क्या आपको पता है सरसों तेल के ये बेहतरीन फायदे - Benefits Of Mustard Oil In Hindi
हम सभी अपने घर में सरसों के तेल का इस्तेमाल तो करते ही हैं। सब्जी बनाने से लेकर अचार बनाने तक में सरसों तेल का इस्तेमाल किया
जाता है। लेकिन क्या आपको Benefits Of Mustard Oil in Hindi के बारे में पता है। जी हां, सरसों तेल आपकी सब्जी और अचार का स्वाद बढ़ाने
के साथ-साथ आपकी त्वचा और बालों के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है। तो अगर आप अभी तक सरसों तेल के इन फायदों से अन
जान हैं तो आपको हमारा ये आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताएंगे सरसों तेल से जुड़े हर
फायदों के बारे में जोकि आपके काफी काम आने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं सरसों का तेल क्यों है आपके लिए फायदेमंद।
झड़ते बालों से छुटकारा
अगर आप अपने झड़ते बालों से परेशान हैं तो आपको सरसों तेल की साहयता लेनी चाहिए। क्योंकि अगर आप हफ्ते में दो बार इस तेल का
इस्तेमाल करती हैं तो जल्द ही आप अपने झड़ते बालों से निजात पा सकेंगी। इसके लिए बस आपको सिर धोने से करीब 1 घंटे पहले अपने
बालों में हल्के गर्म सरसों तेल से मालिश (Massage) करनी है। फिर एक घंटे बाद आप अपने बालों को नॉर्मल शैम्पू से धो लीजिये। अगर
आप हफ्ते में एक बार या दो बार ऐसा करती हैं तो जल्द ही आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे।
त्वचा की खूबसूरती बढ़ाएं
अगर आपकी त्वचा पर किसी तरह के दाग-धब्बे या चोट का निशान है। या फिर आपकी स्किन काफी ड्राई (Dry Skin) है तो आप उस पर
सरसों का तेल लगाना शुरू कर दीजिये। फिर कुछ ही दिनों में आपको त्वचा की इन परेशानियों से आजादी मिल जाएगी। इसके लिए आप
रोज रात में सोने से पहले अपनी त्वचा पर हल्का सा सरसों का तेल लगाएं और सुबह अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।
बालों में चमक कैसे लाएं
शायद ही आपको पता हो कि आप सरसों तेल की मदद से अपने रूखे, बेजान बालों (Damage Hair) में चमक ला सकते है। जी हां, इसके
लिए आपको जरूरत होगी सरसों का तेल, नींबू का रस और एक अंडा। अब अंडे में 2 चम्मच सरसों का तेल और 2 चम्मच नींबू का रस मिला
कर अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाकर करीब 45 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर अपने बालों को नॉर्मल
शैम्पू से धो लें। इसके बाद आप खुद फील करेंगी कि आपके बाल पहले से और भी ज्यादा बेहतर हो गए हैं। लेकिन ध्यान रहे कि अगर आपके
बाल ड्राई है तो इस पेस्ट में अंडे का पीला भाग मिलाएं। अगर बाल ऑयली हैं तो इस पेस्ट में अंडे का सफेद भाग मिलाए और अगर आपके बाल
नॉर्मल है तो आप इसमें पूरा अंडा मिला लें।
पैरों को मुलायम बनाएं
अक्सर हम अपनी त्वचा पर तो ध्यान देते हैं लेकिन हम अपने पैरों पर ध्यान देना भूल जाते हैं। ऐसे में अगर आपके पैर की एड़ी फट गई है तो
आपको उसको मुलायम बनाने के लिए सरसों का तेल और वैक्स को साथ में मिलाकर गर्म कर लें।अब इस लिक्विड को किसी कंटेनर में स्टोर
कर लें। अब इस क्रीम को रोज रात में सोने से पहले अपने पैरों पर और फटी एड़ियों पर लगाएं। सुबह आपको आपके पैर बिलकुल मुलायम
नजर आएंगे।
Comments
Post a Comment