अब आपके चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स दिखने का कोई चांस ही नहीं - Hot Candle Wax Massage In Hindi
हर किसी की चाहत होती है कि वो भी बेहद ही खूबसूरत नजर आए कि हर कोई उनका बस देखता ही रह जाए।
लेकिन बढ़ती उम्र के निशान कभी-कभी आपसे आपकी ये तमन्ना छीन लेते हैं। चेहरे पर पड़ी झुर्रियां, फाइन लाइंस
आदि आपकी त्वचा से निखार छीन लेते हैं जिससे आप बढ़ी भी दिखने लगती हैं और चेहरा डल सा लगने लगता है। लेकिन अगर आप अपनी त्वचा पर थोड़ा ध्यान दें और उनकी देखरेख करे तो आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। आपकी त्वचा फिर से खूबसूरत नजर आने लगेगी और आप उम्रदराज भी नजर नहीं आएंगी। अब आपके
मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर ये सब कैसे हो सकता है। तो हम आपको बता दें कि ये सब पॉसि
बल है और वो भी बढ़े ही आराम से। इसके लिए बस आपको कैंडल वैक्स मसाज Hot Candle Wax Massage In Hindi का सहारा लेना पड़ेगा। जी हां, कैंडल वैक्स मसाज आपको आपकी इस समस्या से बहुत दूर ले जाएंगे।
जानिए क्या है ये कैंडल वैक्स मसाज ? कैसे करता है ये काम? और इसको कराने का प्रोसेस क्या है?
जानिए क्या है ये कैंडल वैक्स मसाज ? कैसे करता है ये काम? और इसको कराने का प्रोसेस क्या है?
जानिए कैंडल वैक्स मसाज से जुड़ी सभी जानकारियां
क्या होता है कैंडल वैक्स मसाज
कैंडल वैक्स मसाज में आपकी बॉडी पर स्क्रब करने के लिए सबसे पहले कैंडल को पिघलाया जाता है और फिर
उससे आपकी पूरी बॉडी पर मसाज किया जाता है। इसके बाद आप बॉडी को भांप दिया जाता है। इसके लिए
टॉवल को गर्म पानी में डिप करके आपकी बॉडी को भांप दी जाती है जिससे चेहरे और बॉडी पर जमीं गंदगी
साफ हो जाती है। भांप देने के बाद चेहरे पर ग्लोइंग पैक लगाया जाता है। इस ग्लोइंग पैक को लगाने से त्वचा
का निखार काफी बढ़ जाता है और रंगत भी निखरती है। इसके लिए वैक्स में ही अलग-अलग तरह के बॉडी
ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है जैसे कि जोजोबा ऑयल , कोका बटर, आदि। इसमें उन ही तेलों का इस्ते
माल किया जाता है जोकि विटामिन ई से भरपूर हो। इससे त्वचा काफी मुलायम भी होती है।
कैंडल वैक्स मसाज कराने से क्या फायदो होगा
ग्लोइंग स्किन
अगर आप चाहती हैं कि आपकी भी स्किन शीशे की तरह चमके तो आप भी इस मसाज को करा सकती हैं।
इसको कराने के बाद आपका रंग भी काफी ज्यादा निखर जाएगा और त्वचा चमकदार बनेगी।
ब्लड सर्कुलेशन
कैंडल वैक्स मसाज कराने से आपका ब्लड सर्कुलेशन भी सही होगा जिससे आपकी त्वचा से जुड़ी कई तरह
की समस्या कम हो जाएगी। साथ ही इससे आपका रंग भी साफ होगा।
बढ़ती उम्र थम जाएगी
30 की उम्र पार करने के बाद अगर आपकी त्वचा पर झुर्रियां और फाइन लाइंस पड़ना शुरू हो गई है। तो इस
कैडंल वैक्स मसाज को करने के बाद आपकी ये प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी। आप फिर से जंवा-जंवा दिखेंगी और
खूबसूरत नजर आएंगी।
स्ट्रेच मार्क्स भी होगा गायब
प्रेग्नेंसी के बाद पेट में पड़ने वाले स्ट्रेच मार्क्स भी इस कैंडल वैक्स मसाज से गायब हो जाएंगे। जी हां, इसको कराने के
बाद आपके मार्क्स धीरे-धीरे गायब होने लगेंगे। अगर आप ऐसा हर महीने कराती हैं तो जल्द ही आपका ये मार्क्स हमेशा
हमेशा के लिए गायब हो जाएगा।
हमेशा के लिए गायब हो जाएगा।
Comments
Post a Comment