कहीं आपके सिंगल होने का कारण ये तो नही - Benefits Of Being Single Women In Hindi
सिंगल एक ऐसा शब्द है जिससे किसी को सुकून मिलता है तो किसी का दिल रोता है। क्योंकि सिंगल रहना कुछ लोग
एंजॉय करते हैं वो वहीं कुछ अकेले रहने के गम में खुद को पाते हैं। जरूरी नहीं कि सभी को किसी न किसी का साथ
होना ही पसंद हो, कुछ अपनी कंपनी को ज्यादा एन्जॉय करते हैं। लेकिन कभी-कभी सिंगल रहना भी काफी मुश्किल
एंजॉय करते हैं वो वहीं कुछ अकेले रहने के गम में खुद को पाते हैं। जरूरी नहीं कि सभी को किसी न किसी का साथ
होना ही पसंद हो, कुछ अपनी कंपनी को ज्यादा एन्जॉय करते हैं। लेकिन कभी-कभी सिंगल रहना भी काफी मुश्किल
हो जाता है क्योंकि इस दौरान आप अपने दिल की वो सारी बातें किसी के साथ शेयर नहीं कर पाते जोकि आप अपने
पार्टनर के साथ कर सकते हैं।
पार्टनर के साथ कर सकते हैं।
दरअसल हमारा दिल को सुकून तब मिलता है जब हम अपने गम और खुशी को किसी के साथ शेयर करते हैं। सबसे
अच्छा तो तब लगता है जब कोई आपको आपसे भी ज्यादा समझने लगता है। अधिकतर लोग ऐसे हैं जो किसी रिश्ते में
रहना तो चाहते हैं लेकिन किसी न किसी वजह से या तो उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाता तो वहीं किसी को
उनका मनचाहा हमसफर नहीं मिल पाता। आज का आर्टिकल भी इसी पर बेस्ड है कि आप या आपकी फ्रेंड अभी तक
सिंगल क्यो हैं। क्या आपको खुद की कंपनी ज्यादा पसंद है या फिर सिंगल रहने की कोई और वजह है। पढ़िए और
जानिए कि सिंगल Benefits of Being Single Woman in Hindi रहने की वजह क्या हो सकती है
अच्छा तो तब लगता है जब कोई आपको आपसे भी ज्यादा समझने लगता है। अधिकतर लोग ऐसे हैं जो किसी रिश्ते में
रहना तो चाहते हैं लेकिन किसी न किसी वजह से या तो उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाता तो वहीं किसी को
उनका मनचाहा हमसफर नहीं मिल पाता। आज का आर्टिकल भी इसी पर बेस्ड है कि आप या आपकी फ्रेंड अभी तक
सिंगल क्यो हैं। क्या आपको खुद की कंपनी ज्यादा पसंद है या फिर सिंगल रहने की कोई और वजह है। पढ़िए और
जानिए कि सिंगल Benefits of Being Single Woman in Hindi रहने की वजह क्या हो सकती है
इससे पहले कि हम आपको वो बातें बताएं कि आपके सिंगल होने के कारण क्या-क्या हो सकते हैं। उससे पहले हम
आपको ये बताना चाहेंगे कि सिंगल रहने के फायदे क्या होते हैं-
आपको ये बताना चाहेंगे कि सिंगल रहने के फायदे क्या होते हैं-
जानिए सिंगल रहने के फायदे
सिंगल रहने की रहने की सबसे फायदेमंद चीज है कि आपको अपना स्पेस किसी के साथ शेयर नहीं करना पड़ेगा।
आप जैसे चाहे वैसे अपनी जिंदगी बिना किसी के रोक-टोक के बिता सकती हैं।
आपको हर वक्त किसी को अपना अपडेट देने की जरूरत नहीं है जैसे कि आप कहां हैं, क्या कर रही हैं, किस के साथ हैं
क्या खा रही आदि। आप खुलकर अपनी जिंदगी जी सकती हैं।
क्या खा रही आदि। आप खुलकर अपनी जिंदगी जी सकती हैं।
जब भी कोई रिलेशनशिप में होता है तो उसका ज्यादा से ज्यादा वक्त कॉल पर ही बितता है। तो अगर आप सिंगल है
तो आप अपना ये कीमती समय बचा सकती हैं और इस दौरान आप अपनी पसंद की चीजें को कर सकती हैं जैसे कि मूवी
देखना, बुक पढ़ना, लिखना, खाना बनाना, पार्टी अटैंड करना आदि।
देखना, बुक पढ़ना, लिखना, खाना बनाना, पार्टी अटैंड करना आदि।
आपको कहीं घूमने जाने के लिए किसी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आपका जब मन करेगा और और जहां मन
करेगा आप वहां जा सकती हैं बिना किसा पाबंधी के।
आदतें जो बनाती हैं आपको सिंगल
शाई गर्ल्स
अक्सर ऐसा होता है कि जो लड़कियां शाई होती हैं वो सिंगल रह जाती हैं। क्योंकि शाई लड़कियां थोड़ा कम बोलती हैं
और अलग-अलग सी रहती हैं। ऐसे में लोग उनसे बात करने से कतराते हैं। तो अगर आप शाई गर्ल हैं तो आपके सिंगल
होने की ये भी वजह हो सकती है।
और अलग-अलग सी रहती हैं। ऐसे में लोग उनसे बात करने से कतराते हैं। तो अगर आप शाई गर्ल हैं तो आपके सिंगल
होने की ये भी वजह हो सकती है।
खुलकर अपने बारे में न बताना
हम जब भी किसी रिश्ते में होते हैं तो हम चाहते हैं कि हमारा पार्टनर खुलकर अपने बारे में हमें बताएं। क्योंकि हमें
अच्छा लगता है कि वो अपनी बातों को हमसे शेयर कर रहे हैं। तो अगर आप भी अपने रिश्ते में खुलकर अपने बारे में
नहीं बताती हैं तो बताना शुरू कर दें।
नहीं बताती हैं तो बताना शुरू कर दें।
ज्यादा वक्त न देना
शुरुआती में हम जब भी किसी रिलेशनशिप में जाते हैं तो हम अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त उन्हें देना पसंद करते हैं।
लेकिन धीरे-धीरे हम अपनी इन आदतों को बदल देते हैं और एक दूसरे को ज्यादा समय नहीं देते। ऐसे में रिश्ते खराब
होने लगते हैं और मिस कम्यूनिकेशन गैप होने लगते हैं। तो अगर आप भी ऐसा करती हैं तो आपके सिंगल होने का
लेकिन धीरे-धीरे हम अपनी इन आदतों को बदल देते हैं और एक दूसरे को ज्यादा समय नहीं देते। ऐसे में रिश्ते खराब
होने लगते हैं और मिस कम्यूनिकेशन गैप होने लगते हैं। तो अगर आप भी ऐसा करती हैं तो आपके सिंगल होने का
कारण ये भी हो सकता है।

Comments
Post a Comment