इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप मलेरिया की बीमारी से निजात पा सकते हैं - Home Remedies Of Malaria In Hindi

भले ही तपती गर्मी के बाद बारिश की बुंदें हमे सुकून का एहसास दिलाती है। लेकिन यहीं बूंदें आपको बीमार भी बना रही है। क्योंकि इन्हीं बरसात के मौसम में मच्छर आपको बीमार कर सकते हैं। दरअसल हम मलेरिया नाम की बीमारी की बात कर रहे हैं। जी हां, ये मच्छर अगर आपको काट लें तो आपकी जान पर भी बात आा सकती है। तो बेहतर होगा कि आप सोते वक्त मच्छरदानी  या मच्छर मारने वाली दवाओं का छिड़काव करते रहें जिससे कि आपको मलेरिया जैसी बीमारी का सामना न करना पड़े। वहीं मलेरिया एक ऐसी बीमारी है जोकि इंफेक्शन से भी फैलती है। आपका नॉर्मल सी दिखने वाली बुखार भी मलेरिया का रूप ले सकता है। लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको Home Remedies Of Malaria in Hindi के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि आपके बेहद ही काम आ सकता है। तो चलिए जानते हैं मलेरिया से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियां जो आपको पता होना ही चाहिए।

Home-Remedies-Of-Malaria-in-Hindi


कैसे होता है मलेरिया

मलेरिया मच्छर के काटने पर होता है। दरअसल मलेरिया वाले मच्छर दूषित और गंदे पानी में पनपते हैं। जरूरी नहीं कि ये रात के समय में ही काटे। ये आपको कहीं भी मिल सकते हैं जैसे कि पार्क, वॉशरूम (Washroom) , कुड़ा आदि। तो बेहतर यहीं होगा कि आप जितनी गंदगी जगहों से दूर रहे उतना ही आपके लिए बेहतर होगा। साथ ही अपने घर में और घर के आस-पास मच्छर मारने की दवा का छिड़काव करते रहें।

मलेरिया के लक्षण

ऊपर हमने बताया मलेरिया होने के कारण। अब जानिये कि आपको कैसे पता चलेगा कि आप मलेरिया बीमारी (Malaria Disease) के चपेटे में आ चुके हैं। ये हैं मलेरिया के लक्षण-

सिर दर्द होना
खून की कमी होना
उल्टी होना या जी मचलाना
कमजोरी और थकान महसूस होना
ज्यादा पसीना निकलना
सर्दी, खांसी तेज बुखार होना
आंखों का रंग पीला होना
शरीर में जकड़न होना।
शरीर में कम्पन होना।


मलेरिया भगाने के घरेलू नुस्खे

-वैसे तो आपको मलेरिया की बीमारी का पता चलते ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। साथ ही घरेलू नुस्खे अगर आपको किसी भी तरह का नुकसान पहुंचा रहे हैं तो आपको उन्हें इस्तेमाल करने से तुरंत रोक देना चाहिए।

-मलेरिया की बीमारी से निजात पाने के लिए आप गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाकर उसका सेवन करें। आप ऐसा दिन में एक से दो बार कर सकते हैं।

-अगर मलेरिया के कारण आपको तेज बुखार (Fever) हो गया है तो आप उससे छुटकारा पाने के लिए माथे और अपने हाथ, पैरों पर ठंडे पानी की पट्टियां रखें जिससे कि आपका बुखार कम हो जाए।

-मलेरिया के बुखार से राहत पाने के लिए आप चाय में तुलसी के पत्ते, कालीमिर्च और अदरक डालकर पिएं। इससे आपको काफी राहत मिलेगी बुखार और सर्दी दोनों से ही।

-15 ग्राम चिरायता लें और इसे 250 मिलीग्राम गर्म पानी में डाल दें। फिर इसमें 2 लौंग और एक छोटी चम्मच दालचीनी का पाउडर मिला दें। दिन में 5 बार 3- 4 बड़ी चम्मच में इस मिश्रण का सेवन करें। इससे मलेरिया का जड़ से इलाज होगा और आपको आराम मिलेगा।


Comments

Popular posts from this blog

चाट खाने के हैं शौकिन तो जाइये कानपुर की इन फेमस चाट शॉप पर - Best Chat Corners In Hindi

शादी का लहंगा को दोबारा से इस तरह से करें रियूज और बिखेरे अपना जलवा - How To Reuse Bridal Lehenga In Hindi

ऐसे पता करिए अपने सही ब्रा साइज और शेप के बारे में - How To Choose a Bra in Hindi