करते समय आपको  रेज़र का इस्तेमाल ठीक तरह से करना आना चाहिए नहीं तो कटने का खतरा हो सकता है। इसके अलावा रेज़र से बाल हटाने के बाद खुजली और जलन दोनों की समस्या हो सकती है। इसलिए रेज़र के इस्तेमाल से पहले आप अपने प्यूबिक हेयर पर शैंपू या साबू का इ्स्तेमाल अच्छे से कर लें ताकि बाल नरम हो जायें, इससे बाल आसानी कट जायेंगे और कोई जलन भी नहीं होगी। इसके अलावा हमेशा अच्छी क्वालिटी का ही रेजर इस्तेमाल करें और एक रेज़र को  2-3 बार से ज्यादा यूज न करें।


इलेक्ट्रोलिसिस भी है विकल्प
अगर आप अपने प्यूबिक हेयर को हमेशा के लिए अलविदा कहना चाहती हैं तो इसका भी इलाज है। इलेक्ट्रोलि सिस, इसके जरिए आप अपने प्यूबिक हेयर को हमेशा के लिए हटा सकती हैं। इलेक्ट्रोड से बालों को जड़ से खत्म किया जा सकता है। इन अनचाहे बालों को हटाने के लिए आपको एक्सपर्ट से कम से कम 25 सिटींग लेनी पड़ सकी है। हमारी सलाह है कि इलेक्ट्रोलिसिस के लिए पहले आप डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह जरूर ले लें।


लेजर ट्रीटमेंट
हमेशा के लिए इन प्यूबिक हेयर से छुटकारा पाने के लिए आपके पास लेजर ट्रीटमेंट का भी ऑपशन है। लेकिन हम आपको बता दें कि लेजर ट्रीटमेंट एक लंबी प्रक्रिया है और महंगी भी। लेकिन इसके बाद आपको अनचाहे बालों से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है।

हेयर रिमूवल क्रीम

प्यूबिक हेयर की सफाई  के लिए सबसे बेस्ट माना गया है हेयर रिमूवल क्रीम क्योंकि इसके इस्तेमाल करने का तरीका सबसे आसान है, हेयर रिमूवल क्रीम बहुत जल्दी काम करता है जिससे आपका समय भी बचेगा और इसके इस्तेमाल से आपको को किसी प्रकार का दर्द नहीं होगा। लेकिन हां ध्यान देने वाली बात भी हम आपको बता दें कि अगर आप हेयर रिमूवल पहली बार इस्तेमाल कर रहीं है तो पहले इसको अपने शरीर के किसी दूसरे अंग पर थोड़ा सा लगा कर टेस्ट जरूर करलें, क्योंकि कई बार ऐसा भी होता है कि ये क्रीम स्किन को सूट नहीं करती जिससे जलन और खुजली की समस्या पैदा हो सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

मूंगफली खाने के 20 फायदे - Health Benefits of Peanuts

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi