इन Signs को पहचानिए और जानिए कि वो आपसे प्यार करते हैं या नहीं - How To Known He Is Flirting Or Not In Hindi
अक्सर जब हम किसी से प्यार में पड़ते हैं तो हम कंफ्यूज रहते हैं कि जितना प्यार आप उनसे कर रही
हैं क्या उतना ही प्यार वो भी आपसे करते हैं। हम इस कंफ्यूजन को मिटाने के लिए अपने दोस्तों से
एडवाइज लेते हैं लेकिन फिर भी कभी-कभी हमें इसका सॉल्यूशन नहीं मिल पाता है। अगर आप भी
ऊपर बताईं गई चीजों को लेकर कंफ्यूज हैं तो आप हमारा ये आर्टिकल पढ़िए। क्योंकि इसको पढ़ने
के बाद आपको जानने में आसानी होगी कि आप जिनसे प्यार करती हैं या फिर जिन्होंने आपको प्रपोज
किया है, क्या उन्हें सच में आपसे प्यार है या फिर वो सिर्फ दिखावा कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं उन
साइंस के बारे में जो खोलेंगे आपके बॉयफ्रेंड How To Known He Is Flirting Or Not In Hindi के कई सारे
राज़।
तारीफ करना
हर लड़की की चाहत होती है कि उनका बॉयफ्रेंड उनकी तारीफ करें। लेकिन आप सिर्फ बॉयफ्रेंड की
तारीफों पर ही ध्यान न दें बल्कि आप उनके एक्सप्रेशन पर भी ध्यान दें। एक्सप्रेशन आपको ये समझाने
में मदद करेंगे कि वो आपकी तारीफ दिल से कर रहे हैं या फिर आपके साथ flirt कर रहे हैं।आप उनके
हाथों के एक्शन से भी समझ सकती हैं कि वो आपकी सच्ची तारीफ कर रहे हैं या नहीं। अगर वो आपकी
तारीफ करते वक्त ज्यादा बॉडी नहीं हिला रहे हैं (body Language) तो वो आपकी दिल से तारीफ कर
रहे हैं और आपको पसंद करते हैं।
नजरें बयां करती हैं सब कुछ
जब भी कोई आपसे प्यार करता है तो वो आपकी आंखों में आखें डालकर बात करना पसंद करता है।
तो ऐसे में जब भी आप किसी से बात करें तो उनकी आंखों पर ध्यान दें कि उनकी आंखें आपकी आंखों
को देख रही हैं या फिर आपके शरीर को। अगर उनकी आंखें आपकी बॉडी पर हैं तो आपको इस रिश्ते
से दूरी बना लेनी की जरूरत है।
सही टच को पहचानें
आप टच से भी पहचान सकती हैं कि वो आपसे flirt कर रहा है या फिर वो आपसे सच्चा प्यार करता है।
इसके लिए आप ध्यान दें कि वो आपसे किस तरह से हाथ मिला रहा है और आपको किस तरह से टच
करने की कोशिश कर रहा है। अगर हाथ मिलाने के दौरान वो आपका हाथ हल्का दबा देता है या फिर
आपके कंधे पर टफ तरीके से अपना हाथ रखता है तो आपको उनसे दूर होने की जरूरत है क्योंकि वो
आपसे प्यार नहीं करता।
जल्दी बाजी भी है एक इशारा
अक्सर लोग प्यार में जल्दी बाजी नहीं करना चाहते हैं बल्कि वो धीरे-धीरे एक दूसरे को समझने की कोशिश
करते हैं और फिर जाकर प्रपोज करते हैं। लेकिन अगर आपको लगता है कि कोई आपसे जबरदस्ती बात
करने की कोशिश कर रहा है और बड़ी-बड़ी बातें करके आपको इंप्रेस करने की कोशिश कर रहा है तो
आपका इस रिश्ते से दूर रहने में ही भलाई है। क्योंकि अक्सर प्यार की शुरुआत धीरे-धीरे होती है।
बॉडी लैंग्वेज भी खोलती है कई राज
आप किसी की बॉडी लैंग्वेज देखकर भी पता लगा सकती हैं कि वो आपसे सच में प्यार करता है या फिर
आपसे flirt करने की कोशिश कर रहा है। इसलिए जब आप उनसे बात करें तो आप उनकी बॉडी लैंग्वेज
पर भी ध्यान दें कि वो आपसे बात करते वक्त आस-पास की चीजों पर भी ध्यान दे रहा है या नहीं। या फिर
वो सबसे छुप कर आपसे flirt करने की कोशिश कर रहा है। अगर आपको लगता है कि वो सबसे छुप-छुपा
कर आपसे रिश्ता बनाने की कोशिश कर रहा है तो आपको उनसे दूरी बना लेनी चाहिए।

Comments
Post a Comment